EPFO ने शुरू की ये खास सुविधा, मिनटों में मिलेगा समस्या का समाधान
अगर आप अपने प्राविडेंट फंड (PF) खाते को लेकर किसी समस्या से परेशान हैं तो आपको अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. ईपीएफओ ने अपने सदस्यों और पेंशनरों के लिए एक कैंपेन ‘निधि आपके निकट’ (Nidhi Apke Nikat) की शुरुआत की है.
EPFO ने शुरू की ये खास सेवा, मिलेगी ये सुविधा (फाइल फोटो)
EPFO ने शुरू की ये खास सेवा, मिलेगी ये सुविधा (फाइल फोटो)
अगर आप अपने प्राविडेंट फंड (PF) खाते को लेकर किसी समस्या से परेशान हैं तो आपको अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. ईपीएफओ ने अपने सदस्यों और पेंशनरों के लिए एक कैंपेन ‘निधि आपके निकट’ (Nidhi Apke Nikat) की शुरुआत की है. EPFO की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, संगठन हर माह की 10 तारीख को अपने हर क्षेत्रीय कार्यालय में ‘निधि आपके निकट’ प्रोग्राम का आयोजन करेगा. इस प्रोग्राम में आप अपनी सभी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं.
EPFO ने शुरू की खास सुविधा
EPFO की ओर से जानकारी के मुताबिक अब ‘निधि आपके निकट’ प्रोग्राम के दौरान EPFO के सदस्य और पेंशनर्स EPFO क्षेत्रीय कार्यालयों में अधिकारियों से बातचीत कर सकते हैं. यहां अधिकारी पेंशनर्स और सदस्यों की समस्याओं को सुनेंगे. यहां अधिकारी उनकी शिकायतों का समाधान करेंगे और उन्हें नई पहलों की जानकारी देंगे.
ये है ‘निधि आपके निकट’ का उद्देश्य
‘निधि आपके निकट’ प्रोग्राम के तहत EPFO का मकसद अपने सभी सदस्यों और पेंशनर्स को एक कॉमन प्लेटफॉर्म पर लेकर आना है. ताकि उनके बीच विचारों का आदान प्रदान हो सके और उन्हें EPFO द्वारा शिकायत निवारण के अलावा की जा रही नई पहलों से अवगत कराया जा सके.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Participate in Nidhi Apke Nikat on 10th of every month (next working day in case of holiday ) to discuss your doubts and provide your feedback#EPFO#HumHainNa#NidhiApkeNikat pic.twitter.com/sljhbjlKnM
— EPFO (@socialepfo) January 16, 2020
हर महीने दस तारीख को आयोजित होगा कैंप
EPFO की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, वैसे तो हर माह की 10 तारीख को इस प्रोग्राम का आयोजन होगा, लेकिन अगर किसी माह 10 तारीख को अवकाश का दिन रहता है तो निधि आपके निकट प्रोग्राम का आयोजन उसके अगले कार्यदिवस पर होगा.
4.5 करोड़ हैं सदस्य
नवंबर 2019 के आंकड़ों के मुताबिक, EPFO के एक्टिव सदस्या और पेंशनर्स की संख्या 4.5 करोड़ से ज्यादा रही. वहीं इंप्लॉइज पेंशन स्कीम के तहत पेंशनर्स की संख्या 65 लाख थी. EPFO की ओर से शुरू की गई इस व्यवस्था का लाभ सभी को मिलेगा.
03:47 PM IST