अप्रैल में है मौका! एक रिक्वेस्ट से डबल हो जाएगा आपके PF का पैसा, अपनाएं ये तरीका
एम्पलाई प्रॉविडेंट फंड (employee provident fund) एक्ट के अनुसार ईपीएफओ (EPFO) का कोई भी मेंबर पीएफ में अपना मंथली कंट्रीब्यूशन बढ़ा सकता है.
पीएफ कंट्रीब्यूशन बढ़ाकर पीएफ पर ज्यादा ब्याज का फायदा भी उठा सकते हैं.
पीएफ कंट्रीब्यूशन बढ़ाकर पीएफ पर ज्यादा ब्याज का फायदा भी उठा सकते हैं.
अगर आप प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं तो अप्रैल में आपको एक शानदार मौका मिलेगा. आम तौर पर प्राइवेट सेक्टर में कंपनियां अप्रैल में अपने कर्मचारियों का अप्रेजल करती हैं. अप्रेजल के चलते आपकी सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव होता है. ऐसे में आप अपनी कंपनी से अपना पीएफ कंट्रीब्यूशन (provident fund contribution) बढ़ाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. इससे फ्यूचर के लिए आपकी सेविंग में खासा बदलाव हो सकता है.
पीएफ में बढ़ जाएगा आपका कॉन्ट्रिब्यूशन
अगर कंपनी आपकी रिक्वेस्ट मान लेती है, तो पीएफ अकाउंट (PF Account) में हर महीने जाने वाला आपका कंट्रीब्यूशन बढ़ जाएगा. इससे रिटायरमेंट पर आपके पीएफ का पैसा डबल या इससे भी ज्यादा हो जाएगा. इस बार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने एम्पलाइज प्रॉविडेंट फंड (employee provident fund) यानी ईपीएफ (EPF) पर 8.50 फीसदी ब्याज की सिफारिश की है. मौजूदा समय में सरकारी स्कीम में यह सबसे बेहतर ब्याज है. ऐसे में अपना पीएफ कंट्रीब्यूशन (provident fund contribution) बढ़ाकर पीएफ पर ज्यादा ब्याज का फायदा भी उठा सकते हैं.
क्या है यह नियम?
एम्पलाई प्रॉविडेंट फंड (employee provident fund) एक्ट के अनुसार ईपीएफओ (EPFO) का कोई भी मेंबर पीएफ में अपना मंथली कंट्रीब्यूशन बढ़ा सकता है. हर माह पीएफ में बेसिक सैलरी (Basic Salary) और डीए का 12 फीसदी कर्मचारी का कंट्रीब्यूशन जाता है. वहीं 12 फीसदी ही कंपनी का कंट्रीब्यूशन होता है. कोई भी कर्मचारी अपना मंथली कंट्रीब्यूशन बढ़ा सकता है. यह बेसिक सैलरी का 100 फीसदी भी हो सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या कहता है EPFO का नियम?
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पूर्व अस्टिटेंट कमिश्नर ए के शुक्ला के मुताबिक, EPFO का नियम हर कर्मचारी को यह छूट देता है कि वो अपनी कंपनी से कहकर अपना पीएफ कंट्रीब्यूशन बढ़वा सकता है. एम्पलॉई प्रॉविडेंट फंड एक्ट के तहत उसे यह छूट दी जाती है. नियम के मुताबिक, प्रोविडेंट फंड में बेसिक सैलरी और डीए का 12 फीसदी कर्मचारी के हिस्से में जमा होता है. वहीं, इतना ही हिस्सा कंपनी की तरफ से कर्मचारी के खाते में जमा कराया जाता है. नियम के अनुसार, कोई भी कर्मचारी अपने मंथली कंट्रीब्यूशन को बेसिक सैलरी के 100 फीसदी तक बढ़वा सकता है.
कैसे डबल हो जाएगा PF का पैसा
अगर कोई भी कर्मचारी अपने मासिक योग को दोगुना करा ले तो उसके पीएफ फंड की राशि खुद ब खुद दोगुनी हो जाएगी. मसलन मौजूदा व्यवस्था में बेसिक सैलरी पर 12 फीसदी पीएफ का योगदान होता है. लेकिन, अगर कर्मचारी इसे बढ़वाकर 24 फीसदी करा ले तो उसका पीएफ फंड भी दोगुना हो जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
मिलेगा चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा
पीएफ फंड दोगुना तेजी से बढ़ने के अलावा आपको इसे पर डबल ब्याज का भी फायदा मिलेगा. दरअसल, पीएफ पर ब्याज की गणना चक्रवृद्धि ब्याज फार्मूला से होती है. इसे कंपाउंडिंग इंटरेस्ट भी कहा जाता है. ऐसी स्थिति में फंड दोगुना जमा होगा और हर साल ब्याज पर ब्याज का फायदा भी मिलेगा. इस तरह आपके रिटायरमेंट के लिए मोटा फंड तैयार होगा.
10:54 AM IST