Income Tax विभाग ने किया सावधान, फर्जी रिफंड मैसेज की ऐसे करें पहचान
आयकर (Income tax) विभाग ने सभी करदाताओं को सावधान किया है कि फर्जी टैक्स रिफंड मैसेज के बहकावे में न आएं.
आयकर विभाग कभी भी बैंक खातों की निजी जानकारी नहीं मांगता है (फोटो- जी बिजनेस)
आयकर विभाग कभी भी बैंक खातों की निजी जानकारी नहीं मांगता है (फोटो- जी बिजनेस)
आयकर (Income tax) विभाग ने सभी करदाताओं को सावधान किया है कि फर्जी टैक्स रिफंड मैसेज के बहकावे में न आएं और किसी भी सूरत में अपने बैंक एकाउंट और इनकम टैक्स एकाउंट की निजी जानकारी किसी अनजान सोर्स के साथ शेयर न करें. आयकर विभाग इस बारे में एसएमएस और ईमेल के जरिए सभी पंजीकृत करदाताओं को जागरुक भी कर रहा है. आयकर विभाग के मुताबिक विभाग द्वारा कभी भी फोन, एसएमएस या ईमेल के जरिए करदाताओं से डेबिट या क्रेडिट कार्ड के पिन, ओटीपी, पासवर्ड या ऐसी ही कोई जानकारी नहीं मांगी जाती है.
धोखाधड़ी वाले ईमेल की पहचान कैसे करें
आयकर विभाग ने कहा है कि धोखाघड़ी वाले ईमेल की पहचान सावधानी से करें. इसके लिए आयकर विभाग ने कुछ बातें बताई हैं-
1- जिस आईडी से मेल आया है, उसे ध्यान से देखें. उसमें डोमेन आयकर विभाग का नहीं होगा.
2. वेबसाइट के डोमेन को ध्यान से देखें. उसमें या तो गलत स्पेलिंग होगी या आयकर विभाग की वेबसाइट से मिलता जुलता कोई दूसरा नाम होगा.
कोई फर्जी मेल मिलने पर क्या करें
1. ऐसे किसी मेल के साथ अचैटमेंट को न खोलें.
2. मेल में दिए गए किसी लिंक को क्लिक न करें.
3. अगर आप धोखे से किसी लिंक को क्लिक कर दें तो उसमें कहीं भी अपने बैंक एकाउंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि की निजी जानकारी इंटर न करें.
03:17 PM IST