कोरोना के कमांडोज के लिए 50 लाख का इंश्योरेंस, मोदी सरकार का बड़ा फैसला
दुनियाभर में कई डॉक्टर, मरीजों का इलाज करने के दौरान इस वायरस के संक्रमण का शिकार हो गए हैं.
कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे तमाम कर्मचारियों को सरकार ने 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस देने का ऐलान किया है.
कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे तमाम कर्मचारियों को सरकार ने 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस देने का ऐलान किया है.
डॉक्टरों, नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ (health workers) समेत तमाम उन लोगों, जो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं, को सरकार ने 50 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस देने का ऐलान किया है. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से लड़ने वालों और इस वायरस से प्रभावित मरीजों के इलाज में लगे सभी लोगों को 50 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस (medical insurance) दिया जाएगा.
सीतारमण ने कहा कि यह योजना देश के 20 लाख चिकित्साकर्मियों को मदद करेगी, यदि वह इस योजना का लाभ उठाना चाहें. उन्होंने डॉक्टरों और श्रमिकों की सराहना करते हुए कहा कि यह लोग कोविड-19 प्रभावित मरीजों और जनता द्वारा सफेद पोशाक में भगवान की तरह पूजे जा रहे हैं.
सरकार का यह कदम चिकित्साकर्मियों के लिए बड़ी राहत देने वाला होगा क्योंकि कोरोना वायरस मरीजों (Coronavirus patients) की देखभाल करने में ये लोग अपनी जान दांव पर लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह इंश्योरेंस तीन महीने के लिए ही होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि दुनियाभर में कई डॉक्टर, मरीजों का इलाज करने के दौरान इस वायरस के संक्रमण का शिकार हो गए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुआ आर्थिक संकट से निपटने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों के लिए 1.7 लाख करोड़ के आर्थिक राहत पैकेज की भी घोषणा की है. यह पैकेज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब और प्रवासी श्रमिकों के लिए है. यह पैकेज कोरोनावायरस प्रकोप के दौरान गरीबों की समस्या को कम करने के लिए उन्हें भोजन और उनके हाथ में पैसा देगा.
07:12 PM IST