EPFO UAN: ऐसे जेनरेट करें PF का यूनिवर्सल एकाउंट नंबर- Step By Step समझें प्रोसेस
Universal Account Number: EPFO ने एक मैकेनिज्म तैयार किया है. इसमें खुद अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जेनरेट किया जा सकता है. इसके लिए सिर्फ आधार नंबर की जरूरत होगी.
UAN जेनरेट करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का आधार से लिंक (Mobile Number-Aadhaar link) होना जरूरी है.
UAN जेनरेट करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का आधार से लिंक (Mobile Number-Aadhaar link) होना जरूरी है.
EPFO UAN: प्रोविडेंट फंड अकाउंट से पैसा निकालना हो या फिर अकाउंट ट्रांसफर करना हो, सबकुछ ऑनलाइन मुमकिन है. लेकिन, मामला तब फंसता है, जब आपको अपना UAN न पता हो या फिर एक्टिवेट ही न किया हो. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सदस्यों को एक ऑप्शन दिया है. इस ऑप्शन से कोई भी अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जेनरेट कर सकता है.
UAN जेनरेट करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का आधार से लिंक (Mobile Number-Aadhaar link) होना जरूरी है. इसके बिना UAN नहीं बनाया जा सकेगा.
खुद जेनरेट करें अपना UAN
EPFO ने एक मैकेनिज्म तैयार किया है. इसमें सब्सक्राइबर्स खुद अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जेनरेट कर सकते हैं. सिर्फ आधार नंबर की जरूरत होगी. UAN को जेनरेट (How to generate UAN) करने के लिए आधार बेस्ड वन टाइम पासवर्ड (OTP) की जरूरत होती है. मोबाइल नबंर-आधार के साथ लिंक होना चाहिए. वेरिफिकेशन के वक्त सिस्टम ऑटोमेटिक तरीके से आपका नाम, बर्थ डेट जैसी जानकारियां ले लेगा.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
ऐसे जेनरेट करें EPFO UAN
UAN जेनरेट करने के लिए आपको 6 कदम पूरे करने होंगे. प्रक्रिया पूरा करने के बाद आपके पास UAN आ जाएगा.
1. सबसे पहले आप https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ लिंक पर जाएं
2. यहां 'ऑनलाइन आधार वेरिफाइड UAN अलॉटमेंट' या डायरेक्ट UAN अलॉटमेंट पर क्लिक करें.
3. अब आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा. आधार नंबर डालने पर जेनरेट OTP पर क्लिक करें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा.
4. OTP डालने के बाद डिस्क्लेमर को एक्सेप्ट करने के लिए क्लिक करें. डिटेल्स को वेरिफाई करें और मैंडेटरी फील्ड में मांगी गई जानकारी भरें.
5. कैप्चा कोड भरें और डिस्क्लेमर पर के चेकबॉक्स पर क्लिक करने के बाद 'रजिस्टर' बटन पर क्लिक कर दें.
6. रजिस्टर बटन पर क्लिक करने के बाद आपको UAN आलॉट हो जाएगा. UAN नंबर आपके स्क्रिन पर दिखाई देगा.
EPF Members can now Generate Direct UAN by following these easy steps. #EPFO #SocialSecurity #HumHainNa@santoshgangwar @PMOIndia @PIBHindi @PIB_India @MIB_India @PTI_News @DDNewslive @airnewsalerts @_DigitalIndia @mygovindia pic.twitter.com/Lyprcq0is7
— EPFO (@socialepfo) June 6, 2021
ऐसे एक्टिव करें अपना UAN
- EPFO की ओर से जारी किए गए UAN नम्बर को एक्टिव करने के लिए सबसे पहले आपको WWW.epfindia.in पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको Our Services विकल्प को चुनना होगा. ये विकल्प चुनने के बाद आपको For Employees विकल्प को चुनना होगा.
- Member UAN /ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करें.
- यहां आपको एक्टिवेट योर UAN का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करें. (दाहिनी तरफ इम्पॉटेंट लिंक के अंदर ये विकल्प दिया होगा).
- इसके बाद आप अपनी डीटेल जैसे UAN, नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नम्बर और कैपचा डालें. यहां पर आपको गेट ऑथराइजेशन पिन विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेजा जाएगा.
- आई एग्री विकल्प पर क्लिक करें औश्र ओटीपी डालें.
- आखिरी में वैलिडेट ओटीपी और एक्टिव UAN पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपका UAN एक्टिवेट हो जाएगा.
क्या है UAN का फायदा?
EPF अकाउंट के लिए UAN जरूरी होता है. UAN की मदद से ऑनलाइन PF ट्रांसफर, बैलेंस चेक और विथ्ड्रॉल की सुविधा मिलती है. आपके पुराने और नए सभी अकाउंट इस UAN में दिखाई देते हैं. ऑनलाइन ही विथ्ड्रॉल, ट्रांसफर कर सकते हैं. EPFO भी आपकी रिक्वेस्ट ऑनलाइन ही पूरी करेगा.
बिना (UAN) ऐसे चेक करें बैलेंस
EPF Balance बैलेंस जानने के लिए मिस कॉल अलर्ट का इस्तेमाल करें. EPFO में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस कॉल दें. मिस्ड कॉल के तुरंत बाद AM-EPFOHO की तरफ से एक मैसेज आएगा. इस मैसेज में आपको अकाउंट बैलेंस का पता लगेगा. मैसेज में मेंबर आईडी, PF नंबर, नाम, जन्मतिथि, ईपीएफ बैलेंस, अंतिम योगदान जैसी जानकारियां भी होती हैं. लेकिन, कंपनी कोई प्राइवेट ट्रस्ट है तो बैलेंस की डिटेल नहीं मिलेगी. इसके लिए कंपनी से संपर्क करना होगा.
04:52 PM IST