Budget 2020: जानिये नई टैक्स व्यवस्था में किन पर नहीं देना होगा टैक्स, यहां देखें पूरी लिस्ट
Income tax: वित्त मंत्री ने बजट में कई तरह की कर रियायतों और छूट को समाप्त कर दिया. पुरानी कर व्यवस्था में 120 के करीब छूट और रियायतें दी गईं थी इनमें से 70 को हटाया गया है.
वित्त मंत्री ने शनिवार को संसद में पेश 2020- 21 के बजट में व्यक्तिगत आयकर ढांचे में व्यापक बदलाव की घोषणा की है. (रॉयटर्स)
वित्त मंत्री ने शनिवार को संसद में पेश 2020- 21 के बजट में व्यक्तिगत आयकर ढांचे में व्यापक बदलाव की घोषणा की है. (रॉयटर्स)
Income tax: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेशक इनकम की नई व्यवस्था में अब तक मिलने वाली कई रियायतों और छूट को समाप्त करने की घोषणा कर दी है लेकिन सरकार का कहना है कि नई कर व्यवस्था में भी पेंशन, एनपीएस निकासी के अलावा वीआरएस में मिलने वाली पांच लाख रुपये तक की राशि पर कर छूट उपलब्ध होगी. वित्त मंत्री ने शनिवार को संसद में पेश 2020- 21 के बजट में व्यक्तिगत आयकर ढांचे में व्यापक बदलाव की घोषणा की है. नई टैक्स व्यवस्था में पांच लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक की सालाना आय वाले करदाताओं के लिये टैक्स की कम दरों का प्रस्ताव किया गया है. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कई तरह की कर रियायतों और छूट को समाप्त कर दिया. पुरानी कर व्यवस्था में 120 के करीब छूट और रियायतें दी गईं थी इनमें से 70 को हटाया गया है.
नई कर व्यवस्था के तहत जो कर छूट और रियायतें उपलब्ध होंगी वे इस प्रकार हैं.
- कृषि से होने वाली आय.
- अविभाजित हिंदू परिवार (HUF) के किसी सदस्य को परिवार की संपत्ति से मिलने वाला धन.
- कंपनी के भागीदार को मिलने वाले फायदे का हिस्सा.
- प्रवासी भारतीयों को कुछ प्रतिभूतियों, ऋणपत्रों तथा प्रावासी खाते में रखे धन पर मिलने वाला ब्याज.
- विदेशी राजनयिकों, दलों तथा ट्रेनर को होने वाली आय.
- विदेश में सेवा के बदले किसी भारतीय नागरिक को भारत सरकार से मिलने वाली राशि.
- मृत्यु तथा रिटायरमेंट पर मिलने वाली ग्रैच्यूटी (सरकारी कर्मचारियों के लिये कोई सीमा नहीं, अन्य के लिये 20 लाख रुपये तक)
- रिटायरमेंट के समय बची छुट्टियों के बदले मिलने वाली नकदी (सरकारी कर्मचारियों के लिये कोई सीमा नहीं, अन्य के लिये तीन लाख रुपये तक)
- भोपाल गैस त्रासदी के भुक्तभोगियों को मिलने वाला मुआवजा
- किसी आपदा की स्थिति में सरकार से मिलने वाली सहायता राशि
- VRS के तहत मिलने वाली पांच लाख रुपये तक की राशि होगी कर मुक्त
- जीवन बीमा पॉलिसी से बोनस समेत मिलनी वाली राशि (कुछ शर्तों के साथ)
- मृत्यु पर बीमा से मिलने वाली राशि (बिना शर्तों के)
- जीपीएफ या पीपीएफ से मिलने वाला ब्याज
- सुकन्या समृद्धि खाते से मिलने वाली राशि
- एनपीएस को बंद करने पर मिलने वाला भुगतान और आंशिक निकासी
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- पेंशन मद में मिलने वाला भुगतान (कुछ शर्तों के साथ)
- छात्रवृत्ति की राशि
- सरकार या सरकारी संस्थान से किसी सम्मान के साथ मिलने वाली राशि
- शौर्य सम्मान के तहत मिलने वाली पेंशन
- नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम अथवा नॉर्थ चाचर हिल्स, मिकिर हिल्स, खासी हिल्स, जयंतिया हिल्स और गारो हिल्स अथवा लद्दाख के जिले के निवासियों को लाभांश के तौर पर या प्रतिभूतियों के ब्याज से होने वाली आय.
- सिक्किम के निवासियों को सरकार से अथवा लाभांश के तौर पर या प्रतिभूतियों के ब्याज से होने वाली आय.
08:41 PM IST