Budget 2024 Expectations: घर खरीदने वालों को बजट में मिल सकती है खुशखबरी, सरकार कर सकती है ये ऐलान
Budget 2024 Expectations: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहला पूर्णकालिक बजट 22 जुलाई को आ रहा है. आगामी बजट से इस बार मध्यम वर्ग को भी काफी उम्मीदें हैं. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि सरकार इस बजट में घर खरीदने वालों को बड़ा तोहफा दे सकती है.
Budget 2024: एनडीए सरकार का पूर्ण बजट जुलाई के महीने में आने वाला है. 22 जुलाई को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) एनडीए सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगीं. मोदी 3.0 (Modi 3.0) के आगामी बजट से इस बार मध्यम वर्ग को भी काफी उम्मीदें हैं. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि सरकार इस बजट में घर खरीदने वालों को बड़ा तोहफा दे सकती है. इस बजट में सरकार नई हाउसिंग स्कीम (New Housing Scheme) का ऐलान कर सकती है.
नई हाउसिंग स्कीम का ऐलान संभव
सूत्रों की मानें तो इस बार बजट में घर खरीदने वालों को बड़ी राहत मिल सकती है. बजट में सरकार नई हाउसिंग स्कीम का ऐलान कर सकती है. इसके अलावा घर खरीदने या बनाने पर होम लोन के ब्याज में छूट मिल सकती है. इसके अलावा होम लोन के ब्याज पर 3-6% तक की इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम की घोषणा हो सकती है. नई स्कीम में 50 लाख तक के घर पर इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम का ऐलान किया जा सकता है, इससे पहले तक 18 लाख तक के घरों पर इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम थी. इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम में घर के साइज को लेकर भी छूट संभव है. सितंबर से सरकार नई स्कीम शुरू कर सकती है.
लोगों के पास अपने पक्के मकान हों, ये सरकार की प्राथमिकता
बता दें कि देश में सबके पास पक्के मकान हों, ये पहले से सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. एनडीए सरकार ने अपनी पहली बैठक में ही लोगों को इस बात का इशारा दिया है. मोदी 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने किसानों और आम लोगों की जरूरतों से जुड़े फैसले लिए, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 3 करोड़ घर बनाने की योजना को मंजूरी दी.
क्या है पीएम आवास योजना?
TRENDING NOW
सरकार ने जून 2015 में PMAY को लॉन्च किया था. ये स्कीम ग्रामीण भारत और शहरी भारत दोनों जगह चलाई जाती है. ग्रामीण भारत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) और शहरों में इसे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-U) के तौर पर चलाया जाता है. पीएम आवास योजना के तहत सरकार होम लोन पर सब्सिडी देती है. सब्सिडी की राशि घर के आकार और इनकम पर निर्भर करती है. इस योजना के तहत बैंकों को कम ब्याज दर पर होम लोन प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. स्कीम के तहत होम लोन के लिए अधिकतम रीपेमेंट पीरियड 20 साल है. आंकड़े बताते हैं कि पिछले 10 साल में PMAY के तहत 4.1 करोड़ से ज्यादा घर बनाए जा चुके हैं.
कौन ले सकता है इस स्कीम का फायदा?
वो लोग जिनकी सालाना इनकम 18 लाख रुपए तक है, वो इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं. EWS से जुड़े लोग जिनकी सालाना इनकम 3 लाख रुपए से कम है, वो भी इस योजना के पात्र हैं. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल होनी चाहिए. साथ ही भारत का नागरिक होना जरूरी है. लेकिन ध्यान रहे कि योजना का लाभ तभी लिया जा सकता है जब आपके पास पहले से कोई पक्का मकान न हो. अगर परिवार में किसी के पास सरकारी नौकरी है, तो भी इस स्कीम का फायदा नहीं लिया जा सकता. इसके अलावा इस योजना का लाभ उन परिवारों को भी नहीं मिलेगा जो भारत सरकार या राज्य सरकार के किसी भी आवास योजना का लाभ ले रहा होगा.
ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
योजना का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से लिया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाना होगा. वहीं ऑफलाइन आवेदन के लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा. अप्लाई करते समय कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत होगी जैसे- पहचान पत्र, पता प्रमाण, आय प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटो और संपत्ति दस्तावेज.
03:50 PM IST