Advance Salary Loan या Personal Loan, इमरजेंसी में चुनें कौन सा ऑप्शन? नफा-नुकसान समझकर लें फैसला
Advance Salary Loan Vs Personal Loan: एडवांस सैलरी लोन का एक फायदा ये है कि आपको बहुत ज्यादा कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ती, कुछ शर्तों को मानकर आसानी से लोन लिया जा सकता है. लेकिन तमाम जानकार पर्सनल लोन के विकल्प को बेहतर मानते हैं. जानिए दोनों के नफा-नुकसान.
Advance Salary Loan Vs Personal Loan: इमरजेंसी की स्थिति तो कभी भी किसी के भी सामने आ सकती है. ऐसे में पैसों की जरूरत पूरा करने के लिए अक्सर लोग पर्सनल लोन लेते हैं या फिर दूसरों से पैसा उधार मांगते हैं. लेकिन अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आप एडवांस सैलरी लोन (Advance Salary Loan) का ऑप्शन चुन सकते हैं. कई बैंकों और वित्तीय संस्थान नौकरीपेशा को एडवांस सैलरी लोन देते हैं. ये लोन आपकी सैलरी का तीन गुना तक हो सकता है.
एडवांस सैलरी लोन का एक फायदा ये है कि आपको बहुत ज्यादा कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ती, कुछ शर्तों को मानकर आसानी से लोन लिया जा सकता है. लेकिन तमाम जानकार मानते हैं कि अगर आपको पर्सनल लोन या एडवांस सैलरी लोन में से किसी एक का चुनाव करना पड़े, तो आप पर्सनल लोन को चुनें. ये कई मामलों में बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. यहां जानिए कैसे!
पर्सनल लोन और एडवांस सैलरी लोन में फर्क
एडवांस सैलरी लोन भी एक तरह से पर्सनल लोन की तरह ही होता है. ये आपको आसानी से मिल जाता है और इसे आप ईएमआई के जरिए निश्चित अंतराल में चुका सकते हैं. लेकिन इसकी ब्याज दरें पर्सनल लोन की तुलना में काफी ज्यादा होती हैं. सैलरी पर लोन 24 से 30% के ब्याज दर पर मिलता है, जबकि पर्सनल लोन आपको 14 से 18% के ब्याज पर भी मिल सकता है.
लोन की लिमिट और चुकाने की अवधि
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसमें ब्याज दर ज्यादा है लेकिन लोन की लिमिट और अवधि दोनों ही काफी कम हैं. एडवांस सैलरी लोन में आपको सैलरी का तीन गुना तक लोन मिल सकता है और इसे 15 महीने यानी सवा साल के अंदर चुकाना होता है. जबकि पर्सनल लोन में आप जरूरत पड़ने पर ज्यादा राशि भी लोन के तौर पर ले सकते हैं और इसे चुकाने के लिए आपको अधिकतम पांच साल का समय मिल जाता है.
घर के बजट पर असर
एडवांस सैलरी लोन से मुश्किल समय में आपका काम जरूर बन जाता है, लेकिन इससे आपके घर का बजट गड़बड़ा सकता है क्योंकि कम समय में इस लोन को चुकाने और ब्याज दर ज्यादा होने के कारण इसकी ईएमआई काफी ज्यादा हो जाती है. ऐसे में इनकम में से सेविंग कर पाना भी काफी मुश्किल हो सकता है.
नौकरी वाले ही ले सकते हैं लोन
एडवांस सैलरी लोन और पर्सनल लोन में एक फर्क ये भी है कि पर्सनल लोन कोई भी ले सकता है, लेकिन एडवांस सैलरी लोन केवल वही ले सकते हैं, जो नौकरीपेशा वाले हों. इसके अलावा पर्सनल लोन में आपको कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है, जबकि एडवांस सैलरी लोन में आपकी आपकी सैलरी को कोलेटरल के तौर पर रखा जाता है.
एडवांस सैलरी लोन के नियम
एडवांस सैलरी लोन के लिए कुछ नियम हैं जैसे आपको काम करने का कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा आप जिस संस्थान में काम कर रहे हैं, वहां आपको काम करते हुए कम से कम एक साल पूरा हो जाना चाहिए. इसके अलावा आपकी उम्र 21 साल से लेकर 60 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही, आपका क्रेडिट स्कोर भी ठीक होना चाहिए.
07:00 AM IST