DA Hike: 2 या 3%- कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता? 78 महीनों में पहली बार होगा ऐसा! केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा झटका
DA Hike: बुधवार को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में DA बढ़ोतरी को मंजूरी दी जा सकती है. लेकिन, ऐसा क्यों हो रहा है? क्योंकि, AICPI इंडेक्स के हिसाब से तो महंगाई भत्ता 56 फीसदी होना चाहिए. लेकिन, फिर 2 फीसदी की बात क्यों हो रही?
)
12:44 PM IST
DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (DA) से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है. जनवरी 2025 से DA/DR में 2% की बढ़ोतरी होने के आसार हैं. इसे 53% से बढ़ाकर 55% कर दिया जाएगा. मतलब केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पिछले 78 महीनों में सबसे कम महंगाई भत्ता बढ़ेगा. बुधवार को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में DA बढ़ोतरी को मंजूरी दी जा सकती है. लेकिन, ऐसा क्यों हो रहा है? क्योंकि, AICPI इंडेक्स के हिसाब से तो महंगाई भत्ता 56 फीसदी होना चाहिए. लेकिन, फिर 2 फीसदी की बात क्यों हो रही?
क्यों सिर्फ 2% बढ़ेगा महंगाई भत्ता?
ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI-IW) के जारी होने के बाद यह तय हो गया है कि जनवरी 2025 से DA/DR 2% बढ़ेगा. दिसंबर 2024 के लिए AICPI-IW 143.7 पर रहा, जिससे DA की गणना 55.98% पर पहुंच गई. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, दशमलव के बाद की संख्या को नहीं जोड़ा जाता, इसलिए इसे 53% से 55% तक ही बढ़ाया जाएगा.
78 महीनों में पहली बार होगा ऐसा
पिछले कुछ साल में महंगाई भत्ता 3 या 4 फीसदी की दर से बढ़ा है. लेकिन 78 महीनों (साढ़े 6 साल) में पहली बार ऐसा होगा कि DA में सिर्फ 2% की बढ़ोतरी होगी. इससे पहले साल 2018 में 2 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता बढ़ा था. उसके बाद से लगातार 3 या 4 फीसदी का ही इजाफा देखने को मिला है. इस खबर से केंद्रीय कर्मचारियों को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, नया पे-कमीशन लागू होने से पहले महंगाई भत्ते में जितनी ग्रोथ होगी उतना कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. लेकिन, अभी 8वें वेतन आयोग का ऐलान हुआ है और ठीक ऐलान के बाद सिर्फ 2% महंगाई भत्ता बढ़ने की खबर आ रही है.
DA Hike का असर कितना होगा?
अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 50,000 रुपए है तो 2% की बढ़ोतरी के बाद उसका DA कुछ इस तरह से बढ़ेगा
वेतन (Basic Salary) | पहले DA (53%) | नया DA (55%) | बढ़ोतरी (2%) |
---|---|---|---|
₹50,000 | ₹26,500 | ₹27,500 | ₹1,000 |
₹70,000 | ₹37,100 | ₹38,500 | ₹1,400 |
₹1,00,000 | ₹53,000 | ₹55,000 | ₹2,000 |
कैबिनेट की बैठक में होगी मंजूरी?
TRENDING NOW
)
Rich Dad Poor Dad के लेखक ने 411 शब्दों में बता दिया सोने का पूरा भविष्य, 2035 तक 30,000 डॉलर को पार कर जाएगा गोल्ड
)
RBI ने कैंसिल किया इस को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस, नहीं कर पाएगा बैंकिंग कारोबार, अब आपके जमा पैसों का क्या होगा?
)
गुरुग्राम को टक्कर देने आया ये इलाका, जेवर एयरपोर्ट से प्रॉपर्टी रेट का रॉकेट होना तय! होगी पैसों की बारिश!
सूत्रों के मुताबिक, बुधवार (19 मार्च) को कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लग सकती है. आमतौर पर सरकार हर साल मार्च में DA हाइक को मंजूरी देती है, जिससे कर्मचारियों को रेट्रोस्पेक्टिव तरीके से एरियर का फायदा मिलता है. मतलब जनवरी और फरवरी का पैसा बतौर एरियर जुड़कर आएगा.
क्या 3% की उम्मीद खत्म?
सरकारी आंकड़ों को देखते हुए 3% की उम्मीद अब खत्म हो गई है. अगर AICPI-IW दिसंबर 2024 में नंबर देखें तो महंगाई भत्ता 55.98 फीसदी पर पहुंचा है. आमतौर पर ऐसी स्थिति में सरकार को इसे 56 फीसदी मानना चाहिए. लेकिन, दशमलब के बाद की संख्या को नहीं जोड़ने की वजह से इसे 55 फीसदी तक सीमित किया जा रहा है. हालांकि, इससे पहले भी सरकार इस तरह के मामले में आगे वाली वैल्यू के हिसाब से बढ़ोतरी करती थी. लेकिन अभी के मामले में जनवरी 2025 से सिर्फ 2% बढ़ोतरी होने का अनुमान है.
क्या मिलेगा एरियर?
जनवरी 2025 से लागू होने वाले DA हाइक के लिए मार्च 2025 में सरकार औपचारिक आदेश जारी करेगी. कर्मचारियों को मार्च की सैलरी से साथ बढ़े हुए महंगाई भत्ता का फायदा मिलेगा और पिछले 2 महीने का एरियर भी साथ मिल सकता है. इस बढ़ोतरी का फायदा पेंशनर्स के लिए भी लागू होगी. रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन में भी DR जोड़कर दिया जाएगा.
12:44 PM IST