Gold outlook: सोना पांच सप्ताह तो चांदी छह सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंची, जानिए निवेशकों के लिए एक्सपर्ट की सलाह
Gold rate today: मांग में सुधार के कारण सोना और चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई है. डोमेस्टिक मार्केट में सोना पांच सप्ताह के उच्चतम स्तर पर और चांदी सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद हुई है.
फोटो साभार PTI.
फोटो साभार PTI.
Gold rate today: फेस्टिवल सीजन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सोना और चांदी की मांग (Gold Silver price) बढ़ती जा रही है. मांग में आए सुधार के कारण कीमत को भी सपोर्ट मिल रहा है. डोमेस्टिक मार्केट में इस सप्ताह सोने की कीमत (Gold latest price) में 1.37 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 52585 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह पांच सप्ताह का उच्चतम स्तर है. साप्ताहिक आधार पर सोने में 711 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई है. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड इस सप्ताह 1818.40 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुआ.
चांदी की बात (Silver rate today) करें तो डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर इसमें 3.33 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 59276 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. यह छह सप्ताह का उच्चतम स्तर है. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट सिल्वर में 4.53 फीसदी का उछाल आया और यह 20.76 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुई.
फिजिकल गोल्ड की मांग में आ रहा है सुधार
सोना-चांदी के आउटलुक को लेकर IIFL सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि फिजिकल गोल्ड की डिमांड में सुधार आ रहा है. कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स यानी रिटेल इंफ्लेशन के आधार पर जुलाई के महीने में अमेरिका में ग्रोथ रेट जीरो रहा. जून के महीने में यह 1.3 फीसदी रहा था. सालाना आधार पर जुलाई में महंगाई दर की रफ्तार में कमी आई और ययह 8.5 फीसदी रही जो जून के महीन में रिकॉर्ड 9.1 फीसदी पर थी.
ताइवान क्राइसिस से मांग में आएगी तेजी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भले ही महंगाई की रफ्तार धीमी हुई है, लेकिन अमेरिकन इकोनॉमी के लिए यह अभी भी गंभीर खतरा बना हुआ है. इस बीच ताइवान के मुद्दे पर चीन और अमेरिका आमने-सामने है. इस परिस्थिति में सोना और चांदी की मांग में तेजी आएगी.
अगले सप्ताह सोने के लिए क्या टार्गेट है?
अनुज गुप्ता ने कहा कि अगले सप्ताह के लिए डोमेस्टिक मार्केट में सोने के लिए 52200 रुपए प्रति दस ग्राम और इंटरनेशनल मार्केट में 1780 डॉलर प्रति आउंस पर मजबूत सपोर्ट है. अगर यह स्तर टूटता है तो अगला सपोर्ट 51800 रुपए के स्तर पर और 1760 डॉलर के स्तर पर होगा. तेजी की परिस्थिति में डोमेस्टिक मार्केट में गोल्ड का पहला लक्ष्य 52800 रुपए का होगा. स्पॉट मार्केट के लिए यह 1820 डॉलर प्रति आउंस पर होगा. इस स्तर को पार करने के बाद 53300 रुपए सोने के लिए नया लक्ष्य होगा. स्पॉट मार्केट का अगला टार्गेट 1860 डॉलर का होगा.
ट्रे़डिंग के लिहाज से सोने के लिए लक्ष्य
ट्रेडिंग के लिहाज से 52300-52400 के स्तर पर सोना खरीदा जा सकता है और 52800 -52900 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर तक की तेजी की उम्मीद की जा सकती है. हालांकि, गिरावट की स्थिति में 52100 तक सोना फिसलने पर निकलने की सलाह होगी.
चांदी के लिए क्या लक्ष्य है?
चांदी के लिए 58000 रुपए प्रति किलोग्राम का स्तर महत्वपूर्ण है. तेजी की स्थिति में पहला लक्ष्य 60500 रुपए का होगा और उसके बाद यह 62000 रुपए प्रति किलोग्राम की तरफ मूव करेगी. गिरावट की स्थिति में 56800 रुपए का स्तर महत्वपूर्ण है. यहां निकलने की सलाह होगी. ट्रेडर्स 58000 -58500 रुपए के दायरे में चांदी खरीद सकते हैं और 60500- 61000 रुपए के लक्ष्य का इंतजार कर सकते हैं.
05:41 PM IST