ग्राहकों को कम प्रीमियम में फर्जी इंश्योरेंस का झांसा, IRDAI ने जारी किया अलर्ट
इंश्योरेंस सेक्टर में फ्रॉड को देखकर बीमा नियामक ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से फर्जी कंपनियों के झांसे में न आने की सलाह दी है.
IRDAI ने लोगों से किसी रजिस्टर्ड इंश्योरेंस कंपनी या किसी एजेंट से ही बीमा पॉलिसी खरीदने की सलाह दी है.
IRDAI ने लोगों से किसी रजिस्टर्ड इंश्योरेंस कंपनी या किसी एजेंट से ही बीमा पॉलिसी खरीदने की सलाह दी है.
कोरोना महामारी लॉकडाउन (Lockdown) में डिजिटल फ्रॉड (Digital Fraud) की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है. ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां बहुत कम प्रीमियम पर इंश्योरेंस (Low Premium Insurance) पॉलिसी जारी करने के दावे किए जा रहे हैं. इन दावों के झांसे में आकर कई लोगों के साथ ठगी भी हुई है.
इंश्योरेंस सेक्टर में ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) के मामलों को देखकर बीमा नियामक ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से फर्जी कंपनियों के झांसे में न आने की सलाह दी है.
IRDAI ने लोगों से किसी रजिस्टर्ड इंश्योरेंस कंपनी या किसी एजेंट से ही बीमा पॉलिसी खरीदने की सलाह दी है. रजिस्टर्ड इंश्योरेंस कंपनियों के बारे में आप IRDAI की बेवसाइट से जानकारी हासिल कर सकते हैं.
TRENDING NOW
ग्राहकों को कम प्रीमियम में फर्जी इंश्योरेंस का झांसा @irdaindia #Premium #Insurance pic.twitter.com/rvZRBxVVom
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 21, 2020
इंश्योरेंस सेक्टर के अलावा कई और क्षेत्रों में फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. खासकर ऑनलाइन पेमेंट के मामले में तो कुछ ज्यादा ही शिकायतें आ रही हैं.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
पेटीएम या अन्य डिजिटल पेमेंट ऐप्स में केवाईसी की आड़ में भी ठगी की कई शिकायतें मिली हैं. बैंक भी समय-समय पर अपने ग्राहकों को इस प्रकार के फ्रॉड से अलर्ट रहने की सलाह दे रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सरकार के निर्देश में पर जब बैंकों ने लोन की किस्त में तीन महीने की राहत देने का ऐलान किया था, तो उस दौरान भी बड़ी संख्या में फर्जी कॉल के जरिए लोगों के खाते की जानकारी हासिल करने की कोशिश करने के मामले सामने आए थे.
09:07 PM IST