Home Insurance: घर खरीदते समय जरूर करवाएं 'होम इंश्योरेंस, चोरी होने पर भी मिलेगा हर्जाना, जानें किस तरह से मिलता है फायदा
होम इंश्योरेंस घर के लिए एक सुरक्षा कवर की तरह होता है. इससे घर को सुरक्षित रखने के साथ ही निजी चीजों को भी किसी नुकसान से बचाया जा सकता है.
Home Insurance: घर खरीदते समय जरूर करवाएं 'होम इंश्योरेंस, चोरी होने पर भी मिलेगा हर्जाना, जानें किस तरह से मिलता है फायदा
Home Insurance: घर खरीदते समय जरूर करवाएं 'होम इंश्योरेंस, चोरी होने पर भी मिलेगा हर्जाना, जानें किस तरह से मिलता है फायदा
Home Insurance: हर किसी का सपना होता है कि उसका एक अपना घर हो. सिर पर एक छत का होना काफी जरूरी होता है. अपने घर को किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए होम इंश्योरेंस लेना जरूरी है. होम इंश्योरेंस घर के लिए एक सुरक्षा कवर की तरह होता है. इससे घर को सुरक्षित रखने के साथ ही निजी चीजों को भी किसी नुकसान से बचाया जा सकता है. कई बार बाढ़, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के चलते हमें और हमारे घर को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. इस नुकसान से रिकवर करने के लिए प्लानिंग की जा सकती है. इसलिए हाउस इंश्योरेंस लेना जरूरी है.
क्या है हाउस इंश्योरेंस?
हाउस इंश्योरेंस किसी तरह की अनहोनी में आपके घर को कवर देता है. ये नुकसान किसी इंसान के जरिए या फिर प्राकृतिक भी हो सकते हैं. एक बढ़िया बीमा प्लान आपको प्राकृतिक आपदाओं जैसे कि, भूकंप, बाढ़, तूफान के साथ-साथ ही आग लगने जैसी स्तिथि में वितीय सहायता देता है. ऐसे बीमा कवर के बदले में आपको बीमा कंपनियों को नियमित प्रीमियम का भुगतान करना होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
ऐसे चुनें अपने लिए परफेक्ट प्लान
घर के लिए बीमा लेते समय ऐसा प्लान चुनें जो कि आपको घर के अंदर के सामान के लिए भी कवर प्रदान करे. अगर कल को आपके घर में चोरी होती है जिसमें आपका कीमती सामान फर्नीचर, इलेक्ट्रिक अप्लाइंस आदि का नुकसान होता है तो एक बढ़िया प्लान आपको इन सब के लिए कवर देगा. इसके अलावा अगर किसी प्राकृतिक आपदा के चलते आपका घर गिर जाता है तो ये कंपनी आपको नया घर बनवाने के लिए आर्थिक सहायता भी मिलता है.
होम इंश्योरेंस के फायदे-
व्यापक सुरक्षा: होम इंश्योरेंस न केवल अपने घर के ढांचा का बीमा करता है बल्कि अपने घर के अन्य विस्तार जैसे गैरेज, शेड और परिसर का भी बीमा करता है. वहीं प्लान में ऐड-ऑन लेने के बाद फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों की सुरक्षा भी इसमें होती है.
प्राकृतिक आपदा: भूकंप या बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा आपके घर को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसी घटनाओं के कारण क्षतिग्रस्त हुए घर की मरम्मत के खर्चों का प्रबंध करना अत्यंत बोझिल हो सकता है. होम इंश्योरेंस के प्रमुख लाभों में से एक यह है कि आप ऐसी अप्रत्याशित घटनाओं के कारण होने वाले नुकसान के लिए कवरेज का आनंद लेते हैं.
चोरी: होम इंश्योरेंस आपको सेंधमारी या चोरी के कारण होने वाले नुकसान के खिलाफ भी कवर करता है. कुछ पॉलिसी आपके घरेलू कर्मचारियों की संपत्ति को भी सेंधमारी के लिए कवर करती हैं.
विभिन्न प्रकार की होम इंश्योरेंस पॉलिसी
व्यापक गृह बीमा (Comprehensive Home Insurance): यह आपके घर को बाढ़, तूफान, भूकंप, चक्रवात, बिजली, टाइफून आदि प्राकृतिक आपदाओं, मानव निर्मित खतरों और बर्बरता, चोरी, डकैती, हड़ताल, दंगे, आतंकवाद, आग, आदि जैसी असामाजिक गतिविधियों के कारण होने वाले नुकसान और क्षति के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है.
गृह सामग्री बीमा (Home Contents Insurance): इसमें घर में रखी चीजों के नुकसान या क्षति की स्थिति में, यह पॉलिसीधारक को बाजार मूल्य के आधार पर राशि देती है. उदाहरण के लिए, आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, टीवी, रेफ्रिजरेटर,एंटीक आइटम, फर्नीचर, घरेलू उपकरण आदि को कवर करता है.
संरचना बीमा: यह बीमा पॉलिसी में शामिल नुकसान के कारण घर की मरम्मत या पुनर्निर्माण से संबंधित सभी खर्चों को कवर करता है. यह केवल संपत्ति की संरचना को कवर करता है.
मकान मालिकों के लिए बीमा (Landlord's Insurance): यह इंश्योरेंस उनके लिए है जो मालिक अपने घर में नहीं रह रहा है, क्योंकि यह मालिक को किराए के नुकसान या सार्वजनिक दायित्व के खिलाफ बीमा करने का भी अधिकार देता है.
किरायेदारों के लिए बीमा: इसे किरायेदारों द्वारा खरीदा जा सकता है और इसमें उनके निजी सामान जैसे आभूषण, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, और उनके किराए के स्थान के अंदर रखे कपड़े शामिल हैं.
अग्नि बीमा (Fire Insurance): अग्नि बीमा आपकी संपत्ति में आग लगने से हुई क्षति या आग के कारण हुए माल के नुकसान से आपकी रक्षा करता है. अग्नि बीमा में न केवल बीमित संपत्ति, बल्कि उसके आसपास का पुनर्निर्माण, मरम्मत या प्रतिस्थापन खर्च शामिल होता है. अग्नि बीमा के साथ सुरक्षित करना आवश्यक है क्योंकि यह आपके घर को आकस्मिक आग और शॉर्ट सर्किट से बचाता है जो बड़े पैमाने पर विनाश का कारण बन सकता है.
06:46 PM IST