EPFO ने पेंशनर्स को दी बड़ी खुशखबरी! EPS-95 को लेकर सुना दिया ये फैसला, फ्री रहेगी ये सुविधा

EPFO New Rules: EPFO ने बड़ा फैसला लिया है, अब सदस्य अपने PF खाते से 100% पैसा निकाल सकेंगे और पेंशनर्स घर बैठे मुफ्त में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकेंगे. EPFO 3.0 डिजिटल फ्रेमवर्क से सभी सेवाएं और आसान हो जाएंगी.
EPFO ने पेंशनर्स को दी बड़ी खुशखबरी! EPS-95 को लेकर सुना दिया ये फैसला, फ्री रहेगी ये सुविधा

EPFO New Rules: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने फाइनली अपने 7 करोड़ से ज्यादा सदस्यों के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. इस फैसले से कर्मचारियों की फाइनेंशियस फ्रीडम और सुविधाएं दोनों बढ़ने जा रही हैं.असल में अब सदस्य जरूरत पड़ने पर अपने PF खाते से 100% यानी पूरा पैसा निकाल सकेंगे. सरकार का कहना है कि यह कदम "Ease of Living" को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है, ताकि लोगों को अपने ही पैसों तक पहुंच आसान हो सके.इसके अलावा EPFO ने पेंशनर्स को भी एक खास तोहफा दिया है, जो हर किसी के चेहरे पर खुशी ला सकता है.

EPFO ने पेंशनर्स को क्या खास खुशखबरी दी है जानिए


पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी

Add Zee Business as a Preferred Source

EPFO ने पेंशनर्स को राहत देते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के साथ समझौता किया है.जी हां अब EPS-95 के पेंशनर्स को अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) जमा करने के लिए बैंक या ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे. अब पोस्टमैन खुद घर आकर यह प्रक्रिया पूरी करेगा. सबसे खास बात यह है कि इस सेवा के लिए लगने वाला ₹50 शुल्क भी EPFO खुद वहन करेगा. यानी कि अब पेंशनर्स के लिए यह सेवा पूरी तरह फ्री होने वाली है. यह सुविधा खासकर ग्रामीण और दूर-दराज इलाकों में रहने वाले सीनियर सिटीजन के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी, जिससे उनका समय और मेहनत दोनों बचेंगे.

यानी कि सिंपल शब्दों में कहे तो EPFO ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के साथ करार किया है, जिससे EPS-95 पेंशनर्स घर बैठे मुफ्त में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) जमा कर सकेंगे. ₹50 का शुल्क EPFO वहन करेगा, ग्रामीण और दूरदराज के पेंशनर्स को बड़ी राहत मिलेगी.

कितने पार्ट में निकाल सकेंगे पूरा पैसा

आवश्यक जरूरतें: जैसे बीमारी, पढ़ाई और शादी.

हाउसिंग जरूरतें: यानी घर खरीदने या बनाने के लिए.

खास परिस्थितियां: जैसे बेरोजगारी, प्राकृतिक आपदा या महामारी के समय.

अब इन तीनों पार्ट में दावे करना बेहद आसान हो गया है. अब सदस्य कुछ ही क्लिक में अपने PF से आंशिक या पूरा पैसा निकाल सकते हैं, वो भी बिना ज्यादा दस्तावेजों के झंझट के.

विड्रॉल का समय घटाकर सिर्फ 12 महीने किया गया

आपको बता दें कि पहले PF से आंशिक निकासी के लिए कम से कम 5 साल की सेवा जरूरी होती थी, लेकिन अब यह टेन्योर घटाकर केवल 12 महीने का कर दिया गया है, यानी कि अब नए कर्मचारी भी एक साल बाद जरूरत के मुताबिक पैसे निकाल सकते हैं.

एजूकेशन के लिए निकासी की सीमा अब 10 गुना, और शादी के लिए 5 गुना तक कर दी गई है. इससे युवाओं को अपने फाइनेंशियल टारगेट पूरे करने में बड़ी राहत मिलेगी.

EPFO 3.0 डिजिटल फ्रेमवर्क – PF में क्रांति

EPFO 3.0 डिजिटल फ्रेमवर्क को भी मंजूरी मिल गई है, जिससे PF सेवाएं पूरी तरह ऑटोमेटेड और मल्टीलिंगुअल हो जाएंगी. जी हां अब सदस्य इंस्टेंट क्लेम, ऑनलाइन निकासी और सेल्फ-सर्विस की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. संगठन ने चार नए फंड मैनेजरों की नियुक्ति की है, ताकि निवेश पर बेहतर रिटर्न तय किया जा सके.

साफ है कि अगर आप भी नौकरीपेशा हैं और आपके पास PF खाता है, तो यह खबर आपके लिए खुशखबरी है. अब पैसा निकालना पहले से कहीं आसान, तेज और पूरी तरह सुरक्षित हो गया है.

5 FAQs

1. EPFO के नए नियम के तहत अब PF से कितना पैसा निकाला जा सकता है?
अब सदस्य अपने PF खाते से 100% यानी पूरा पैसा निकाल सकते हैं.

2. EPFO ने पेंशनर्स के लिए क्या नई सुविधा दी है?
अब EPS-95 पेंशनर्स घर बैठे मुफ्त में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) जमा कर सकेंगे.

3. क्या EPFO डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सेवा के लिए कोई शुल्क लेगा?
नहीं, ₹50 का शुल्क EPFO खुद वहन करेगा, यह सेवा पूरी तरह मुफ्त है.

4. PF निकासी की नई समय सीमा क्या है?
पहले PF निकासी के लिए 5 साल की सेवा जरूरी थी, अब यह घटाकर सिर्फ 12 महीने कर दी गई है.

5. EPFO 3.0 डिजिटल फ्रेमवर्क क्या है?
यह एक नया सिस्टम है जिससे PF सेवाएं ऑटोमेटेड, ऑनलाइन और मल्टीलिंगुअल हो जाएंगी, जिससे क्लेम और निकासी आसान होगी.

(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)

RECOMMENDED

ऐश्वर्य अवस्थी

ऐश्वर्य अवस्थी

Aishwarya Awasthi is an accomplished Indian journalist, currently serving as the Assistant News Editor at Zee Business Hindi. After completing her master's degree, Aishwarya beg

...Read More
twitter
  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6