2020 में बनना है मालामाल तो अपनाएं मुनाफे वाली ये 10 आदतें
2020 के लिए आपने अगर अब तक कोई फाइनेंशियल गोल (Financial Goal) नहीं बनाया है तो अब भी समय है. इस साल फाइनेंशियल रिजोल्यूशन (Financial Resolution) पर समय न लगाकर कुछ आदतों में बदलाव करके आप अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकते हैं.
निवेश को लक्ष्य का साथी बनाएं. (Dna)
निवेश को लक्ष्य का साथी बनाएं. (Dna)
2020 के लिए आपने अगर अब तक कोई फाइनेंशियल गोल (Financial Goal) नहीं बनाया है तो अब भी समय है. इस साल फाइनेंशियल रिजोल्यूशन (Financial Resolution) पर समय न लगाकर कुछ आदतों में बदलाव करके आप अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकते हैं. जी बिजनेस की खास पेशकश मनी गुरु (Money Guru) में आज आपको ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिससे आपको फाइनेंशियल गोल आसानी से मिल सकेंगे.
छोटे कदम, बड़ी मंजिल
बड़े मंसूबे न बनाएं छोटे कदमों से शुरूआत करें
निवेश का पहला कदम SIP के जरिए कर सकते हैं
SIP के जरिए धीरे-धीरे निवेश बढ़ाएं
500 की मामूली रकम से भी SIP शुरू कर सकते हैं
बैंक में RD से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं
50 प्रति महीने पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में निवेश करें
हर साल 10% से निवेश राशि बढ़ाएं
निवेश को लक्ष्य का साथी बनाएं
फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए लक्ष्य की आदत बनाएं
बिना लक्ष्य के प्लानिंग,अंधेरे में तीर चलाने के समान
पहले गोल सेट करें, फिर निवेश की शुरूआत
वेल्थ क्रिएशन, बच्चों की शादी और पढ़ाई, रिटायरमेंट प्लानिंग जैसे लक्ष्य
हर निवेश को एक लक्ष्य के साथ जोड़ें
हर लक्ष्य के हिसाब से अलग प्लानिंग करें
घर के रेनोवेशन लक्ष्य को होम रेनोवोशन RD का नाम दें
बेटी की उच्च शिक्षा के लिए SIP को एक नाम दें
लक्ष्य को नाम देने से, प्लानिंग आसान होती है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फैमिली बजट बनाएं
घर के खर्च और बचत का खाका तैयार करें
बजट में 50-30-20 का रूल अपनाएं
अपनी आय को 3 हिस्सों में बांटें
50%- जरूरत- घर का राशन, किराया, यूटिलिटी बिल, बच्चों की पढ़ाई, ईएमआई, हेल्थ इंश्योरेंस
30%- चाहत - फिल्म देखना, पार्लर जाना, शॉपिंग, हॉबी या बाहर खाना खाना
20%- बचत- रिटायरमेंट प्लानिंग और इमरजेंस फंड
निवेश लक्ष्य की समीक्षा करें
एक बार लक्ष्य बनाकर भूल न जाएं
फाइनेंशियल गोल को रिव्यू करने की आदत बनाएं
जिंदगी के हर मोड़ पर अलग लक्ष्य आते हैं
बच्चों की पढ़ाई के बाद, शादी का लक्ष्य भी अहम है
सेहत की जरूरत के हिसाब से भी लक्ष्य बदल सकते हैं
अचानक से नौकरी छूट जाए तो भी प्लानिंग बदल जाती है
हेल्थ इंश्योरेंस पर्याप्त मात्रा में लें
टर्म इंश्योरेंस को फाइनेंशियल प्लानिंग में शामिल करें
इमरजेंसी फंड में 6 महीने के हिसाब से फंड निवेश करें
निेवेश का जीवनसाथी
जीवनसाथी को निवेश का साथी बनाएं
एक दूसरे को अपनी फाइनेंशियल आदतें बताएं
आपस में फाइनेंशियल जिम्मेदारियां बांटे
निवेश की सारी जानकारी एक दूसरे से साझा करें
कहां पर निवेश, कितना कर्ज लिया, कितना इंश्योरेंस लिया अहम जानकारी
कॉमन गोल के लिए ज्वाइंट बैंक अकाउंट खोल सकते हैं
पति/पत्नी को नॉमिनी बनाए
बच्चों को मनी मैनेजमेंट सिखाएं
बच्चों में निवेश करने की आदत डालें
कम उम्र से ही पैसों की अहमियत समझाएं
पॉकेट मनी में से कुछ पैसे की बचत कराएं
बच्चों के साथ मिलकर फाइनेंशियल बजट बनाएं
हफ्ते में एक बार बच्चों को घर के सामान की खरीदारी कराएं
धीरे-धीरे करके बच्चों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएं
वसियत बनाएं
वसियत फाइनेंशियल प्लानिंग का अहम हिस्सा
वसियत बनाते समय नॉमिनी का नाम जरूर लिखें
एक बार वसियत को जरूर पढ़ें
फाइनेंशियल दस्तावेज अप-टू-डेट रखें
लक्ष्य में किसी भी बदलाव पर निवेश बदलें
मन फिट तो मनी हिट
मेंटल फिटनेस पर ध्यान दें
पैसों को लेकर इमोशनल फैसले न करें
जल्दबाजी में कहीं निवेश न करें
किसी के बहकावे में आकर पैसे न लगाएं
कोई भी निवेश करने से पहले जानकारी लें
आर्थिक सलाहकार की मदद ले सकते हैं
निवेश डायवर्सिफाई करें
अलग-अलग असेट क्लास में निवेश करें
डेट, इक्विटी, गोल्ड, रियल एस्टेट का संतुलन रखें
लंबी अवधि के लक्ष्य के लिए इक्विटी में निवेश करें
छोटी अवधि के लक्ष्य के लिए डेट फंड बेहतर
गोल्ड का एक्पोजर पोर्टफोलियो में 10% तक सही
प्लानिंग चलने का नाम
हर स्थिति में फाइनेंशियल प्लानिंग जारी रखें
बाजार के उतार-चढ़ाव में SIP न रोकें
निवेश की अभी से शुरूआत करें
जल्दी निवेश से कंपाउंडिंग का फायदा
08:34 PM IST