India's first 3D printed Post Office: बेंगलुरु में खुला देश का पहला थ्रीडी प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस, PM मोदी ने शेयर की तस्वीर
देश के पहले थ्रीडी प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन आज बेंगलुरु में किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट ऑफिस की तस्वीर को शेयर किया है. जानिए उन्होंने अपनी पोस्ट में क्या लिखा.
India's first 3D printed Post Office: बेंगलुरु में खुला देश का पहला थ्रीडी प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस, PM मोदी ने शेयर की तस्वीर
India's first 3D printed Post Office: बेंगलुरु में खुला देश का पहला थ्रीडी प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस, PM मोदी ने शेयर की तस्वीर
देश का पहला थ्रीडी प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस (India's first 3D printed Post Office) बेंगलुरु में खुल गया है. आज केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका उद्घाटन किया है. इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट ऑफिस की तस्वीर को शेयर किया है और इसे देश के नवाचार और प्रगति का प्रमाण बताते हुए हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण बताया है. जानिए पीएम पोस्ट में क्या लिखा.
Every Indian would be proud to see India's first 3D printed Post Office at Cambridge Layout, Bengaluru. A testament to our nation's innovation and progress, it also embodies the spirit of a self-reliant India. Compliments to those who have worked hard in ensuring the Post… pic.twitter.com/Y4TrW4nEhZ
— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2023
देश के पहले थ्रीडी प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस की तस्वीर को शेयर करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा है 'बेंगलुरु में भारत का पहला 3डी प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस देखकर हर भारतीय को गर्व होगा. ये हमारे देश के नवाचार (Innovation) और प्रगति (Progress) का एक प्रमाण है, ये आत्मनिर्भर भारत की भावना का भी प्रतीक है. उन सभी लोगों को बधाई जिन्होंने डाकघर को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है.'
महज 44 दिनों में पूरा हुआ काम
प्रिटिंग की नई तकनीक का इस्तेमाल करके पोस्ट ऑफिस की बिल्डिंग तैयार की गई है. बेंगलुरू के कैम्ब्रिज लेआउट में स्थित इस बिल्डिंग का निर्माण 21 मार्च से शुरू हुआ था और 3 मई को पूरा हो गया था. थ्रीडी तकनीक के इस्तेमाल से मात्र 44 दिनों में इस काम को पूरा कर लिया गया. इस बिल्डिंग का नाम कैंब्रिज लेआउट पोस्ट ऑफिस रखा गया है.इस 3D- प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस को आईआईटी मद्रास ने डिजाइन किया है और इसकी बिल्डिंग को लार्सन एंड टुब्रो कंस्ट्रक्शन कंपनी ने थ्रीडी तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया है.
The spirit of Aatmanirbhar Bharat!
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 18, 2023
🇮🇳India’s first 3D printed Post Office.
📍Cambridge Layout, Bengaluru pic.twitter.com/57FQFQZZ1b
केंद्रीय मंत्री बोले यही है आज के भारत की भावना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस बिल्डिंग का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 'ये शहर हमेशा से भारत की नई तस्वीर पेश करता रहा है. इस थ्रीडी डाकघर के रूप में आपने जो तस्वीर देखी है, वो आज के भारत की भावना है. यही भावना है जिसके साथ भारत आज प्रगति कर रहा है...विकास की भावना, अपनी खुद की तकनीक विकसित करने की भावना ही निर्णायक विशेषता है. यह सब इसलिए संभव है क्योंकि देश के पास एक ऐसा नेतृत्व है जो निर्णायक है और उसे हमारे लोगों की क्षमताओं पर भरोसा है.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:49 PM IST