New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों और प्रोफेशनल्स को नए इनकम टैक्स (Income Tax) कानून में राहत दी गई है. अब 5 करोड़ रुपए तक सालाना टर्नओवर के नीचे टैक्स ऑडिट (Tax Audit) से छूट मिलेगी.
)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों और प्रोफेशनल्स को नए इनकम टैक्स (Income Tax) कानून में राहत दी गई है. अब 5 करोड़ रुपए तक सालाना टर्नओवर के नीचे टैक्स ऑडिट (Tax Audit) से छूट मिलेगी. प्रोफेशनल्स के लिए भी टैक्स ऑडिट की लिमिट को 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये सालाना किया गया है. डिजिटल टैक्स फाइलिंग और फेसलेस प्रोसेसिंग को भी आसान किया गया है.
वेरिफिकेशन प्रोसेस को मैनुअल चेक से हटाकर पूरी तरह डिजिटल कर दिया गया है. अब टैक्स रिटर्न दाखिल करने से पहले टैक्सपेयर अपना रिटर्न वेरिफाई कर सकेंगे. इतना ही नहीं, अगर कोई भ्रामक और गलत इनकम टैक्स रिटर्न भरता है तो उस पर भारी पेनल्टी भी लगेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Tax ऑडिट रिपोर्ट सबमिशन की आखिरी तारीख को भी बढ़ा दिया गया है. अब लास्ट डेट 30 सितम्बर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी गई है. इतना ही नहीं, टैक्स ऑडिट के मामले में रिटर्न फाइलिंग की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई है.
गुरुवार को पेश होगा नया बिल
सरकार कल गुरुवार को संसद में नया आयकर बिल 2025 पेश कर सकती है. यह नया विधेयक 536 धाराओं और 23 अध्यायों के साथ 622 पृष्ठों में समाहित किया गया है और यह छह दशक पुराने आयकर अधिनियम, 1961 की जगह लेगा.
'पिछला वर्ष' अब होगा 'टैक्स ईयर'
नए विधेयक में ‘पिछला वर्ष’ (Previous Year) शब्द को हटाकर ‘टैक्स ईयर’ (Tax Year) कर दिया गया है. पहले जहां पिछले वर्ष (जैसे 2023-24) की आय पर मूल्यांकन वर्ष (जैसे 2024-25) में कर चुकाना होता था, अब इस जटिलता को समाप्त कर दिया गया है.
05:34 PM IST