उतार-चढ़ाव वाले माहौल में भी कमाएं मुनाफा, आर्बिट्राज फंड्स से मिलेगा बेहतर रिटर्न
आर्बिट्राज फंड (Arbitrage fund) को काफी सुरक्षित माना जाता है. इक्विटी में निवेश करने के बाद डेरिवेटिव मार्केट में हेज करते हैं.
क्या आपको पता है कि मार्केट की अलग-अलग परस्थितियों के लिए अलग-अलग फंड होते हैं. बढ़ते मार्केट में अच्छा रिटर्न देने वाले कई फंड्स हो सकते हैं, लेकिन वोलेटाइल मार्केट में क्या करें, कैसे उतार-चढ़ाव वाले माहौल में मुनाफा कमाया जाए, इन बातों को जानने के लिए हमें समझना होगा आर्बिट्राज फंड के बारे में. आर्बिट्राज फंड्स पर विस्तार से चर्चा कर रहे हैं फाइनेंशियल एक्सपर्ट विकास पुरी.
म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) इक्विटी कैटेगरी (Equity) में आता है. फंड का 65 फीसदी हिस्सा शेयरों में लगाया जाता है. यहां कैश-डेरिवेटिव के बीच भाव के अंतर से रिटर्न मिलता है. उतार-चढ़ाव वाले मार्केट में इस फंड का प्रदर्शन बेहतर रहता है. इसलिए अगर आप ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहते तो करें म्यूचुअल फंड में निवेश करें.
आर्बिट्राज फंड- कितना सुरक्षित
आर्बिट्राज फंड (Arbitrage fund) को काफी सुरक्षित माना जाता है. इक्विटी में निवेश करने के बाद डेरिवेटिव मार्केट में हेज करते हैं. कैश मार्केट में खरीदे गए शेयर पर जोखिम घट जाता है. यहां रिटर्न कैश-डेरिवेटिव मार्केट में शेयर की कीमत के अंतर पर निर्भर करता है. उतार-चढ़ाव वाले बाज़ार में आर्बिट्राज फंड फंड अच्छा प्रदर्शन करता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टैक्स के लिहाज से आर्बिट्राज फंड
टैक्सेशन के लिए आर्बिट्राज फंड को इक्विटी फंड की तरह माना जाएगा. इस फंड पर 1 साल के कम के निवेश पर 15 फीसदी शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन (STCG) टैक्स लगता है. 1 साल से ज्यादा समय के निवेश पर 10 फीसदी लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स लगता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कौन करे निवेश
छोटी अवधि के लिए आर्बिट्राज फंड बेहतर होता है. कम जोखिम और बेहतर रिटर्न के लिए आर्बिट्राज फंड में निवेश करें. इसमें लिक्विड या अल्ट्राशॉर्ट टर्म फंड का बेहतर विकल्प होता है. मौजूदा ब्याज दर 5.15 फीसदी के हिसाब से लिक्विड फंड का रिटर्न आकर्षक नहीं है. यहां लिक्विड, अल्ट्राशॉर्ट टर्म फंड में 6-6.75% रिटर्न मिल सकता है. इसलिए पोस्ट टैक्स रिटर्न के लिहाज से आर्बिट्राज फंड बेहतर होता है.
विकास पुरी के पसंदीदी फंड-
- HDFC Arbitrage Fund
- Kotak Equity Arbitrage Fund
- ICICI Pru Equity Arbitrage Fund
- ABSL Arbitrage Fund
- SBI Arbitrage Opportunities Fund
08:00 PM IST