इन सेविंग स्कीम में मिल रहा है अच्छा रिटर्न, डबल हो जाएगा कमाई का तरीका, जानिए यहां
फाइनेंशियल ईयर (Financial Year) 2020-21 शुरू हो चुका है. अगर आपने टैक्स सेविंग (Tax Saving) के लिए कोई प्लानिंग नहीं की है तो इसके लिए कई अच्छे ऑपशन हैं.
इनमें निवेश कर आप अच्छी खासी रकम टैक्सेबल इनकम में बचा सकते हैं. (Reuters)
इनमें निवेश कर आप अच्छी खासी रकम टैक्सेबल इनकम में बचा सकते हैं. (Reuters)
फाइनेंशियल ईयर (Financial Year) 2020-21 शुरू हो चुका है. अगर आपने टैक्स सेविंग (Tax Saving) के लिए कोई प्लानिंग नहीं की है तो इसके लिए कई अच्छे ऑपशन हैं. नौकरीपेशा के लिए यह समय Tax Declaration का भी है. ऐसे में TDS कटने से बचाना है तो इसके लिए सरकार की कई Small Saving Scheme हैं. इनमें NSC, सुकन्या समृद्धि योजना, PPF, NPS शामिल हैं. इनमें निवेश कर आप अच्छी खासी रकम टैक्सेबल इनकम में बचा सकते हैं.
इन योजनाओं में कर सकते हैं निवेश
PPF | 7.1% | 1.5 लाख तक की Tax छूट |
NSC | 6.8 % | 1.5 लाख तक की Tax छूट |
Sukanya Samriddhi | 7.6 % | 1.5 लाख तक की Tax छूट |
अलग-अलग FD | 6.7-7.4 % | 1.5 लाख तक की Tax छूट |
ITR Form 1
यह फॉर्म उन टैक्सपेयर के लिए है, जिनकी सालाना आय 50 लाख रुपये से अधिक नहीं है.
इनकम सोर्स : सैलरी, Rental Income, Bank Deposit पर ब्याज या पेंशन
ऐसे Taxpayer जिसके Current खाते में 1 करोड़ रुपए या उससे अधिक जमा है.
ऐसे Taxpayer जिसने एक लाख रुपये बिजली बिल भरा है.
प्रॉपर्टी के संयुक्त मालिक भी भर सकेंगे अपना आयकर रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Live TV
बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), PPF जैसी पापुलर स्माल सेविंग स्कीमों पर अब ब्याज और भी घट गया है. सरकार ने इन योजनाओं के ब्याज पर इस बार बड़ी कटौती की थी. सरकार ने राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) और लोक भविष्य निधि (PPF) समेत लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें 2020-21 की पहली तिमाही के लिए 1.4 प्रतिशत तक घटा दीं. बैंक डिपॉजिट में कटौती के बीच यह कदम उठाया गया है.
सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को FY 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए रिवाइज किया गया है. इस कटौती के बाद 1 से 3 साल की मियादी जमा रकम पर ब्याज अब 5.5 प्रतिशत मिलेगा जो अबतक 6.9 प्रतिशत था. यानि इस पर ब्याज में 1.4 प्रतिशत की कटौती की गई है. इन मियादी जमाओं पर ब्याज तिमाही आधार पर दी जाती है.
5 साल की जमा पर ब्याज कम कर 6.7 प्रतिशत किया गया है जो अबतक 7.7 प्रतिशत थी. इन जमाओं पर ब्याज हर तिमाही दिया जाता है. पांच साल की आवर्ती (Recurring) जमा पर ब्याज में 1.4 प्रतिशत की कमी की गयी है. इस कटौती के बाद नई दर 5.8 प्रतिशत होगी.
07:14 PM IST