7वां वेतन आयोग : नॉन गजटेड कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ, बोर्ड ने दी मंजूरी
भारतीय रेलवे (Indian Railway) में मेडिकल डिपार्टमेंट के नॉन गजटेड कर्मचारियों की लॉटरी लगने वाली है. रेलवे बोर्ड (Railway Board) उनके प्रमोशन को हरी झंडी दिखा दी है.
सैलरी हजारों रुपए बढ़कर आएगी. (Dna)
सैलरी हजारों रुपए बढ़कर आएगी. (Dna)
भारतीय रेलवे (Indian Railway) में मेडिकल डिपार्टमेंट के नॉन गजटेड कर्मचारियों की लॉटरी लगने वाली है. रेलवे बोर्ड (Railway Board) उनके प्रमोशन को हरी झंडी दिखा दी है. बोर्ड ने 8 पदों पर काम कर रहे कर्मचारियों के प्रमोशन को मंजूरी दी है. जिन लोगों का प्रमोशन होगा उनकी बेसिक सैलरी न्यूनतम 5000 रुपए बढ़ेगी. इसमें DA, TA और HRA भी बढ़ेगा. यानि महीने की सैलरी हजारों रुपए बढ़कर आएगी.
किनका होगा प्रमोशन
- स्टाफ नर्स
- फार्मासिस्ट
- रेडियोग्राफर
- लैब स्टाफ
- हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर
- फिजियोथेरेपिस्ट
- डाइटिशियन
- फैमिली वेलफेयर आर्गनाइजेशन
प्रमोशन का नियम
रेलवे बोर्ड के इस लेटर की कॉपी 'जी बिजनेस' के पास है. एजी आफिस ब्रदरहुड, प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष एचएस तिवारी के मुताबिक पदों के हिसाब से ही प्रमोशन का नियम है. कुछ डिपार्टमेंट में 66% तैनाती प्रमोशन से होती है. जरूरत पड़ने पर लोगों को डेपुटेशन पर रखा जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कितनी बढ़ेगी सैलरी
एचएस तिवारी के मुताबिक अगर किसी कर्मचारी को 1 लेवल का भी इंक्रीमेंट लगता है तो इससे उसकी मंथली सैलरी में 5 हजार रुपए से ऊपर की बढ़ोतरी होगी. कर्मचारी जितने ऊपर लेवल पर जाएगा, सैलरी उतनी ज्यादा बढ़ेगी.
देखें उदाहरण
मसलन फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड II के कर्मचारी का ग्रेड I में प्रमोशन होगा. इससे उसकी बेसिक सैलरी में करीब 9500 रुपए महीने का इंक्रीमेंट लगेगा. साथ में DA, HRA और TA भी बढ़ेगा. उन्हें लेवल 6 से लेवल 7 का इंक्रीमेंट मिलेगा. इस पद के लिए डायरेक्ट रिक्रूटमेंट (DR) के रास्ते भी खुले हैं.
07:22 PM IST