EPF Withdrawal के लिए नए मैकेनिज्म पर काम कर रहा है EPFO, जिस दिन क्लेम डालेंगे उसी दिन विड्रॉल होगा
Employee Provident Fund: आमतौर पर क्लेम को सेटल करने में EPFO 3-5 वर्किंग डे का टाइम लेता है. अप्रूवल के बाद बैंक अकाउंट में पैसा पहुंचने में भी 3 दिन का समय लगता है.
Employee Provident Fund: प्रोविडेंट फंड का पैसा निकालना जितना आसान लगता है, उतना है नहीं. कई बार क्लेम डालने के बाद भी लोगों का विड्रॉल नहीं हो पाता. इसमें कई बार EPFO की तरफ से देरी होती है तो कई बार क्लेम डालने वालों की तरफ से कोई गलत जानकारी के चलते देरी होती है. लेकिन, जल्द ही प्रोविडेंट फंड का पैसा निकालना आसान हो जाएगा. EPFO विड्रॉल के लिए एक ऐसे नए मैकेनिज्म पर काम कर रहा है, जिससे ऑनलाइन क्लेम को सेम डे यानि जिस दिन क्लेम डाला गया उसकी दिन सेटल कर दिया जाएगा. इसके बाद पैसा सीधा EPF सब्सक्राइबर के बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा. सूत्रों की मानें तो EPFO ऑनलाइन क्लेम के लिए एक टाइम फ्रेम भी तैयार करेगा. क्योंकि, एक दिन में हजारों की तादाद में आवेदन आते हैं.
Same day claim settlement होगा
आमतौर पर क्लेम को सेटल करने में EPFO 3-5 वर्किंग डे का टाइम लेता है. अप्रूवल के बाद बैंक अकाउंट में पैसा पहुंचने में भी 3 दिन का समय लगता है. इस बीच छुट्टी होने से कई बार पैसा कई दिनों तक अटका रहता है. कुल मिलाकर 8-10 का समय विड्रॉल लेता है. लेकिन, जल्दी ही इसे सेम-डे (24 घंटे में) प्रोसेस करने की तैयारी है. अगर आप भी EPF फंड से एडवांस या पूरा पैसा निकालना चाहते हैं तो घर बैठे ऑनलाइन क्लेम फाइल कर सकते हैं.
24 घंटे में आ जाएगा पैसा
EPFO के रिटायर्ड एन्फोर्समेंट ऑफिसर भानु प्रताप शर्मा के मुताबिक, ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट में काफी तेजी आई है. EPFO प्रोविडेंट फंड निकालने की प्रक्रिया को अब और आसान करने वाला है. 24 घंटे में सेटलमेंट पूरा करने की कोशिश की जा रही है. सेम-डे पैसा मिलने से सब्सक्राइबर को भी काफी राहत मिलेगी. इमरजेंसी के वक्त तुरन्त पैसों की जरूरत पूरी हो सकेगी. नए मैकेनिज्म का फ्रेमवर्क तैयार हो चुका है. अभी इसकी अंतिम प्रक्रिया पर काम चल रहा है. एक बार ड्राफ्ट रेडी होने पर इसे बोर्ड के सामने रखा जाएगा. उसके बाद रोल आउट किया जा सकता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई?
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए EPFO की वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा.
- अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें.
- मैनेज (Manage) सेक्शन में जाएं और चेक करें कि पीएफ अकाउंट का KYC पूरा है या नहीं.
- इसके बाद ऑनलाइन सर्विस (Online Services) पर क्लिक करें.
- ड्रॉप मेन्यू में से क्लेम (Claim) पर क्लिक करें.
- अपने क्लेम फॉर्म को सबमिट करने के लिए Proceed For Online Claim पर क्लिक करें.
3 ऑप्शन में निकाल सकते हैं पैसा
ऑनलाइन क्लेम फॉर्म सब्मिट करने के लिए आपको ऑप्शन चुनना होगा. इनमें ‘I Want To Apply For’ में जाएं. इसमें से Full EPF Settlement, EPF Part withdrawal (loan/advance) या pension withdrawal के ऑप्शन हैं. जो ऑप्शन आपको चुनना है उस पर क्लिक करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP के जरिए इसे वेरिफाई करना होगा. OTP दर्ज करते ही आपकी ऐप्लीकेशन EPFO के पास पहुंच जाएगी.
5 से 10 दिन में मिलता है पैसा
मौजूदा व्यवस्था में क्लेम सब्मिट होने के करीब 10 दिन में EPFO रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करता है. इसकी ट्रैकिंग आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए भी कर सकते हैं. ध्यान रहे अगर आपका EPF खाता आधार से लिंक है तो ही आप ऑनलाइन पैसा निकालने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
03:17 PM IST