8th CPC Salary Calculator: लेवल-6 (GP-4200), 35,400 बेसिक-पे, 1.92 फिटमेंट, HRA, TA, कितनी बनेगी Net Salary?
8th CPC Salary Calculator: 8वें वेतन आयोग में लेवल-6 (GP-4200) के कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ेगी? हमने 1.92 के फिटमेंट फैक्टर पर पूरा कैलकुलेशन किया है. ₹35,400 की मौजूदा बेसिक-पे बढ़कर ₹67,968 हो जाएगी. HRA और TA मिलाकर ग्रॉस सैलरी ₹91,958 बनेगी.
)
04:21 PM IST
8th CPC Salary Calculator: 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. हर कर्मचारी, चाहे वो जूनियर हो या सीनियर, बस यही जानना चाहता है कि उसकी सैलरी में कितना बड़ा उछाल आने वाला है. हमने पहले लेवल-1 के कर्मचारियों की सैलरी का हिसाब बताया था, लेकिन अब बारी है एक बहुत ही महत्वपूर्ण लेवल यानी लेवल-6 (ग्रेड पे-4200) की.
इस लेवल पर काम करने वाले लाखों कर्मचारी यह जानने को उत्सुक हैं कि उनकी मौजूदा ₹35,400 की बेसिक-पे बढ़कर कितनी हो जाएगी? फिटमेंट फैक्टर का क्या असर होगा? और सारे भत्ते जोड़कर और कटौतियां घटाकर महीने के अंत में नेट सैलरी (Net Salary) यानी हाथ में कितना पैसा आएगा? चलिए, आज आपके इन्हीं सवालों का जवाब देते हैं और पूरा कैलकुलेशन आसान भाषा में समझाते हैं.
फिटमेंट फैक्टर: यही है सैलरी बढ़ाने की 'मास्टर-की'
किसी भी वेतन आयोग में 'फिटमेंट फैक्टर' ही वो जादुई चाबी है जो आपकी सैलरी का ताला खोलती है. 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) में यह 2.57 गुना था. 8वें वेतन आयोग के लिए कई अनुमान हैं, लेकिन सूत्र और एक्सपर्ट्स 1.92 फिटमेंट फैक्टर की तरफ इशारा कर रहे हैं. हम इसी को आधार मानकर पूरा कैलकुलेशन करेंगे.
लेवल-6 की सैलरी का पूरा हिसाब (Step-by-Step Calculation)
आइए, अब लेवल-6 के कर्मचारी की नई सैलरी का पूरा गणित देखते हैं.
1. नई बेसिक सैलरी का गणित
-
मौजूदा बेसिक-पे (लेवल-6): ₹35,400
-
अनुमानित फिटमेंट फैक्टर: 1.92
-
नई बेसिक-पे का कैलकुलेशन: ₹35,400 x 1.92 = ₹67,968
तो सबसे पहले यह जान लीजिए कि आपकी बेसिक सैलरी सीधे ₹35,400 से बढ़कर लगभग ₹68,000 हो जाएगी.
2. भत्तों (Allowances) में बंपर इजाफा
अब इस नई बेसिक-पे पर जुड़ेंगे आपके भत्ते, जो आपकी सैलरी को और बढ़ाएंगे.
-
महंगाई भत्ता (DA): नया वेतन आयोग लागू होने पर DA को शून्य (0) कर दिया जाता है, क्योंकि पुरानी महंगाई को बेसिक में ही एडजस्ट कर दिया जाता है.
-
हाउस रेंट अलाउंस (HRA): अगर आप X-कैटेगरी शहर (जैसे दिल्ली, मुंबई) में रहते हैं, तो आपको नई बेसिक का 30% HRA मिल सकता है. (नोट: यह दरें बदल सकती हैं, हम दिए गए कैलकुलेशन के आधार पर चल रहे हैं)
-
HRA: ₹20,390
-
-
ट्रैवल अलाउंस (TA): बड़े शहरों के लिए यह ₹3,600 होगा (इस पर मिलने वाला DA अलग होता है, जो अभी शून्य है).
8th CPC Salary Calculator (Tentative) | |
---|---|
Select your Pay Level (AGP: Faculty, GP: All Other Employee) | |
Select Basic Pay | |
Fitment Factor (tentative) | |
Select the type of your City for HRA | |
Select the type of your City for TA | |
Select DA Percentage | |
ग्रॉस सैलरी Vs नेट सैलरी: असली खेल यहां समझें
अब इन सबको जोड़कर देखते हैं कि महीने की कुल कमाई यानी ग्रॉस सैलरी कितनी बनती है.
ग्रॉस सैलरी का कैलकुलेशन
-
नई बेसिक सैलरी: ₹67,968
-
महंगाई भत्ता (DA): ₹0
-
हाउस रेंट अलाउंस (HRA): ₹20,390
-
ट्रैवल अलाउंस (TA): ₹3,600
-
कुल ग्रॉस सैलरी: ₹91,958 प्रति माह
यह वो रकम है जो आपकी सैलरी स्लिप पर दिखेगी. लेकिन हाथ में कितना आएगा, इसके लिए हमें कटौतियों को समझना होगा.
नेट सैलरी (In-Hand Salary) का कैलकुलेशन
-
NPS कटौती: यह आपकी बेसिक-पे + DA का 10% होता है.
-
₹67,968 का 10% = ₹6,797
-
-
CGHS कटौती (अनुमानित): इस लेवल के लिए यह ₹450 होगी.
तो हाथ में कितनी सैलरी आएगी?
-
ग्रॉस सैलरी: ₹91,958
-
कुल कटौती (NPS + CGHS): ₹6,797 + ₹450 = ₹7,247
-
अनुमानित नेट सैलरी (हाथ में): ₹91,958 - ₹7,247 = ₹84,711 प्रति माह
(नोट: इनकम टैक्स की कटौती आपकी कुल आय और निवेश पर निर्भर करेगी, जिसे यहां शामिल नहीं किया गया है.)
आखिर में काम की बात
यह कैलकुलेशन साफ दिखाता है कि 8वें वेतन आयोग के लागू होने पर लेवल-6 के कर्मचारियों की सैलरी में एक जबरदस्त उछाल आएगा. जहां आज बेसिक-पे ₹35,400 है, वहीं नई नेट इन-हैंड सैलरी ₹84,000 को पार कर जाएगी. यह न केवल कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा, बल्कि उनके जीवन स्तर को भी बेहतर बनाएगा. अब बस सरकार की तरफ से पैनल के गठन को लेकर होने वाले ऐलान का इंतजार है.
04:21 PM IST