सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का DA किया Freeze; जानिए DA एक्सपर्ट हरीशंकर तिवारी का क्या है कैलकुलेशन
कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर Lockdown के कारण केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness allowance) को फ्रीज (Freeze) कर दिया गया है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर Lockdown के कारण केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness allowance) को फ्रीज (Freeze) कर दिया गया है. इस फैसले से अफसरों-कर्मचारियों को बड़ा झटका लगेगा. उन्हें सिर्फ 17% DA के आधार पर पेमेंट होगा.
बता दें कि केंद्र सरकार ने Covid 19 Lockdown में अपने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness allowance, DA) डेढ़ साल के लिए फ्रीज कर दिया है. यानि 1 जनवरी 2020 से 1 जुलाई 2021 तक के लिए केंद्रीय कर्मचारियों के DA में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. इसके साथ ही पेंशनरों की महंगाई राहत (Dearness relief, DR) रकम भी इस तारीख तक नहीं बढ़ेगी.
Group A को ज्यादा नुकसान
AG आफिस ब्रदरहुड, प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने बताया कि इससे Group A स्तर के अधिकारी की सैलरी में डेढ़ साल में ढाई से साढ़े तीन लाख रुपए का झटका लगेगा. ऐसा DA की अनुमानित दर 4%, 8% और 12% पर कैलकुलेशन के हिसाब से होगा. मार्च 2020 में DA में 4% की बढ़ोतरी की गई थी. अनुमान के मुताबिक 56 लाख कर्मचारियों-अफसरों को सैलरी में न्यूनतम 60 हजार रुपए से अधिकतम साढ़े 3 लाख रुपए का झटका लगेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसे होगा कैलकुलेशन
हरीशंकर तिवारी के मुताबिक अनुमान के लिए सरकारी कर्मचारी के DA को तीन तरह से कैलकुलेट करना होगा. पहला DA का कैलकुलेशन 4% की दर से डेढ़ साल पर होगा. दूसरा, 8% की दर से 1 साल और तीसरा 12% Da 6 महीने के लिए होगा.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
ऐसे समझें कैलकुलेशन
अगर किसी का बेसिक 18000 रुपए है तो 4% के हिसाब से उसका DA डेढ़ साल में 12960 रुपए बनेगा, वहीं 8% के हिसाब से 17280 रुपए और 12% के हिसाब से 12960 रुपए होता है. इस कुल जोड़ 43200 रुपए होता है. इसके साथ ही Transport Allowance की रकम का भी नुकसान होगा. Tier 1 शहरों में यह न्यूनतम 1350 रुपए से लेकर 7200 रुपए महीना है. वहीं छोटे शहरों में यह अलाउंस 900 रुपए महीने से लेकर 3600 रुपए महीना है. यह रकम भी डेढ़ साल नहीं मिलेगी, जो कुलमिलाकर 60 हजार रुपए बैठती है. ऐसा ही कैलकुलेशन 2.5 लाख रुपए बेसिक पाने वाले अफसर पर भी लागू होगा.
Zee Business Live TV
Group B के अधिकारी
हरीशंकर तिवारी के मुताबिक इस स्तर के अफसर को दो से ढाई लाख रुपए का झटका लगने का अनुमान है. क्योंकि सरकार इस दौरान का एरियर भी नहीं देगी. अब जो भी बढ़ोतरी होगी वह 1 जुलाई 2021 में होगी और उसके बाद से ही उसका पेमेंट शुरू होगा.
केंद्र सरकार के आदेश में साफ है कि 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक कोई भी एरियर भी नहीं दिया जाएगा. 1 जुलाई 2021 के बाद DA और DR को लेकर फैसला होगा, जिसे एक-एक कर लागू किया जाएगा.
10:18 AM IST