SBI, LIC सहित इन स्कीमों के काम 30 नवम्बर के पहले निपटाएं, नहीं तो बढ़ेगी मुश्किल
आप पेंशनर हैं या आपके पास LIC की कोई पॉलिसी है, या आपने पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत अब तक आपने आधार नम्बर लिंक नहीं कराया है 30 नवम्बर तक अपने काम निपटा लें नहीं तो आपकी मुश्किल बढ़ सकती है.
30 नवम्बर तक निपटा लें ये काम (फाइल फोटो)
30 नवम्बर तक निपटा लें ये काम (फाइल फोटो)
आप अगर पेंशनधारक है तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है. भारतीय स्टेट बैंक SBI (State Bank of India) ने सभी पेंशनधारकों को 30 नवंबर 2019 तक अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र (Life Certificate submission last date 30th November 2019) जमा करने को कहा है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं आपके खाते में आने वाली पेंशन रोकी जा सकती है. गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक के पास लगभग 36 लाख पेंशन खाते थे और 14 सेंट्रेलाइज्ड पेंशन प्रोसेसिंग सेल हैं. देश में सबसे ज्यादा पेंशन खाते SBI के पास ही हैं.
आधार नम्बर से कराएं लिंक
पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) की किश्त पाने के लिए आधार नंबर (Aadhaar card Number) को लिंक करवाने की अंतिम तारीख 30 नवम्बर रखी गई है. जो भी किसान अपना आधार कार्ड 30 नवम्बर के पहले लिंक नहीं करा पाएंगे उनके खाते में 6000 रुपए नहीं आएंगे. ऐसे में मोदी सरकार (Modi Government) की ओर से खेती-किसानी के लिए दी जा रही 6000 रुपए की मदद नहीं मिलेगी. जम्मू-कश्मीर , लद्दाख, असम और मेघालय के किसानों के लिए आधार कार्ड लिंक कराने के लिए 31 मार्च 2020 तक तक समय दिया गया है.
LIC बंद कर रही है दो दर्जन से अधिक पॉलिसी
LIC अपनी लगभग दो दर्जन पॉलिसियां 30 नवम्बर से बंद कर रहा है. इंश्योरेंस रेगुलेटरी IRDA के लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट की नई गाइडलाइंस के चलते LIC अपनी पुरानी पॉलिसी बंद करने जा रही है. हालांकि ऐसे में पुराने पॉलिसी होल्डर्स की पॉलिसी या उनके पॉलिसी बेनिफिट में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा. LIC की ओर से कहा गया है कि LIC जल्द की कई नई पॉलिसियां लेकर आएगी. ऐसे में बीमा धारकों को कई और बेहतर विकल्प मिलेंगे. बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने नॉन लिंक्ड और लिंक्ड बीमा पॉलिसी को लेकर जुलाई में नए नियम जारी किए थे जो 1 दिसंबर 2019 से लागू होंगे. इरडा ने कहा है कि 1 दिसंबर 2019 से नए नियमों के तहत ही पॉलिसी बेची जाएं.
TRENDING NOW
इनकम टैक्स जमा करने का आाखिरी मौका
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने नए केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में आयकर रिटर्न (Income Tax Return) भरने की समयसीमा को 30 नवंबर 2019 तक बढ़ा दिया गया था. ऐसे में 30 नवम्बर तक ये काम कर लेना बहुत जरूरी है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जम्मू - कश्मीर के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बंद रहने के चलते CBDT ने जम्मू - कश्मीर और लद्दाख में आयकर जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2019 तक बढ़ाने का फैसला लिया था.
03:22 PM IST