ITR Filing: एक दिन में भरे गए 26 लाख से ज्यादा ITR, छह करोड़ से पार पहुंचा आंकड़ा, बना नया मील का पत्थर
ITR Filing 30 July 2023: आयकर विभाग रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 है. इससे पहले रविवार तक छह करोड़ लोगों ने आईटीआर फाइल कर दिया है. ये अपने आप में एक मील का पत्थर है.
ITR Filing till 30 July 2023: आयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई यानी सोमवार है. हालांकि, 30 जुलाई 2023 तक छह करोड़ लोगों ने आयकर रिटर्न भर दिया है. आयकर विभाग की वेबसाइट के मुताबिक ये एक नया मील का पत्थर है. इसके अलावा शाम 6.30 बजे तक 1.30 करोड़ से ज्यादा सफल ई लॉग इन दर्ज किए गए हैं. आयकर विभाग ने इसकी तुलना पिछले साल से करते हुए कहा है कि पिछले साल यह आंकड़ा 31 जुलाई तक हासिल किया गया था.
ITR Filing: छह करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न
आयकर विभाग ने ट्वीट कर लिखा, '30 जुलाई 2023 को अभी तक छह करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न फाइल किए जा चुके हैं. इनमें से 26.76 लाख आईटीआर शाम साढ़े छह बजे तक फाइल किए गए हैं. शाम 6.30 बजे तक 1.30 करोड़ सफल लॉग इन दर्ज किए गए हैं. आईटीआर फाइल, टैक्स पेमेंट और टैक्स पेयर्स की मदद करने के लिए आईटीआर की हेल्प डेस्क 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध हैं. हम कॉल, लाइव चेट, WebEX सेशन और सोशल मीडिया की जरिए भी आपकी मदद करेंगे.'
📢 Kind Attention 📢
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) July 30, 2023
A new milestone!
More than 6 crore ITRs have been filed so far (30th July), out of which about 26.76 lakh ITRs have been filed today till 6.30 pm!
We have witnessed more than 1.30 crore successful logins on the e-filing portal till 6.30 pm, today.
To… pic.twitter.com/VFkgYezpDH
ITR Filing: 46 लाख लोगों ने भरा ITR
आयकर विभाग ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'हम सभी करदाताओं और टैक्स प्रोफेशनल को धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इस मील का पत्थर हासिल करने में हमारी मदद की. हम लोगों से भी अनुरोध करते हैं, जिन्होंने 2023-24 के लिए आईटीआर फाइल नहीं किया है वह भी रिटर्न फाइल कर दें ताकि आखिरी वक्त में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. इससे पहले आयकर विभाग ने ट्वीट कर बताया था कि 1 बजे तक 46 लाख से भी अधिक लोगों ने लॉगिन किया.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
शनिवार को 1.78 करोड़ लोगों ने आयकर विभाग की वेबसाइट पर लॉगिन किया था. सिर्फ आज की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक 10.39 लाख आईटीआर फाइल हुए हैं. वहीं 12-1 बजे के बीच में ही 3.04 लाख आईटीआर फाइल हुए हैं.
09:16 PM IST