DA Hike: कर्मचारियों के लिए सरकार ने खोला खजाना, एक झटके में बढ़ाया 8% महंगाई भत्ता; 3 किस्तों में एरियर भी आएगा
DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आने वाली है. 1 जुलाई 2023 से उनके लिए नया महंगाई भत्ता लागू होने जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि एक बार फिर 4 फीसदी का उछाल उनके महंगाई भत्ते में आ सकता है. लेकिन, इस बीच दूसरे कर्मचारियों के लिए भी बड़ी खबर सामने आई है.
महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में की गई बढ़ोतरी से इन कर्मचारियों को फायदा होगा.
महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में की गई बढ़ोतरी से इन कर्मचारियों को फायदा होगा.
DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आने वाली है. 1 जुलाई 2023 से उनके लिए नया महंगाई भत्ता लागू होने जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि एक बार फिर 4 फीसदी का उछाल उनके महंगाई भत्ते में आ सकता है. लेकिन, इस बीच दूसरे कर्मचारियों के लिए भी बड़ी खबर सामने आई है. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA Hike) जब लागू होगा, तब उसका फायदा मिलेगा. लेकिन, अब अलग-अलग राज्य सरकारें भी महंगाई भत्ते में इजाफा कर रही हैं. इस कड़ी में गुजरात सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. एक झटके में सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता सीधे 8 फीसदी बढ़ा दिया है.
9.50 लाख कर्मचारी और पेंशनर्स को बड़ा फायदा
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 7th pay commission के तहत अपने राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बड़ी बढ़ोतरी की है. सीधे 8 फीसदी का बड़ा इजाफा किया गया है. सरकारी आदेश में कहा गया कि राज्य सरकार के करीब 9.50 लाख कर्मचारी और पेंशनर्स को 7वें वेतन आयोग के तहत कवर किया गया है. महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में की गई बढ़ोतरी से इन कर्मचारियों को फायदा होगा.
दो हिस्सों में मिलेगा बंपर फायदा
गुजरात सरकार के मुताबिक, 8 फीसदी का DA Hike दो हिस्से में लागू होगा. पहला 1 जुलाई 2022 से लागू होगा, इसमें 4 फीसदी का इजाफा किया गया है. वहीं, दूसरा 4 फीसदी 1 जनवरी 2023 से लागू किया जाएगा. कुल 8 फीसदी का फायदा उनकी सैलरी के साथ क्रेडिट होगा. गुजरात सरकार ने बताया है कि महंगाई भत्ते में इजाफा केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक ही किया गया है.
3 किस्त में एरियर भी मिलेगा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुजरात सरकार ने साफ किया है कि दो चरणों में महंगाई भत्ता (dearness allowance) बढ़ा है. पहला 1 जुलाई 2022 से बढ़ा है. लेकिन, अब 1 जनवरी 2023 के हिसाब से उन्हें सैलरी में भुगता होगा. इसका मतलब ये है कि पिछले बकाए का भी एरियर दिया जाएगा. सरकार के मुताबिक, एरियर का भुगतान तीन किस्तों में किया जाएगा. पहली किस्त जून महीने की सैलरी के साथ मिलेगी. दूसरी और तीसरी किस्त अक्टूबर में जारी की जाएगी.
सरकारी खजाने पर कितना बोझ?
गुजरात सरकार की तरफ से बताया गया कि डीए में इजाफा करने से सरकारी खजाने पर 4,516 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा. गुजरात सरकार ने अगस्त, 2022 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया था, जिसे 1 जनवरी 2022 से लागू किया गया था. फिलहाल, 7th pay commission के तहत केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ते का भुगतान हो रहा है. इसमें कर्मचारियों को कुल 42 फीसदी DA मिल रहा है. केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में अगला रिविजन 1 जुलाई से होना है.
06:48 AM IST