EMI रोकने के लिए प्राइवेट बैंक के कस्टमरों को अपनाना होगा यह तरीका, जानिए पूरी डिटेल
अगर आप प्राइवेट बैंक (Private Bank) के कस्टमर हैं और कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के दौरान Home Loan, car Loan, Personal Loan या Credit Card Loan की EMI नहीं अदा कर पा रहे हैं तो इसके लिए आपको अपने बैंक को इस बारे में एडवांस में बताना होगा.
अगर आप प्राइवेट बैंक (Private Bank) के कस्टमर हैं और कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के दौरान Home Loan, car Loan, Personal Loan या Credit Card Loan की EMI नहीं अदा कर पा रहे हैं तो इसके लिए आपको अपने बैंक को इस बारे में एडवांस में बताना होगा.
कोरोना वायरस महामारी के कारण पड़ने वाले आर्थिक असर को कम करने के लिए EMI टालने (Moratorium) के प्रस्ताव पर ज्यादातर प्राइवेट बैंकों ने इस विकल्प को चुनने का फैसला ग्राहकों पर ही छोड़ा है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मार्च-मई 2020 के दौरान 3 महीने के लिए मासिक किस्तों (EMI) को टालने की बात कही है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला बैंकों पर छोड़ा था.
TRENDING NOW
निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक ने कहा कि वह ग्राहकों को इस बात के लिए प्रोत्साहित करेगा कि वे अतिरिक्त ब्याज शुल्क और कर्ज की डेडलाइन में बढ़ोतरी से बचने के लिए अपने खाते में बैलेंस रखें.
HDFC बैंक की वेबसाइट के मुताबिक अगर आप EMI को टालना नहीं चाहते हैं, तो आपको अपनी ओर से किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं है. हम ड्यू डेट पर खाते से EMI काट लेंगे.
Kotak Mahindra बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि अगर वह EMI टालना चाहते हैं को इसके लिए उन्हें ईमेल (Email) से सूचना देनी होगी.
निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI बैंक ने वेतनभोगी वर्ग को EMI टालने का विकल्प दिया है, जबकि कारोबारियों की EMI अपने आप टल जाएगी.
Axis बैंक की वेबसाइट के मुताबिक वह इस संबंध में एक योजना को लागू करने की दिशा में काम कर रहा है, और इस बारे में ग्राहकों को जल्द जानकारी दी जाएगी.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने कहा है कि अगर कोई ग्राहक बैंक को यह सूचना देता है कि वह EMI देने के लिए तैयार नहीं है तो सभी तरह के Loan के लिए उनकी EMI तीन महीने तक रोक दी जाएगी.
जानकारों ने पहले ही साफ किया है कि यह ब्याज माफी नहीं है, बल्कि भुगतानों को टाला जा रहा है, जिसका अर्थ है कि ग्राहकों को EMI पर अतिरिक्त ब्याज देना होगा.
01:49 PM IST