आपका बैंक खाता Aadhaar से लिंक है या नहीं, घर बैठे ऐसे चेक करें
Aadhaar लिंक को लेकर कई तरह के सवाल अब भी लोगों के मन में हैं. खासकर बैंक खातों को आधार से लिंक कराने को लेकर असमंजस की स्थिति है. बैंक खाते लिंक नहीं कराने पर लोगों के खाते बंद कर दिए जाएंगे.
आधार को हर सुविधा से जोड़ना जरूरी नहीं है. (फाइल फोटो)
आधार को हर सुविधा से जोड़ना जरूरी नहीं है. (फाइल फोटो)
आधार लिंक को लेकर कई तरह के सवाल अब भी लोगों के मन में हैं. खासकर बैंक खातों को आधार से लिंक कराने को लेकर असमंजस की स्थिति है. बैंक खाते लिंक नहीं कराने की स्थिति में लोगों के खाते बंद कर दिए जाएंगे. हालांकि, ज्यादातर लोगों ने अपने बैंक की ब्रांच में जाकर इसे लिंक करा लिया होगा. लेकिन, आप कैसे पता करेंगे कि आपका खाता आधार से लिंक है या नहीं. इसका एक बेहद आसान उपाय है. घर बैठे ही इसका पता किया जा सकता है. बस कुछ स्टेप्स आपको फोलो करने होंगे.
आइये पहले जानते हैं कौन सी सेवाएं लिंक करा सकते हैं आधार
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- एलपीजी गैस कनेक्शन
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी
ऐसे चेक करें खाता लिंक है या नहीं
सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं. फिर आधार सेवाओं (‘Aadhaar Services’) वाले सेक्शन पर क्लिक कर आधार से बैंक अकाउंट लिंक होने के स्टेटस वाले विकल्प (‘Check Aadhaar & Bank Account Linking Status’) पर जाएं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रजिस्टर्ड मोबाइल पर आएगा ओटीपी
जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, एक नया पेज खुलेगा. यहां आपसे 12 संख्या वाला आधार नंबर मांगा जाएगा. पहले आधार नंबर दी गई जगह पर भरें. उसके बाद स्क्रीन पर एक सिक्योरिटी कोड भी दिखाएगा, जिसे देखकर भरने के बाद वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आपके आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा.
खाता लिंक होगा तो मिलेगा मैसेज
ऐसे में आपको ओटीपी उसमें डालना होगा और फिर लॉगिन करना पड़ेगा. अगर आपका बैंक खाता आधार से लिंक हुआ होगा, तो आपको सामने यह बधाई संदेश मिलेगा- “Congratulations! Your Bank Aadhaar Mapping has been done”.
ये मिलेंगी जानकारी
स्क्रीन पर इसी के साथ खाते का नाम, उसके आधार से लिंक होने का स्टेटस और लिंक होने की तारीख की जानकारी आएगी. सरकार ने इसे जरूरी दस्तावेजों को लिंक करना अनिवार्य कर रखा है. आधार या यूनीक आईडेंटिटी नंबर (यूआईडी) 12 संख्या का होता है. यह बायोमीट्रीक डेटा पर आधारित होता है.
06:27 PM IST