Early Retirement Tips: 60 से पहले होना चाहते हैं रिटायर तो इस तरह करें फाइनेंशियल प्लानिंग, मौज से कटेगी जिंदगी
अगर आप भी 60 से पहले रिटायर होने का सपना देखते हैं तो इसे हकीकत में भी बदल सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको सही प्लानिंग और स्मार्ट निवेश करना होगा. यहां जानिए Early Retirement के लिए कौन से टिप्स अपनाने होंगे.
)
आज के समय में हर कोई चाहता है कि वो जल्द से जल्द अपने काम से रिटायर होकर आरामदायक और सुकून से लाइफ गुजार सके. लेकिन Early Retirement का सपना पूरा करना इतना आसान नहीं होता क्योंकि इसे पूरा करने के लिए सही प्लानिंग और स्मार्ट निवेश (Smart Investment) की जरूरत होती है. अगर आप भी Early Retirement लेना चाहते हैं यहां जानिए कि इसके लिए आपको क्या करना होगा.
उम्र और खर्च का आकलन करें
सबसे पहले यह तय करें कि आप कितनी उम्र में रिटायर होना चाहते हैं और रिटायरमेंट के बाद कैसी जिंदगी जीना चाहते हैं जैसे- रिटायरमेंट की उम्र 50 या 55 साल, मासिक खर्च ₹50,000 से ₹1,00,000. इसके अलावा यात्रा, शौक और मेडिकल खर्चों के लिए बजट तय करें. लक्ष्य तय करने से आपको सही योजना बनाने में मदद मिलेगी.
जल्दी बचत (Early Savings) शुरू करें
जल्दी रिटायरमेंट के लिए जितनी जल्दी हो सके, बचत शुरू करें. इसके लिए हर महीने अपनी इनकम का कम से कम 20-30% बचाएं. अनावश्यक खर्चों से बचें. सेविंग को सही जगह निवेश करें ताकि आपको बेहतर रिटर्न मिले.
स्मार्ट निवेश (Smart Investment) करें
TRENDING NOW
सिर्फ बचत करना ही काफी नहीं है, उसे सही जगह निवेश करना भी जरूरी है. ऐसे में आप डायवर्सिफिकेशन करके निवेश के जोखिम को कम कर सकते हैं और रिटर्न को बेहतर कर सकते हैं. यहां जानिए स्मार्ट निवेश के कुछ तरीके जैसे-
- Mutual Funds – SIP के जरिए लंबे समय तक निवेश करें.
- Stocks – फंडामेंटल मजबूत कंपनियों में निवेश करें.
- Pension Plan – रिटायरमेंट के बाद नियमित आय के लिए पेंशन प्लान चुनें.
- PPF और EPF – सुरक्षित और टैक्स-फ्री रिटर्न के लिए इन योजनाओं में निवेश करें.
- Real Estate – प्रॉपर्टी में निवेश करके फ्यूचर को सिक्योर कर सकते हैं.
ऋण (Loan) से जल्द छुटकारा पाएं
अगर आप पर होम लोन, पर्सनल लोन या अन्य कर्ज हैं, तो उन्हें जल्दी खत्म करने की कोशिश करें. इसके लिए हाई-इंटरेस्ट लोन से पहले छुटकारा पाएं. EMI का बोझ कम करने के लिए पार्ट पेमेंट करें.
Health Insurance जरूर लें
रिटायरमेंट के बाद मेडिकल खर्च अचानक बढ़ सकते हैं. इसके लिए अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लें, गंभीर बीमारियों के लिए कवर जरूर लें, नियमित हेल्थ चेकअप कराएं. हेल्थ इंश्योरेंस लेने से मेडिकल इमरजेंसी की सिचुएशन में आपको अपनी में सेविंग को खर्च नहीं करना पड़ेगा.
पैसिव इनकम के विकल्प बनाएं
रिटायरमेंट के बाद नियमित आय के लिए पैसिव इनकम के विकल्प तैयार करें जैसे- रेंटल इनकम, डिविडेंड, ब्लॉग, यूट्यूब चैनल से कमाई और रॉयल्टी. पैसिव इनकम से आपके मासिक खर्च आसानी से पूरे हो सकते हैं.
महंगाई का ध्यान रखें
महंगाई को ध्यान में रखते हुए निवेश करें. उदाहरण के लिए अगर आज आपका मासिक खर्च ₹50,000 है तो 20 साल बाद ये ₹1,50,000 तक हो सकता है. कोशिश करें कि उन जगहों पर निवेश करें जहां इन्वेस्टमेंट पर मिलने वाला रिटर्न महंगाई दर से ज्यादा हो. रियल एस्टेट, म्यूचुअल फंड और गोल्ड जैसे विकल्प महंगाई से बचाव में मदद कर सकते हैं.
ये बात भी ध्यान रखें
- जितनी जल्दी हो सके बचत शुरू करें.
- सुरक्षित और लाभकारी जगह निवेश करें.
- कर्ज से जल्दी छुटकारा पाएं.
- हेल्थ इंश्योरेंस और इमरजेंसी फंड जरूर बनाएं.
- खर्चों को नियंत्रण में रखें.
07:00 AM IST