सिंगल प्रीमियम पर पूरे परिवार को मिलेगा सुरक्षा कवर, जानिए क्या होता है Family Floater Plan
अगर आप परिवार के लिए हेल्थ कवरेज लेना चाहते हैं तो आप या तो हर सदस्य के लिए अलग-अलग इंश्योरेंस प्लान ले सकते हैं या दूसरा ऑप्शन है कि आप Family Floater Plan लेकर पूरे परिवार को एक साथ सुरक्षा कवर दे सकते हैं. यहां जानिए फैमिली फ्लोटर प्लान के फायदे.
)
आज के समय में लोगों का जिस तरह का लाइफस्टाइल है, उसमें सेहत से जुड़ी समस्या कभी भी किसी के सामने भी आ सकती है. जब मेडिकल इमरजेंसी आती है तो पैसा पानी की तरह बहता है. ऐसे में समझदारी इसमें है कि हम पहले से इसकी तैयारी करके रखें. हेल्थ इंश्योरेंस प्लान इस तरह की सिचुएशन में सभी तरह के मेडिकल एक्सपैंस कवर करता है और फाइनेंशियल बैकअप देता है.
परिवार को सुरक्षा कवच देने के लिए आप या तो हर सदस्य के लिए अलग-अलग इंश्योरेंस प्लान ले सकते हैं या दूसरा ऑप्शन है कि आप Family Floater Plan लेकर पूरे परिवार को एक साथ सुरक्षा कवर दे सकते हैं. ये आपके लिए काफी किफायती और फायदेमंद साबित हो सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या है फैमिली फ्लोटर प्लान
TRENDING NOW

सिर्फ 15 साल में आपके पास होंगे 2 करोड़ 1 लाख 83 हजार 40 रुपए, 60 की उम्र छोड़ो 40 में ही ठाठ से होंगे रिटायर

8th Pay Commission: जीरो (0) होने जा रहा है केंद्रीय कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता (DA)! जानें कब से बदल जाएगी कैलकुलेशन

OLA की बढ़ सकती है मुश्किलें! सेल्स डेटा में गड़बड़ी का आरोप, 12 आउटलेट्स पर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की छापेमारी

8% चढ़ा ये मिनिरत्न डिफेंस PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद दी डिविडेंड की सौगात, नोट करें रिकॉर्ड डेट
फैमिली फ्लोटर प्लान एक छतरी की तरह है जिसमें एक ही प्लान के अंदर परिवार के सभी सदस्यों को कवरेज मिल जाता है और प्रीमियम एक ही होता है. उदाहरण से समझिए- मान लीजिए कि आपके परिवार में 4 सदस्य हैं और आप उनके लिए दो-दो लाख रुपए के कवरेज वाला इंडिविजुअल प्लान लेते हैं, तो ऐसे में अगर परिवार का कोई सदस्य बीमार पड़ता है तो उसके लिए आपको सिर्फ दो लाख का ही कवरेज मिलेगा क्योंकि प्लान की लिमिट सिर्फ 2 लाख की है. इसके ऊपर का सारा पैसा आपको लगाना होगा.
वहीं अगर आप 8 लाख रुपए की कवरेज वाला फैमिली फ्लोटर प्लान लेते हैं तो परिवार के सभी 4 सदस्य इसमें कवर हो जाएंगे. इस प्लान की कुल लिमिट 8 लाख की होगी और इसे परिवार के चारों सदस्य में से किसी पर भी खर्च किया जा सकता है. मान लीजिए कि परिवार का कोई सदस्य बीमार होता है और 8 लाख के फैमिली फ्लोटर प्लान में से उस सदस्य पर 5 लाख रुपए खर्च होते हैं, ऐसे में फैमिली प्लोटर आपको आर्थिक परेशानी से बचा लेगा. इसके बाद बचे हुए 3 लाख रुपए आप अपने लिए या परिवार के इंश्योर्ड सदस्य की जरूरत पर खर्च कर सकते हैं. फैमिली फ्लोटर प्लान बनाने के पीछे कंपनियों की अवधारणा यही है कि परिवार के सदस्यों के एक साथ बीमार पड़ने की आशंका नहीं के बराबर होती है.
15 लोगों को कर सकते हैं कवर
एक सामान्य फैमिली फ्लोटर प्लान में इंश्योर्ड पर्सन, उनके जीवनसाथी और उनके बच्चे शामिल होते हैं. लेकिन कुछ पॅालिसी माता-पिता, ससुराल वालों और भाई-बहनों के लिए भी कवरेज को एक्सपेंड करती हैं. कुल मिलाकर 15 लोगों को फ्लोटर प्लान में कवर किया जा सकता है. आमतौर पर जैसे-जैसे इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर किए जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ती है, प्रीमियम राशि भी बढ़ती जाती है. तमाम कंपनियां फ्लोटर प्लान में पहले से मौजूद माता-पिता की बीमारी को भी कवर करती हैं. हालांकि इसके लिए आपको प्रीमियम ज्यादा चुकाना पड़ेगा.
ये भी है फायदा
फैमिली फ्लोटर प्लान का एक फायदा ये भी है कि आप अलग-अलग पॉलिसी लेने और उनके नंबर और डीटेल याद रखने के झंझट से बच जाते हैं. इसके अलावा कई प्लान हैं जिनमें क्रिटिकल इलनेस के ऐड ऑन कवर का ऑप्शन भी मिलता है.
11:05 AM IST