अचानक आ पड़े कोई मुसीबत तो कैसे होगा पैसों का इंतजाम? ये 4 तरीके बन सकते हैं सहारा
मुसीबत कभी भी किसी के सामने भी आ सकती है. कभी-कभी हालात ऐसे हो जाते हैं कि आपके पास आपकी जमा पूंजी भी कम पड़ जाती है. ऐसी स्थिति में कुछ ऑप्शंस आपके काम आ सकते हैं.
कहा जाता है कि मुसीबत कभी किसी को बताकर नहीं आती. मुश्किल समय में सबसे पहले आपको पैसों की ही जरूरत होती है. आपके पास पैसा है तो आप तमाम काम आसानी से निपटा लेंगे. लेकिन कभी-कभी हालात ऐसे हो जाते हैं कि आपके पास आपकी जमा पूंजी भी कम पड़ जाती है और आपको किसी परिचित से पैसा उधार मांगने की जरूरत पड़ जाती है और कई बार वहां से भी आपका काम नहीं बन पाता. अगर आपके सामने ऐसी कोई स्थिति आए जाए तो परेशान न हों. यहां जानिए ऐसे कुछ तरीके जिनके जरिए आप आसानी से इमरजेंसी में पैसों का बंदोबस्त कर सकते हैं.
गोल्ड लोन
अगर आपके पास अच्छा खासा सोना है, तो आप इसके बदले भी लोन ले सकते हैं. ये एक सुविधाजनक ऑप्शन है, यही कारण है कि गोल्ड लोन का बाजार भी काफी तेजी से बढ़ा है. अनसिक्योर्ड लोन जैसे पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी लोन, कॉर्पोरेट लोन की तुलना में गोल्ड लोन सस्ता पड़ता है. दूसरे तमाम लोन की तुलना में गोल्ड लोन के लिए क्राइटेरिया काफी आसान होता है. क्रेडिट स्कोर वगैरह इसमें बहुत मायने नहीं रखता क्योंकि आपको लोन की राशि आपके गोल्ड के मूल्य के हिसाब से दी जाती है. ये आपको शॉर्ट नोटिस पर मिल जाता है.
एडवांस सैलरी लोन
अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आप एडवांस सैलरी लोन (Advance Salary Loan) का ऑप्शन चुन सकते हैं. कई बैंकों और वित्तीय संस्थान नौकरीपेशा को एडवांस सैलरी लोन देते हैं. ये लोन आपकी सैलरी का तीन गुना तक हो सकता है. एडवांस सैलरी लोन का एक फायदा ये है कि आपको बहुत ज्यादा कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ती, कुछ शर्तों को मानकर आसानी से लोन लिया जा सकता है. इसे आप ईएमआई के जरिए निश्चित अंतराल में चुका सकते हैं. लेकिन इसकी ब्याज दरें काफी ज्यादा होती हैं. सैलरी पर लोन करीब 24 से 30% के ब्याज दर पर मिलता है.
कार पर लोन
TRENDING NOW
जब बहुत कम समय में पैसों का बंदोबस्त करने की जरूरत पड़ती है तो आपके एसेट काम आते हैं. अगर आपके पास कार है तो आप इसे बतौर सिक्योरिटी रखकर आप इस पर लोन ले सकते हैं. इसके लिएआवेदक को बैंक या फाइनेंस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर लोन एप्लिकेशन फॉर्म भरना होता है जिसमें कार कंपनी, मॉडल, मैन्यूफेक्चरिंग का साल, लोन लेने का कारण आदि विवरण देना होता है. बाद में मांगे जाने पर जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होते हैं. ए बैंक कार के मूल्य का आकलन करने के बाद लोन की राशि निर्धारित करता है. हालांकि, इसमें प्रतिबंध है, वो ये कि अगर कार मॉडल में ड्राइविंग प्रतिबंध हैं, तो बैंक लोन आवेदन को अस्वीकार कर सकते हैं.
PPF-LIC पर लोन
अगर आपने किसी लॉन्ग टर्म वाली स्कीम में निवेश कर रखा है और आप उस स्कीम को बंद नहीं करना चाहते तो आप इन पर लोन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. पीपीएफ और एलआईसी जैसी लॉन्ग टर्म स्कीम्स पर आपको आसानी से लोन मिल जाता है. ये पर्सनल लोन की तुलना में सस्ता भी पड़ता है. हालांकि पीपीएफ पर आप सिर्फ 5 साल तक ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. छठवें साल से आपको आंशिक निकासी की सुविधा मिल जाती है.
09:20 AM IST