Budget 2023: बजट आने से पहले क्या है टैक्स को लेकर अनिल सिंघवी की वित्त मंत्री से आखिरी मांग? जाने पूरी बात
Budget 2023: Budget से पहले ZeeBusiness की वित्त मंत्री से मांग. टैक्स कलेक्शन बढ़ाने का आउट ऑफ़ द बॉक्स आइडिया, छोटे-छोटे कदम उठाएं, देश की तिजोरी को और मजबूत बनाएं.
Budget 2023 से पहले Zee Business की खास सीरीज "वित्त मंत्री ये तो बदलिए"
Budget 2023 से पहले Zee Business की खास सीरीज "वित्त मंत्री ये तो बदलिए"
Budget 2023: देश का आम बजट कल 1 फरवरी को देश के सामने पेश होने जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट संसद में पेश करेंगी. आने वाले समय के लिए कमाई और खर्चे की योजना बजट कहलाती है. इससे देश के हर नागरिक को उम्मीदें रहती है. देश का हर तबका बजट का इंतज़ार करता है और सोचता है कि सरकार इस बार उनके लिए क्या नया लेकर आएगी. लोगों की अलग-अलग मांग देखते हुए Zee Business वित्त मंत्री जी से कुछ अपील कर रहा है, जो आम आदमी के लिए काफी राहत भरी हो सकती हैं. साथ ही सरकार को भी मदद कर सकती हैं. इसके लिए हमने शुरू की है खास सीरीज "वित्त मंत्री जी ये तो बदलिए...". आइए देखते है वित्त मंत्री से आज की मांग क्या है?
क्या है आज की मांग?
Zee Business के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अपनी आज की मांग रखते हुए वित्त मंत्री से कहा कि - “ वित्त मंत्री जी, आपका टैक्स कलेक्शन बढ़ाने का एक जबरदस्त आईडिया है मेरे पास. इनकम टैक्स के नाम से थोड़ी नेगेटिविटी आती हैं. क्यों न नाम बदल कर कुछ पॉजिटिव कर दें, जैसे राष्ट्र निर्माण सहयोग निधि. जो लोग टैक्स भरे, उन्हें भी गर्व होना चाहिए न की उन्होंने देश के लिए कुछ किया है. उसके बाद, सिबिल स्कोर की तरह , या क्रेडिट कार्ड की रेटिंग की तरह आप जो रेगुलर टैक्स देने वाले लोग हैं, ऑनेस्ट टैक्स पयेर्स हैं, उनको कोई रेटिंग दीजिए और उनको कुछ स्पेशल सुविधाएं दीजिए. जैसे कहीं लाइन लग रही हो पब्लिक सर्विसेज में, तो उनके लिए एक अलग लाइन हो. एयरपोर्ट में उन्हें लाइन में न खड़ा होना पड़े, कही अच्छे प्रोग्राम्स हो तो आगे की रो में उन्हें बैठने का मौका मिलें. जो भारी भरकम टैक्स भरते आए है, अगर उन्हें इलाज करवाना है, तो उन्हें प्रेफरेंस मिले.
तब लोगों को लगेगा, यार हां, हम कुछ ऐसा काम कर रहे जो सरकार को पसंद आ रहा, देश को पसंद आ रहा हैं. हमे और ज्यादा टैक्स ईमानदारी से देना चाहिए. तो ये एक बढ़िया मौका होगा लोगों के दिल और दिमाग को ये बताने का, कि अच्छा टैक्स भरेंगे, तो देश आगे बढ़ेगा.
तो वित्त मंत्री जी ये आउट ऑफ़ द बॉक्स आईडिया है, इसपर ज़रा सोचिए, पसंद आए, तो बस लागू कर दीजिए”.
Budget से पहले #ZeeBusiness की वित्त मंत्री से मांग
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 31, 2023
Tax कलेक्शन बढ़ाने का Out Of The Box आइडिया...
🇮🇳वित्तमंत्री जी ये छोटे-छोटे कदम उठाएं, देश की तिजोरी को और मजबूत बनाएं 💪
और क्या चाहिए #BudgetOnZee में #AnilSinghvi पर बताएं@FinMinIndia @nsitharamanoffc @nsitharaman pic.twitter.com/zjFsxLQ7mo
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट्स ने क्या कहा?
इस डिस्कशन पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि जो लोग रेगुलर टैक्स भरते हैं, उन्हें कुछ तो फायदा होना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो लोगों के मन में जूनून होगा की वो देश के लिए कुछ अच्छा कर रहे हैं. और शायद नाम में पाजिटिविटी आए तो टैक्स भरने में भी बदलाव आ जाए. बजट में ये तो बदलना ही चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:10 PM IST