Axis बैंक ने फिर बढ़ा दिया Fixed Deposit पर इंटरेस्ट रेट, चेक कर लें फायदे की नई लिस्ट
Axis Bank FD Interest Rate Hike : बैंक ने एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट में बताया है कि सात दिनों से लेकर छह महीनों तक की मैच्योरिटी पीरियड वाली एफडी पर 25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की गई है.
प्राइवेट बैंक Axis Bank ने शुक्रवार यानी 9 सितंबर, 2022 को एक बार फिर से फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दीं. नई बढ़ोतरी के तहत 2 करोड़ के अंदर के डोमेस्टिक एफडी पर ब्याज दर बढ़ रही है. बैंक की ओर से यह एक हफ्ते में दूसरी बढ़ोतरी है. बैंक ने एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट में बताया है कि सात दिनों से लेकर छह महीनों तक की मैच्योरिटी पीरियड वाली एफडी पर 25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की गई है.
यह नए रेट 9 सितंबर से लागू हो चुके हैं. ये सभी ब्याज दरें रेगुलर डिपॉजिट और सीनियर डिपॉजिट पर एक समान लागू होंगी.
क्या हैं नए रेट
- बैंक सात से 29 दिनों की मैच्योरिटी पीरियड वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.75 फीसदी से ब्याज दे रहा है.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
- 30 दिनों से तीन महीनों की मैच्योरिटी पीरियड वाले एफडी पर बैंक 3.25 फीसदी ब्याज दे रहा है.
- तीन महीने से छह महीने की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 3.75 फीसदी इंटरेस्ट मिल रहा है.
इसके ऊपर की मैच्योरिटी पर बैंक का इंटरेस्ट रेट कुछ ऐसे हैं-
- 6-7 महीने पर 4.65 फीसदी और 7-8 महीने महीने पर 4.40 फीसदी. सीनियर सिटीजंस के लिए पहली अवधि के लिए 4.9 और दूसरी अवधि के लिए 4.46 फीसदी.
- 8-9 महीने के लिए रेगुलर कस्टमर्स को 4.65 फीसदी और सीनियर सिटिजंस को 4.9 फीसदी.
- 9 महीने से 1 साल के लिए रेगुलर कस्टमर्स को 4.75 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 5 फीसदी.
- 1 साल से 1 साल 11 दिनों की मैच्योरिटी वाले एफडी पर रेगुलर कस्टमर्स को 5.45 फीसदी और सीनियर सिटिजंस को 6.20 फीसदी.
- 1 साल 11 दिनों से 1 साल 25 दिनों के मैच्योरिटी पीरियड के एफडी पर रेगुलर कस्टमर्स को 5.75 फीसदी और सीनियर सिटिजंस को 6.50 फीसदी.
- 1 साल से 2 साल के बीच में रेगुलर कस्टमर्स को 6.35 तो सीनियर सिटिजंस, तो 5.60 फीसदी.
- 2 से 5 साल के बीच में बैंक रेगुलर कस्टमर्स को 5.70 फीसदी तो सीनियर सिटिजंस को 6.45 फीसदी दे रहा है.
- 5 से 10 साल के मैच्योरिटी पीरियड वाले एफडी पर बैंक रेगुलर कस्टमर को 5.75 पर्सेंट तो सीनियर सिटिजंस को 6.50 पर्सेंट से ब्याज दे रहा है.
10:22 AM IST