EPFO से मिलने वाली पेंशन के रकम की आपको पहले से होगी जानकारी, मिलेगा कंप्लीट स्टेटमेंट
EPFO से पेंशन पाने वाले लाखों लोगों के लिए यह खबर सुकून देने वाली है. अब एंप्लॉयी पेंशन स्कीम यानी EPS के तहत पेंशन वाले लोगों को अब बैंक पासबुक की तरह साफ स्टेटमेंट मिलेगा
ईपीएफओ पेंशनर्स को अब मिलेगा कंप्लीट स्टेटमेंट, पेंशन से जुड़ी उलझने होंगी समाप्त (फोटो: PTI)
ईपीएफओ पेंशनर्स को अब मिलेगा कंप्लीट स्टेटमेंट, पेंशन से जुड़ी उलझने होंगी समाप्त (फोटो: PTI)
EPFO से पेंशन पाने वाले लाखों लोगों के लिए यह खबर सुकून देने वाली है. अब एंप्लॉयी पेंशन स्कीम यानी EPS के तहत पेंशन वाले लोगों को अब बैंक पासबुक की तरह साफ स्टेटमेंट मिलेगा कि उनके मासिक पेंशन की गणना कैसे की गई है. इसके साथ ही उन्हें पेंशन सैंक्शन लेटर भी मिलेगा. EPFO के इस कदम से पेंशनभोगियों को पेंशन की गणना में खामी ढूंढने में मदद मिलेगी साथ ही उसके निपटान में तेजी आएगी. इसके अलावा, पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी.
EPFO ने जारी किया सर्कुलर, पहले नहीं थी ऐसी व्यवस्था
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 14 मार्च 2019 को जारी किए गए एक सर्कुलर में अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को यह निर्देश दिया है कि पेंशनर्स को सैंक्शंड पेंशन की गणना उपलब्ध कराएं. इससे पहले ऐसा कोई सिस्टम नहीं था कि पेंशनर्स को ऑटोमैटिकली ऐसा कोई स्टेटमेंट उपलब्ध कराया जाए. आप यहां क्लिक कर EPFO का वह सर्कुलर देख सकते हैं.
पेंशनर्स को मिलेगी वर्कशीट, नहीं रहेगी पेंशन से जुड़ी कोई उलझन
जेएस फाइनेंशियल एडवाइजर्स के सेबी रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर जितेंद्र सोलंकी कहते हैं कि अभी तक ईपीएफओ के पेंशनभोगियों को अबतक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिलती थी. उन्हें पेंशन की डिटेल नहीं मिलती थी. अब, इससे ईपीएफओ के पेंशनभोगियों को यह जानकारी मिलेगी कि उन्हें किस आधार पर कितनी पेंशन मिलेगी और उनका पेंशन बैलेंस कितना है. इससे पारदर्शिता आएगी. सर्कुलर के अनुसार, EPFO ने क्षेत्रीय कार्यालयों से कहा है कि वह पेंशनर्स को पेंशन सैंक्शन लेटर के साथ पेंशन वर्कशीट भेजना जरूरी है.
TRENDING NOW
तत्काल प्रभाव से लागू हो चुका है यह सर्कुलर
EPFO का यह निर्देश 14 मार्च से लागू हो चुका है. सर्कुलर में कहा गया है कि यह सभी ईपीएफओ पेंशनर्स पर लागू होता है. स्टेटमेंट मिलने से यह जानकारी भी पेंशनर्स को मिलेगी कि पिछले प्रभाव से लागू होने वाले संशोधनों का उनकी पेंशन पर क्या असर हुआ है.
03:00 PM IST