Budget 2023: बजट में किन सेक्टर्स पर रहेगा फोकस, कहां मिलेगा बूस्ट? जानिए एसेट एलोकेशन की पूरी स्ट्रैटजी
Budget 2023: बजट से पहले एसेट एलोकेशन को लेकर आपकी क्या स्ट्रैटजी होनी चाहिए? आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं इसके बारे में सबकुछ.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Budget 2023: बजट से पहले समझा जा सकता है कि कैसी हो आपकी एसेट एलोकेशन स्टैटजी, बजट में जिन सेक्टर्स को बूस्ट मिलने की संभावना है, उनमें निवेश करके क्या आप अपने टैक्टिकल और कोर पोर्टफोलियों में बदलाव कैसे कर सकते हैं. कैसे आप अपने निवेश पोर्टफोलियों को सजा सकते हैं. इसके साथ ही यह जानना भी जरूरी है कि बजट के पहले और बजट के बाद आपकी निवेश को लेकर क्या तैयारी होनी चाहिए. आइए बजट (Budget 2023) के पहले इन सारे सवालों का जवाब डीटेल्स में जानते हैं. इसके लिए हमारे साथ होंगे रुंगटा सिक्योरिटीज के CFP हर्षवर्धन रुंगटा और क्रिडेंस वेल्थ के सीईओ कीर्तन शाह.
बजट 2023-कहां रहेगा फोकस?
- कैपिटल एक्सपेंडिचर पर रहेगा फोकस
- ईज ऑफ डूईंग बिजनेस पर विशेष ध्यान
- घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बूस्ट देने की संभावना
- लेबर इंटेन्सिव सेक्टर के लिए PLI स्कीम की घोषणा
- रूरल वेलफेयर पर फोक्स रहने की उम्मीद
क्या रहेगा #Budget का फोकस?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 27, 2023
किन सेक्टर को मिलेगा बूस्ट?
क्या रहे #Asset एलोकेशन प्लान?
बजट से पहले मुनाफे की स्ट्रैटेजी#MoneyGuru में आज देखिए
बजट से पहले एसेट एलोकेशन प्लान@rainaswati | @Harsh_Roongta | @KirtanShahCFP | #BudgetOnZee | #AnilSinghvi https://t.co/xUIHA1c7pf
बजट 2023-किन थीम पर फोकस?
- मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रा
- डिफेंस
- रूरल सेक्टर
- कंजम्पशन
- कैपिटलाइजेशन
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बूस्ट
- PLI स्कीम का दायरा बढ़ाने पर रहे फोकस
- PLI स्कीम के अंतर्गत सेक्टर को इंसेन्टिव मिले
- रोड,रेल,इंफ्रा सेक्टर पर खर्च बढ़े
- नया बिजनेस शुरु करने से जुड़े रेगुलेशन आसान बने
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डिफेंस सेक्टर को और ताकत मिले
- डिफेंस बजट में अच्छी बढ़ोतरी हो
- डिफेंस सेक्टर का बजट GDP का 3% हो
- डिफेंस सेक्टर में मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिले
- घरेलू उपकरणों की मांग 50-68% तक बढ़ी है
- घरेलू डिफेंस कंपनियों को इंसेन्टिव दिया जाए
रूरल सेक्टर को बढ़ावे की जरूरत
- सेक्टर को बढ़ावे से ट्रैक्टर,टू-व्हीलर की बिक्री बढ़ेगी
- FMCG,एग्रोकेमिकल,फार्म इक्विपमेंट को बूस्ट मिलेगा
- किसानों की आय बढ़ाने पर सरकार का फोकस
- रूरल इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए बजट का आवंटन हो
- ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई रोकने के लिए प्रयास हो
- सप्लाई चेन की दिक्कतें दूर करने पर ध्यान रहे
कंजम्पशन सेक्टर को बढ़ावा मिले
- कंजम्पशन बढ़ाने के लिए लोगों के हाथ में पैसा देना जरूरी
- टैक्स में राहत देकर आम आदमी को फायदा मिले
- टैक्स बेस बढ़ाकर ₹5 लाख किया जाना चाहिए
- 80C और सेक्शन 24 में टैक्स का दायरा बढ़ना जरूरी
- खाद्द सामग्री,ऑटोमोबाइल पर GST कटौती से सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा
बजट से पहले टैक्टिकल एलोकेशन
- बजट में फायदे वाले सेक्टर में टैक्टिकल एलोकेशन कर सकते हैं
- टैक्टिकल एलोकेशन का फायदा किसी इवेंट पर आधारित
- अनुभवी निवेशक किसी सेक्टर/थीम में पोजिशन ले सकते हैं
- उस सेक्टर/थीम की सटीक जानकारी होना जरूरी
- मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में ऐलान का फायदा,उससे जुड़े स्टॉक पर होगा
- किसी सेक्टर में टैक्टिकल एलोकेशन का फायदा,छोटी अवधि के लिए
- टैक्टिकल एलोकेशन में सही एंट्री और एग्जिट लेना बेहद जरुरी
- बजट से पहले किसी खास सेक्टर में कुछ हिस्सा ही निवेश करें
लंबी अवधि में एसेट एलोकेशन
- लंबी अवधि में टैक्टिकल एलोकेशन का ज्यादा फायदा नहीं
- लक्ष्यों और जोखिम के अनुसार एसेट क्लास का चुनाव करें
- इक्विटी और डेट का चुनाव निवेश अवधि अनुसार करें
- पोर्टफोलियो में कुछ निवेश हाइब्रिड और गोल्ड का भी जरूरी
एसेट एलोकेशन के तरीके
- स्ट्रैटजिक
- डायनमिक
- टैक्टिकल
स्ट्रैटजिक एसेट एलोकेशन
- निवेश करो,भूल जाओ की स्ट्रैटेजी पर आधारित
- एक बार एसेट एलोकेशन तय कर लेते हैं
- लंबे समय तक उसी एलोकेशन में बने रहते हैं
- मार्केट वैल्युएशन बदलने एसेट एलोकेशन बदल सकता है
- स्ट्रैटेजिक लंबी अवधि की एसेट एलोकेशन स्ट्रैटेजी
टैक्टिकल एसेट एलोकेशन
- एसेट एलोकेशन की मॉडरेट एक्टिव स्ट्रैटेजी
- बीच-बीच में बदलाव करते रहते हैं
- छोटी अवधि में किसी बदलावों का फायदा ले सकते हैं
- लंबी अवधि के निर्धारित एलोकेशन में बने रहने की कोशिश
डायनमिक एसेट एलोकेशन
- एसेट एलोकेशन की एग्रेसिव स्ट्रैटेजी
- किसी एक निश्चित एलोकेशन पर बने निर्भर नहीं रहते
- बाजार की चाल को देखते एलोकेशन में बदलाव करते हैं
- माइक्रो लेवल के बदलावों पर स्ट्रैटेजी
- डायनमिक एसेट एलोकेशन के लिए प्रोफेशनल की मदद लें
08:38 PM IST