FD कराने का सोच रहे हैं तो Wife के नाम से यहां कर डालिए निवेश, ₹2,00,000 पर ₹32,044 ब्याज मिल जाएगा
अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए FD करने के बारे में सोच रहे हैं तो रकम को खुद के नाम पर इन्वेस्ट करने की बजाय अपनी पत्नी, मां या बेटी के नाम पर MSSC में निवेश कर दीजिए. इसमें आप ब्याज से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
)
07:00 AM IST
अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए FD करने के बारे में सोच रहे हैं तो रकम को खुद के नाम पर इन्वेस्ट करने की बजाय अपनी पत्नी, मां या बेटी के नाम पर MSSC में निवेश कर दीजिए. महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Saving Certificate-MSSC) एक वन टाइम डिपॉजिट स्कीम है, जिसे सरकार महिलाओं के लिए चलाती है. इस स्कीम में 2 साल के लिए रकम को निवेश किया जा सकता है और उस निवेश पर आप 7.5 प्रतिशत ब्याज प्राप्त कर सकते हैं. अधिकतम 2 लाख रुपए तक इन्वेस्ट किए जा सकते हैं.
अगर आप इस स्कीम में ₹2,00,000 दो साल के लिए इन्वेस्ट करते हैं तो ₹32,044 सिर्फ ब्याज से ही कमा लेंगे. लेकिन आपको इस स्कीम में 31 मार्च तक ही निवेश करने का मौका मिलेगा क्योंकि फिलहाल सरकार ने इस स्कीम की डेडलाइन को नहीं बढ़ाया है. आइए MSSC कैलकुलेटर के हिसाब से बताते हैं कि आपको 1,00,000, 1.50,000 और 2,00,000 रुपए निवेश करने पर कितना ब्याज मिलेगा.
एक, डेढ़ और दो लाख के निवेश पर कितना रिटर्न
महिला सम्मान बचत पत्र योजना कैलकुलेटर 2025 (Mahila Samman Saving Certificate Calculator 2025) के हिसाब से देखें तो इस स्कीम में 1,00,000 रुपए का निवेश करने पर 7.5 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से आपको मैच्योरिटी के समय 1,16,022 रुपए मिलेंगे, 16,022 रुपए ब्याज से कमाएंगे. वहीं अगर आप 1,50,000 रुपए डिपॉजिट करती हैं तो आपको दो साल बाद 1,74,033 रुपए मिलेंगे.
TRENDING NOW
)
आधा इंडिया नहीं जानता सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट पाने के ये 10 जुगाड़, एयरलाइन क्या ट्रैवल एजेंट भी छिपाते हैं ये बात
)
SIP नहीं... lumpsum के लिए होता है सही वक्त, जान गए तरीका तो बन जाएंगे म्यूचुअल फंड के हीरो इंवेस्टर
)
Axis Bank ने करीब 100 सीनियर अधिकारियों को दिया अर्ली रिटायरमेंट! थमाई गई पिंक स्लिप, जानें क्या है मामला
)
डियर टैक्सपेयर्स- खत्म नहीं हुईं Old Tax Regime वाली छूट! New Tax Regime में भी PPF, सुकन्या, LIC रहेंगे टैक्स फ्री, जानें कैसे
)
पूरे इंडिया को रट लेने चाहिए ये 7 फॉर्मूले- कई गुना बढ़ जाएगा पैसा! बस 'सारे अंडे एक टोकरी में मत डालो'
)
आधा इंडिया नहीं जानता Home Loan के ये 5 फायदे! जरा सोचिए आखिर क्यों करोड़पति भी होम लोन लेकर खरीदते हैं मकान
)
गिरते बाजार में दीवार की तरह टिका रहा ये शेयर, अब 21% की तेजी के लिए कर रहा तैयारी, एक्सपर्ट ने बताई वजह
)
ट्रेन के इस पास से किसी भी डिब्बे में कर सकते हैं सफर? महिला पैसेंजर और TTE के बवाल से क्लियर हुआ बड़ा सवाल
ऐसे में 24,033 रुपए की कमाई ब्याज से होगी. वहीं अगर आप 2,00,000 रुपए का निवेश करती हैं तो 7.5 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से दो साल बाद आपको निवेशित रकम पर 32,044 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह आपको मैच्योरिटी पर कुल 2,32,044 रुपए मिलेंगे.
ऐसे खुलेगा MSSC अकाउंट
अगर आप भी अपने घर की किसी महिला के नाम से इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए उनका अकाउंट पोस्ट ऑफिस में खुलवाना होगा. अकाउंट ओपन करवाते समय आपको केवाईसी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और कलरफुल फोटो आदि की जरूरत पड़ेगी. इसमें उम्र का कोई बंधन नहीं है, किसी भी उम्र की लड़की या महिला के नाम से इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है. नाबालिग लड़की के नाम पर उसके गार्जियन अकाउंट ओपन करवा सकते हैं.
1 साल बाद आंशिक निकासी की सुविधा
नियम के मुताबिक महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना 2 साल में मैच्योर होती है, लेकिन आपको इसमें 1 साल पूरा होने के बाद आंशिक निकासी की सुविधा मिल जाती है. जरूरत पड़ने पर 1 साल बाद 40 फीसदी तक रकम निकासी कर सकते हैं. मान लीजिए कि आपने इस स्कीम में 2 लाख रुपए जमा किए हैं तो एक साल बाद 80 हजार रुपए की निकासी कर सकते हैं.
07:00 AM IST