घर बैठे पता लगाएं कि Aadhar Card से कौन सा मोबाइल नंबर है रजिस्टर्ड
आज के टाइम में हम सभी लोगों के लिए आधार (Aadhaar) के सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है. इसके बिना हमारे कई सारे रोजमर्रा के काम भी रुक सकते हैं. सरकारी योजनाओं से लेकर सभी कामकाज के लिए आज के टाइम में आधार का इस्तेमाल किया जाता है.
आज के टाइम में हम सभी लोगों के लिए आधार (Aadhaar) के सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है. इसके बिना हमारे कई सारे रोजमर्रा के काम भी रुक सकते हैं. सरकारी योजनाओं से लेकर सभी कामकाज के लिए आज के टाइम में आधार का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में कई बार देखा जाता है कि हमारे दो या तीन मोबाइल नंबर होते हैं और हम भूल जाते हैं कि हमारे आधार में कौन सा नंबर डला हुआ है. तो ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है....
जाना होगा UIDAI की साइट पर
अगर आप एक से ज्यादा मोबाइल नंबर इस्तेमाल करते हैं और आपको ये याद नहीं है कि आपका कौन-सा मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर्ड है तो आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर मिनटों में पता कर सकते हैं.
#AadhaarOnlineServices
— Aadhaar (@UIDAI) April 27, 2020
Check if your mobile/email ID is registered with Aadhaar. See Tutorial on the service: https://t.co/KndJjKLjMW#StayHomeSaveLives pic.twitter.com/XA9LDZx7tV
UIDAI ने किया ट्वीट
देश में आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. इसमें उन्होंने लिखा है कि आप वीडियो को देखकर ये पता लगा सकते हैं कि आप कैसे अपने मोबाइल नंबर के बारे में पता लगा सकते हैं.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या है प्रोसेस
- इसके लिए आपको सबसे पहले uidai.gov.in पर जाना होगा.
- अब यहां आपको आधार सर्विसेज पर जाकर, Verify Email/Mobile Number वेरिफाई ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- यहां पर आपको जरूरी जानकारी फिल करनी होंगी.
- इसके बाद में मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें.
- आधार से कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है यह जानने के लिए सबसे पहले अपना आधार नंबर एंटर करें .
- इसके बाद में आप मैनुएली नंबर एंटर करके इसको क्रॉस चेक कर सकते हैं.
- आपको ऐसे नंबर एंटर करें जो आपको लगता है की ये लिंक हो सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ऐसे कर पाएंगे चेक
ऐसा करने पर एंटर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक होगा तो उस ईमेल या मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. अब आपको इस ओटीपी को एंटर करना होगा और वेरीफाई कराना होगा.
08:00 AM IST