पर्सनल लोन की लेने की सोच रहे हैं! अप्लाई करने से पहले नोट कर लें ये जरूरी टिप्स
सरकार भी बैंकों को ज्यादा से ज्यादा लोन देने और आसान ब्याज दर तथा बेहद आसान तरीके से लोन देने पर जोर दे रही है.
किसी समय में बैंक से लोन (Bank Loan) लेने के लिए बड़ी कागजी कार्रवाई करनी पड़ती थी. काफी मशक्कत के बाद लोन मिलता था. लेकिन जब से देश में डिजिटल लेनदेन बढ़ा है, लोन सिस्टम भी बेहद आसान हो गया है. अब मिनटों में लोन मिल जाता है. साथ ही सरकार भी बैंकों को ज्यादा से ज्यादा लोन देने और आसान ब्याज दर तथा बेहद आसान तरीके से लोन देने पर जोर दे रही है.
आज मनी गुरु (Money Guru) में लोन के प्रकार और लोन सिस्टम के बारे में चर्चा कर रहे हैं.
पर्सनल लोन के प्रकार
- बैंक से पर्सनल लोन
- सैलरी एडवांस लोन
- ऐप बेस्ड लोन
- क्रेडिट कार्ड लोन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कर्ज से पहले खर्च देखें
- आजकल कर्ज लेना काफी आसान हो गया है
- लोन लेने के लिए कई माध्यम मौजूद हैं
- हर जरूरत के लिए झटपट लोन मिलता है.
- लोन लेने से पहले जेब टटोलना जरूरी
- क्रेडिट कार्ड का बकाया बिल देखें
- घर के मासिक खर्च को भी ध्यान रखें
- होम लोन, एजुकेशन लोन भी याद रखें
सैलरी का सही आवंटन
- मासिक आय का सही आवंटन करना जरूरी
- सैलरी को 50-30-20 के रेश्यो में बांटें-
- सैलरी का 50% हिस्सा निश्चित दायित्वों में खर्च करें
- निश्चित दायित्व यानि होम लोन, बिल व अन्य खर्च
- घर खर्च के लिए सैलरी का 30% हिस्सा रखना अच्छा
- सैलरी के 20% हिस्से को सेविंग्स में रखें
- पर्सनल लोन लेने की बजाय सेविंग्स का रास्ता बेहतर
किन चीजों के लिए लोन लें
- अलग-अलग जरूरत के लिए लोन ले सकते हैं.
- मेडिकल, वेडिंग, हॉलिडे, रेंटल डिपोजिट लोन.
- उसी खर्च के लिए लोन लें, जिसे टाला न जा सके.
- जहां संभव हो, वहां पर्सनल लोन से बचना चाहिए.
अच्छा पर्सनल लोन कैसे लें
- सिर्फ बैंकों से ही नहीं मिलता है पर्सनल लोन
- डिजिटल NBFCs भी देती हैं पर्सनल लोन
- कई NBFCs 'इंस्टॉलमेट्स ऑनली' लोन देती हैं
- लोन देने से पहले अच्छा क्रेडिट स्कोर होना जरूरी
पर्सनल लोन कहां से लें?
- जिस बैंक में आपका खाता, वहीं से लोन लेना जरूरी नहीं
- पर्सनल लोन आप जहां से चाहें, वहां से ले सकते हैं
- संस्थान चुनने से पहले कुछ चीजें जरूर चेक करें
- लोन लेते समय खर्च, सुविधा और कस्टमर केयर देखें
- पर्सनल लोन लेते समय सिर्फ ब्याज दरें नहीं देखें
- प्रीपेमेंट चार्जेज और फॉरक्लोजर चार्जेज भी देखें
- पर्सनल लोन लेने से जुड़े हर खर्च की जानकारी लें
लोन से पहले क्या जरूरी
- पर्सनल लोन के साथ आपको क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं
- कितनी EMI भरनी होंगी?
- EMI फ्री रीपमेंट का ऑप्शन है क्या?
- पर्सनल लोन कितने दिनों में आपको मिलेगा?
- इंस्टीट्यूशन के पास अच्छा कस्टमर केयर होना जरूरी
- इंस्टीट्यूशन सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हो
- बेहतर कस्टमर केयर होने से आपको सुविधा होगी
- पर्सनल लोन से जुड़ी हर शंका का समाधान लेना आसान होगा
पर्सनल लोन कहां से लें
- अपने फाइनेंसेज को बेहतर तरीके से प्लान करें.
- सैलरी को 50-30-20 के रेश्यो में बांटें.
- भविष्य में उठने वाली जरूरतों के लिए आज प्लान करें.
- सेविंग्स के साथ म्यूचुअल फंड में निवेश होगा बेहतर.
- दूसरों को देखकर खर्च न करें.
- हर व्यक्ति की कमाई और खर्च अलग होता है.
08:30 PM IST