बिना UAN के चेक करें अपना PF बैलेंस, ऐसे खुद जेनरेट करें अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर
EPFO यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) की सर्विस देता है UAN 12 संख्या का यूनीक नंबर होता है. इस नंबर के जरिए आप अपने पीएफ स्टेटमेंट, स्टेट्स चेक कर सकते हैं.
EPF अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए यूनिवर्सल नंबर की जरुरत होती है. (प्रतीकात्मक)
EPF अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए यूनिवर्सल नंबर की जरुरत होती है. (प्रतीकात्मक)
एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड (EPF) नौकरीपेशा की सेविंग के लिए सबसे अहम प्रोडक्ट है. अच्छे ब्याज के साथ टैक्स में छूट का फायदा मिलता है. वहीं, रिटायरमेंट तक अच्छी खासी रकम जमा होती है. पीएफ में नियमित निवेश से एक बड़ा अमाउंट आपके लिए तैयार होता है. नौकरी के दौरान पीएफ नहीं निकालने पर पेंशन का भी फायदा मिलता है. इसलिए जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने प्रोविडेंट फंड का बैलेंस चेक करते रहें. बैलेंस चेक करने से लेकर ट्रांसफर और निकासी के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने UAN की सुविधा भी शुरू की थी.
क्या है UAN नंबर
EPFO यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) की सर्विस देता है UAN 12 संख्या का यूनीक नंबर होता है. इस नंबर के जरिए आप अपने पीएफ स्टेटमेंट, स्टेट्स चेक कर सकते हैं. नौकरी बदलते रहने पर भी आपके सभी पीएफ अकाउंट एक ही यूएएन नंबर में दिखाई देते हैं. इससे आपको एक ही जगह सारी सुविधाएं मिलती है. हालांकि, EPF अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए यूनिवर्सल नंबर की जरुरत होती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि UAN के बिना भी अपने PF का अकाउंट बैलेंस आप चेक कर सकते हैं.
बिना (UAN) ऐसे चेक करें बैलेंस
पीएफ बैलेंस जानने के लिए मिस कॉल अलर्ट का इस्तेमाल करें. EPFO में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस कॉल दें. मिस्ड कॉल के तुरंत बाद AM-EPFOHO की तरफ से एक मैसेज आएगा. इस मैसेज में आपको अकाउंट बैलेंस का पता लगेगा. मैसेज में मेंबर आईडी, PF नंबर, नाम, जन्मतिथि, ईपीएफ बैलेंस, अंतिम योगदान जैसी जानकारियां भी होती हैं. लेकिन, कंपनी कोई प्राइवेट ट्रस्ट है तो बैलेंस की डिटेल नहीं मिलेगी. इसके लिए कंपनी से संपर्क करना होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खुद जेनरेट करें अपना UAN
EPFO ने एक मैकेनिज्म तैयार किया है. इसकी मदद से आप खुद अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जेनरेट कर सकते है. इसके लिए आपको सिर्फ आधार नंबर की जरूरत होगी. UAN को जेनरेट करने के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) की जरूरत होती है. इसलिए आपका मोबाइल नबंर आधार के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए. खुद जेनरेट करने के लिए एक OTP आएगा. इसे वेरिफाई करने पर सिस्टम ऑटोमेटिक तरीके से आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारियां ले लेगा. सभी जानकारियां आपको स्क्रीन पर दिखाई देंगी.
कैसे जेनरेट करें UAN
1. EPFO की आधिकारिक साइट पर जाकर यूनीफाइड पोर्टल के विकल्प पर क्लिक करना होगा. 'ऑनलाइन आधार वेरिफाइड UAN अलॉटमेंट' पर क्लिक करना होगा.
2. इसके बाद आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा. यहां पर आधार नंबर डालने पर जेनरेट OTP पर क्लिक करें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा.
3. OTP के डालने के बाद आपको डिस्क्लेमर को एक्सेप्ट पर क्लिक करना होगा. डिटेल्स को वेरिफाई करें और मैंडेटरी फील्ड में मांगी गई जानकारी भरें.
4. कैप्चा कोड भरें और डिस्क्लेमर पर के चेकबॉक्स पर क्लिक करने के बाद 'रजिस्टर' बटन पर क्लिक कर दें.
5. रजिस्टर बटन पर क्लिक करने के बाद आपको UAN आलॉट हो जाएगा. UAN नंबर आपके स्क्रिन पर दिखाई देगा.
क्या है UAN का फायदा
EPF अकाउंट के लिए UAN जरूरी होता है. UAN की मदद से ऑनलाइन PF ट्रांसफर, बैलेंस चेक और विथ्ड्रॉल की सुविधा मिलती है. आपके पुराने और नए सभी अकाउंट इस UAN में दिखाई देते हैं. ऑनलाइन ही विथ्ड्रॉल, ट्रांसफर कर सकते हैं. EPFO भी आपकी रिक्वेस्ट ऑनलाइन ही पूरी करेगा.
12:11 PM IST