सरकारी योजना: 9 लाख जमा करने पर मिलेंगे करीब 26 लाख! डाकघर की स्कीम का समझें कैलकुलेशन
इस स्कीम में हर महीने निवेश करने की सुविधा मिलती है.
इस स्कीम में हर महीने निवेश करने की सुविधा मिलती है.
इस स्कीम में हर महीने निवेश करने की सुविधा मिलती है.
Post Office SSY:अगर आप बिना जोखिम लिये एक निश्चित समय में एकमुश्त रकम चाहते हैं, तो डाक घर की सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana, SSY) एक बेहतर विकल्प है. बेटियों के नाम पर शुरू की गई इस स्कीम में न्यूनतम 250 रुपये से अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसमें सालाना जमा कराने की सीमा 1.50 लाख रुपये है. मौजूदा समय में डाक घर की सभी स्माल सेविंग्स स्कीम्स में सबसे ज्यादा ब्याज SSY पर ही मिल रहा है. सुकन्या समृद्धि योजना पर सालाना 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है, जो FD, NSC, MIS, KYP, RD और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम जैसी योजनाओं से ज्यादा है. इस स्कीम में हर महीने निवेश करने की सुविधा मिलती है.
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) को मोदी सरकार ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत 2015 में लॉन्च किया था. इसमें लड़की के माता-पिता या कानूनी अभिभावक डाक घर की किसी भी ब्रांच में अकाउंट खुलवा सकते हैं. 10 साल से कम उम्र की बच्चियों के नाम यह अकाउंट खुलवाया जा सकता है. इसमें एक शर्त यह भी है कि माता-पिता दो बेटियों तक का ही अकाउंट खुलवा सकते हैं. 1 जुलाई 2019 तक सरकार इस स्कीम पर सालाना 8.4 फीसदी का ब्याज दे रही थी.
जमा पर 100 फीसदी सुरक्षा
सरकार की स्माल सेविंग्स स्कीम के चलते यहां 100 फीसदी जमा रकम पर सुरक्षा के साथ रिटर्न मिलने की गारंटी है. देश में डाकघर की योजनाओं पर आपको अपने 100 फीसदी निवेश पर सरकार की ओर से सुरक्षा की गारंटी दी जाती है. योजना के तहत माता-पिता को बेटी की 14 साल की उम्र तक निवेश करना होता है. जबकि खाते की मैच्योरिटी अवधि 21 साल है.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
हालांकि, बेटी की 18 साल की उम्र के बाद इस स्कीम में आंशिक रूप से विद्ड्रॉअल की मंजूरी है. अगर बेटी की उम्र 18 साल हो जाती है और उसे पढ़ाई या उसकी शादी के लिए पैसों की जरूरत है, तो आप जमा राशि की 50 फीसदी तक राशि निकाल सकते हैं. इस स्कीम में ब्याज दरों की समीक्षा तिमाही आधार पर की जाती है और कम्पाउंडिंग सालाना आधार पर होती है. 15 साल से 21 साल की उम्र तक योजना में कोई रकम जमा नहीं करनी होती है. जबकि सालाना ब्याज मिलता रहेगा.
9 लाख की जमा पर कैसे बनेगा 26 लाख का फंड
सरकार की तरफ से SSY पर अभी 7.6 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है. मान लीजिए, अगर यह ब्याज दरें बरकरार रहती हैं और बेटी की 14 साल की उम्र तक हर महीने 5,000 रुपये या 60,000 सालाना निवेश करते हैं, तो 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से यह रकम मैच्योरिटी पर 26,37,204 रुपये हो जाएगी. अगर अकाउंट 2021 में खुलवाया गया तो इसकी मैच्योरिटी 2042 में होगी.
इस अकाउंट में 14 साल उम्र तक ही जमा करना होता है, इसके बाद 7 साल तक इस रकम पर 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से रिटर्न मिलता रहेगा. यानी, इस स्कीम में आपकी कुल जमा रकम 9 लाख रुपये होगी और आपको 17,37,204 रुपये का ब्याज मिलेगा. यह जान लें यह आकलन योजना की पूरी अवधि में स्थिर ब्याज दर पर किया गया है. ब्याज दरों में बदलाव के साथ मैच्योरिटी की रकम में बदलाव हो सकता है. कैलकुलेशन पॉलिसी बाजार के एसएसवाई कैलकुलेटर पर किया गया है.
टैक्स बचाने में भी अव्वल
सुकन्या समृद्धि योजना में एक साल में न्यूनतम 250 रुपये जमा करना अनिवार्य है. स्कीम के तहत सालाना कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा किया जा सकता है. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश आयकर कानून की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है. इसके अलावा, मैच्योरिटी पर ब्याज की आमदनी भी टैक्स फ्री होती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
06:02 PM IST