आपकी पत्नी बचा सकती है Income Tax! कोई CA नहीं बताता टैक्स बचाने की ये Trick, जानें कैसे काम करता है ये तरीका?
Written By: शुभम् शुक्ला
Thu, Mar 20, 2025 01:18 PM IST
Income Tax saving tips: टैक्स बचाने के कई तरीके हैं, लेकिन एक ऐसा तरीका जो बेहद दिलचस्प है और कई लोग इसे पूरी तरह नहीं समझते. आपकी पत्नी आपका इनकम टैक्स (Income tax) बचाने में मदद कर सकती हैं. पत्नी के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना एक समझदारी भरा कदम हो सकता है. लेकिन, इस नियम को समझना जरूरी है. अगर आप अपनी पत्नी के नाम पर पैसा ट्रांसफर करते हैं और वह उससे निवेश करती हैं, तो उससे होने वाली कमाई आपकी इनकम (Income) में जोड़ दी जाएगी. लेकिन, एक ऐसी ट्रिक है, जिससे टैक्स सेविंग्स (Tax Saving tips) में मदद मिलती है और ये ट्रिक कोई CA भी आपको नहीं बताएगा. लेकिन, सही तरीके से प्लानिंग करके क्लबिंग प्रावधान (Clubbing rule) का फायदा उठाकर टैक्स बचा (Save tax) सकते हैं. आइए, इस ट्रिक को विस्तार से समझते हैं.
1/13
कैसे काम करता है यह तरीका?

पत्नी के अकाउंट में पैसा डालकर टैक्स बचाने का तरीका 'क्लबिंग प्रावधान' के तहत आता है. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 60 से 64 तक अगर आप अपनी पत्नी के अकाउंट में पैसा जमा करते हैं और उससे कोई इनकम होती है (जैसे कि ब्याज, किराया, डिविडेंड), तो उस इनकम को आपकी कुल इनकम में जोड़ा जाती है और उस पर टैक्स लगता है. इसे 'क्लबिंग प्रावधान' कहा जाता है.
2/13
गिफ्ट टैक्स पर छूट

TRENDING NOW
3/13
निवेश से टैक्स बचाने के तरीके

4/13
HRA से बचाएं टैक्स

5/13
लोन के जरिए बचत

6/13
सेविंग अकाउंट में पैसा ट्रांसफर

7/13
क्या करना चाहिए?

8/13
क्या नहीं करना चाहिए?

9/13
कैसे बचा सकते हैं टैक्स?

10/13
कैसे बचा सकते हैं टैक्स?

11/13
कैसे बचा सकते हैं टैक्स?

12/13
कैसे बचा सकते हैं टैक्स?
