अब बिना प्रमाण के भी बदलें Aadhaarमें घर का एड्रेस, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
क्या आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card) में एड्रेस अपडेट कराना हैं...अगर अभी भी आपके आधार कार्ड में पुराने घर का एड्रेस डला हुआ है. तो आप बिल्कुल भी परेशान न हों आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI एक ऐसा तरीका लेकर आई है, जिसके जरिए आप आसानी से अपने और अपने घर वालों के आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करा सकते हैं.
अब आप 'अड्रेस वेलिडेशन लेटर' का इस्तेमाल करके आसानी से आधार में एड्रेस अपडेट करा सकते हैं.
अब आप 'अड्रेस वेलिडेशन लेटर' का इस्तेमाल करके आसानी से आधार में एड्रेस अपडेट करा सकते हैं.
क्या आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card) में एड्रेस अपडेट कराना हैं...अगर अभी भी आपके आधार कार्ड में पुराने घर का एड्रेस डला हुआ है. तो आप बिल्कुल भी परेशान न हों आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI एक ऐसा तरीका लेकर आई है, जिसके जरिए आप आसानी से अपने और अपने घर वालों के आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करा सकते हैं. कई बार लोग नौकरी और पढ़ाई के कारण किसी दूसरे शहर में शिफ्ट हो जाते हैं, लेकिन उनके आधार का पता अपडेट नहीं हैं तो कई बार आपको परेशानी उठानी पड़ती है.
UIDAI ने किया ट्वीट
UIDAI ने ट्वीट करके बताया है कि अब आप 'अड्रेस वेलिडेशन लेटर' का इस्तेमाल करके आसानी से आधार में एड्रेस अपडेट करा सकते हैं. इसके साथ ही संस्था ने ट्वीट में लिखा कि परिवार के बाकी सदस्यों का भी आधार में पता अब घर बैठे भी अपडेट कर सकते हैं.
#HarEkKaamDeshKeNaam
— Aadhaar (@UIDAI) March 16, 2020
परिवार के बाकी सदस्यों का आधार में पता अब घर बैठे भी अपडेट कर सकते हैं। आधार की 'अड्रेस वेलिडेशन लेटर' सेवा का उपयोग करें। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें: https://t.co/N6x42WCWGe pic.twitter.com/IvoQuIXbZi
बिना किसी डॉक्यूमेंट के भी बदल सकते हैं पता
अगर आपके पास नए पते का कोई प्रमाण नहीं है तब भी आप आधार में पता बदल सकते हैं. इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाकर एड्रेस वेलिडेशन लेटर पाने के लिए आवेदन करना होगा. इसे पूरा करने के बाद आपके पते पर एक पत्र भेजा जायेगा जिसमें सीक्रेट कोड होगा. बाद में आप इसकी मदद से अपने आधार में पता बदल सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन लोगों का एड्रेस भी कर सकते हैं अपडेट
'अड्रेस वेलिडेशन लेटर' के तहत आप अपने परिवार के सदस्य, दोस्त, रिश्तेदार, मकान मालिक या किसी अन्य वयक्ति का एड्रेस अपडेट करा सकते हैं.
ऐसे अपडेट करें पता -
- आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा.
- यहां आपको अपडेट एड्रेस पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको 12 डिजिट वाले आधार नंबर को एंटर करें.
- टेक्स्ट वेरिफिकेशन कोड के लिए सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.
- अब आप ओटीपी एंटर करें. इसके बाद में आपको एड्रेस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आप अपना करंट एड्रेस लिखें और उसको सब्मिट कर दें.
- इसके अलावा अगर कुछ चेंज करना चाहते हैं तो आप मोडिफाई ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.
- इसके बाद डिक्लेरेशन पर क्लिक कर आगे बढ़ें.
- इस प्रोसेस को करने के कुछ समय बाद आपका एड्रेस अपडेट हो जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
आधार केंद्र पर जाकर भी अपडेट करा सकते हैं एड्रेस
कुछ दिनों के बाद आधार में आपका पता अपडेट हो जायेगा इसके बाद आप फिर आप अपना नया आधार डाउनलोड कर प्रिंट करा सकते हैं. अगर आपके पास नए पते का कोई प्रमाण नहीं है तो आप एड्रेस वेलिडेशन लेटर के साथ आधार में अपना पता बदल सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपने नजदीकी आधार पंजीकरण केंद्र पर जाकर भी आधार में नया पता अपडेट करवा सकते हैं.
01:22 PM IST