रिटायरमेंट उम्र 60 से घटाकर 58 साल की, 3.25 लाख सरकारी कर्मचारियों को झटका
पंजाब में 5 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है. राज्य सरकार ने उनकी रिटायरमेंट उम्र 60 साल से घटाकर 58 साल कर दी है. हालांकि उनके महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 6% की बढ़ोतरी करने का भी ऐलान किया है.
इससे युवाओं को ज्यादा मौके मिलेंगे. (Dna)
इससे युवाओं को ज्यादा मौके मिलेंगे. (Dna)
पंजाब में 3.25 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है. राज्य सरकार ने उनकी रिटायरमेंट उम्र 60 साल से घटाकर 58 साल कर दी है. हालांकि उनके महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 6% की बढ़ोतरी करने का भी ऐलान किया है.
फाइनेंस मिनिस्टर मनप्रीत बादल ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का अवसर बढ़ाने के लिए रिटायरमेंट उम्र घटाई गई है. इससे युवाओं को ज्यादा मौके मिलेंगे.
1.54 लाख करोड़ का बजट
बादल ने 1.54 लाख करोड़ रुपए का FY 2020-21 का बजट पेश किया. बादल ने यह भी ऐलान किया कि पे कमिशन की रिपोर्ट को लागू किया जाएगा और इसके लिए बजट में प्रावधान किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किसानों की कर्जमाफी
बादल ने बजट में भूमिहीन किसानों की कर्जमाफी के लिए 520 करोड़ देने का ऐलान किया. उन्होंने आवारा पशुओं की देखभाल के लिए 25 करोड़ रुपये और मंडी फीस 4 से घटा कर 1 फीसदी करने का प्रस्ताव किया.
DA इसी महीने
बादल ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को 6 फीसदी DA इसी मार्च से दिया जाएगा. पे कमीशन भी इस साल लागू होगा. क्योंकि पंजाब की वित्तीय हालत सुधरी है. 2006 के बाद खर्च और आमदनी एक जैसी हो गई है.
बादल के मुताबिक किसानों की आमदनी 35 फीसदी बढ़ी है. कर्मचारियों की सैलरी का बजट 8.68% और पेंशन 2.11% बढ़ा है. इस साल पंजाब में सैलरी खर्च 25449 करोड़ रुपये से बढ़कर 27639 करोड़ और पेंशन खर्च 10213 से बढ़कर 12267 करोड़ रुपये हो जाएगा.
05:51 PM IST