
निवेश के आजकल तमाम ऑप्शंस हैं. ज्यादातर लोग ब्याज दर देखकर निवेश करते हैं, ताकि मुनाफा ज्यादा से ज्यादा हो. लेकिन अगर आपको ये भी पता चल जाए कि आपक पैसा किसी स्कीम में लगाने के बाद कितने साल में दोगुना, तीन गुना और चार गुना होगा, तो आगे का काम काफी आसान हो जाएगा. इससे आप ये समझ पाएंगे कि कब तक आपके गोल्स पूरे होंगे और उस हिसाब से आप बाकी की फाइनेंशियल प्लानिंग कर पाएंगे. यहां जानिए ऐसे तीन फॉर्मूले जो आपकी इस कैलकुलेशन को काफी आसान कर देंगे और आपको कुछ सेकेंड्स में इसका पता चल जाएगा कि आपकी रकम कितने दिनों में दोगुनी, तिगुनी या चौगुनी होगी.
Rule of 72 सबसे पॉपुलर इन्वेस्टमेंट फॉर्मूला है जो बताता है कि किसी भी ब्याज दर पर आपका पैसा कब डबल होगा. इस फॉर्मूले के लिए बस ब्याज दर (interest rate) जानिए और 72 को उससे डिवाइड कर दीजिए.
अगर आप पोस्ट ऑफिस एफडी में 7.5% ब्याज पर निवेश करते हैं, तो
72 / 7.5 = 9.6
यानी लगभग 9 साल 6 महीने (करीब 10 साल) में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा.
अब बात करते हैं Rule of 114 की, जो बताता है कि आपका पैसा तीन गुना कब बनेगा. इसमें भी वही तरीका अपनाएं. 114 को ब्याज दर से डिवाइड कर दीजिए.
पोस्ट ऑफिस एफडी के ही उदाहरण में,
114 / 7.5 = 15.2
यानी 15 साल 2 महीने में आपका पैसा करीब तीन गुना हो जाएगा. इस फॉर्मूले का इस्तेमाल लंबे निवेश के रिटर्न का अनुमान लगाने में बेहद काम आता है.
अगर आप जानना चाहते हैं कि पैसा चार गुना कब होगा, तो Rule of 144 अपनाइए. ये फॉर्मूला भी पहले दोनों की तरह ही काम करता है.
अगर किसी स्कीम में ब्याज दर 6% है, तो
144 / 6 = 24 साल
यानी 24 साल में रकम चौगुनी होगी.
अगर ब्याज दर 7.5% है, तो
144 / 7.5 = 19.2 साल यानी करीब 19 साल 2 महीने में रकम चार गुना होगी.