सिर्फ 2 डॉक्युमेंट देकर तुरंत मिलता है ये लोन, ब्याज दर भी है बहुत कम
अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर गोल्ड लोन एक अच्छा विकल्प है क्योंकि ये लोन बेहद आसानी से मिलता है और पर्सनल लोन के मुकाबले इसकी ब्याज दर भी कम है.
गोल्ड लोन के तहत 50 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है (फोटो- रायटर्स).
गोल्ड लोन के तहत 50 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है (फोटो- रायटर्स).
अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर गोल्ड लोन (Gold Loan) एक अच्छा विकल्प है क्योंकि ये लोन बेहद आसानी से मिलता है और पर्सनल लोन के मुकाबले इसकी ब्याज दर भी कम है. गोल्ड लोन लेने के लिए आपके पास पहचान पत्र (Identity Proof) और निवास प्रमाण-पत्र (Address Proof) होना चाहिए. पहचान पत्र के रूप में पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट की कॉपी दी जा सकती है. इसी तरह निवास प्रमाण-पत्र के लिए रेंट एग्रीमेंट, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड दिया जा सकता है.
ज्यादातर बैंक गोल्ड लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस 1000 रुपये से लोन राशि का 2% तक लेते हैं. हालांकि आप इस पर बारगेनिंग भी कर सकते हैं. गोल्ड लोन लेते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप समय से पहले लोन चुकाना चाहें, तो इसके क्या विकल्प हैं. कई बैंक में लॉक-इन पीरियड होता है, यानी आप एक तय समय से पहले पूरा लोन नहीं चुका सकते. इसके अलावा समय से पहले लोन चुकाने पर आपको लेवी देनी पड़ सकती है. इसलिए लोन लेते समय ये बात ध्यान में रखनी चाहिए कि ब्याज दर कम से कम हो और साथ ही प्री-पेमेंट चार्ज अधिक न हों.
गोल्ड लोन के फायदे-
1. आमतौर पर सोने के आभूषण घर पर रखे ही रहते हैं. ऐसे में उन्हें बैंक में रखकर आसानी से लोन लिया जा सकता है.
2. पर्सनल लोन के मुकाबले कम ब्याज दर.
3. लोन आसानी से मिलता है. इनकम प्रूफ या सिबिल की झंझट नहीं है.
4. सिबिल खराब होने पर भी मिल जाता है गोल्ड लोन.
5. गोल्ड लोन कुछ घंटों से लेकर 1-2 में मिल जाता है. इसलिए इसे इंस्टेंट लोन कहते हैं.
6. गोल्ड लोन के तहत 50 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है.
7. लोन की राशि को जहां चाहें वहां खर्च कीजिए. खर्च पर कोई रोक नहीं.
TRENDING NOW
गोल्ड लोन के साथ ये फायदे इसलिए हैं क्योंकि बैंक के लिए इस लोन को देना सबसे अधिक सुरक्षित होता है. आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक बैंकों और एनबीएफफी को यह निर्देश दिया गया है कि वे गोल्ड लोन के तहत आभूषणों को पुख्ता सुरक्षा में रखें. हमेशा प्रतिष्ठित बैंक या एनबीएफसी से ही गोल्ड लोन लेना चाहिए.
11:10 AM IST