Dhanteras 2025: गोल्ड ज्वैलरी खरीदते वक्त सिर्फ हॉलमार्क देखकर न करें भरोसा! खरा सोना चाहिए तो ऐसे करें रियलिटी चेक

अगर आप इस धनतेरस पर सोने की ज्‍वैलरी खरीदने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो सिर्फ हॉलमार्क देखकर ये मत मान लीजिएगा कि सोना एकदम खरा है. आजकल नकली हॉलमार्किंग के भी तमाम मामले सामने आते हैं. इसलिए ज्‍वैलरी खरीदने से पहले हॉलमार्क का रिएलिटी चेक जरूर कीजिएगा. यहां जानिए इसका तरीका.
Dhanteras 2025: गोल्ड ज्वैलरी खरीदते वक्त सिर्फ हॉलमार्क देखकर न करें भरोसा! खरा सोना चाहिए तो ऐसे करें रियलिटी चेक

धनतेरस 2025 (Dhanteras 2025) का त्‍योहार आने वाला है. ये फेस्टिवल 18 अक्‍टूबर को मनाया जाएगा. धनतेरस पर अधिकतर लोग सोने-चांदी में निवेश करते हैं. माना जाता है कि इससे घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. आमतौर पर सोना खरीदते समय हॉलमार्क देखा जाता है. लेकिन सिर्फ हॉलमार्क देखने से काम नहीं चलेगा. आपको ये भी समझना होगा कि हॉलमार्क असली है भी या नहीं क्‍योंकि आजकल नकली हॉलमार्क के भी मामले सामने आते हैं. यहां जानिए कि कैसे आप हॉलमार्क का रिएलिटी चेक करके खरे सोने की पहचान कर सकते हैं.

पहले करें विजुअल टेस्ट

सोना खरीदते वक्त सबसे पहले ज्वैलरी पर बने तीन निशान जरूर देखें-

Add Zee Business as a Preferred Source
  • BIS Logo (भारतीय मानक ब्यूरो का चिन्ह)
  • Purity Mark (कैरेट)
  • 6 अंकों का HUID Code

इन तीनों निशानों का साफ और समान रूप से दिखना जरूरी है. अगर इन पर खरोंच या धुंधलापन है तो ज्वैलरी क्रॉस चेक जरूर करें. असली हॉलमार्क में चमक और निशान की फिनिशिंग एकदम परफेक्ट होती है.

ऐप से करें असली और नकली हॉलमार्क की पहचान

हॉलमार्क असली है या नकली, इसकी पहचान आप भारतीय मानक ब्‍यूरो के बनाए BIS Care App की मदद से कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऐप को मोबाइल में इंस्‍टॉल करना होगा. इसमें अपना नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी देनी होगी और अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ओटीटी के जरिए वेरिफाई करना होगा. इसके बाद आप ऐप का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. चेक करने के लिए Verify HUID में जाकर ज्वैलरी का HUID नंबर डालें. अगर ज्वैलरी असली होगी तो ऐप में उसकी शुद्धता, प्रोडक्ट का नाम जैसी तमाम डीटेल्‍स आपके सामने आ जाएंगीं.

कैरेट के हिसाब से होती है सोने की कीमत

इन सब बातों के अलावा एक बात याद रखें कि आप जब भी सोना खरीदने जाएं तो घर से निकलते समय पहले सोने के दाम चेक करके जाएं. 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट के सोने के दाम अलग-अलग होते हैं. बता दें कि 22 कैरेट के सोने में 91.66 फीसदी सोना होता है, 18 कैरेट में 75 फीसदी और 14 कैरेट में 58.1 फीसदी सोना होता है. इसके साथ अन्‍य धातुओं को मिक्‍स करके सोने के गहने तैयार किए जाते हैं.

कैरेट के हिसाब से होती है सोने की कीमत

सोना खरीदने से पहले सोने का दाम चेक करना जरूरी है. अलग-अलग कैरेट के हिसाब से शुद्धता और कीमत तय होती है:

कैरेट (Carat)शुद्धता (%)कोड
24 Carat99.9%(ज्वैलरी के लिए नहीं)
22 Carat91.66%916
18 Carat75%750
14 Carat58.3%585
9 Carat37.5%375

22 कैरेट सोना सबसे ज्यादा ज्वैलरी में यूज होता है क्योंकि ये शुद्ध भी है और टिकाऊ भी.

सरकारी नियमों को अच्छे से समझें

सरकार ने ज्वैलरी की बिक्री के लिए BIS हॉलमार्किंग को अनिवार्य किया है. पहले केवल 14, 18 और 22 कैरेट के सोने की ज्वैलरी बिकती थी, लेकिन अब 9 कैरेट गोल्ड पर भी हॉलमार्किंग जरूरी कर दी गई है. ये नियम जुलाई 2025 से लागू हो चुका है. इससे ग्राहकों को सस्ती रेंज में गोल्ड खरीदने का ऑप्शन मिलेगा, और ज्वैलरी की क्वालिटी पर भी भरोसा बना रहेगा.

घर से निकलने से पहले दाम जरूर चेक करें

गोल्ड खरीदने से पहले दिन के रेट जरूर चेक करें क्योंकि दाम रोज बदलते हैं. आप BIS या भारत सरकार की जेम्स एंड ज्वैलरी वेबसाइट पर जाकर रेट देख सकते हैं. इससे ज्वैलर द्वारा गलत दाम बताए जाने की संभावना कम हो जाती है.

RECOMMENDED

सुचिता मिश्रा

सुचिता मिश्रा

Assistant News Editor @Zee Business Digital

 

Suchita is a media professional with around 13 years of experience in mainstream jou

...Read More
twitter
  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6