DA Hike: क्या केंद्रीय कर्मचारियों को मिल गया 38% महंगाई भत्ते का तोहफा? नोटिफिकेशन हुआ वायरल- लेकिन...
7th Pay Commission latest news: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायपल हो रहा है, जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि 1 जुलाई से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. इस सर्कुलर के मुताबिक कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाया गया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
7th Pay Commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों को बहुत जल्द अच्छी खबर मिलने जा रही है. उनके महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा होने वाला है. हालांकि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर अभी तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक सर्कुलर में इस बात का दावा किया जा रहा है कि 1 जुलाई से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. इस सर्कुलर के मुताबिक कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाया गया है. इसे 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया है. लेकिन, ये नोटिफिकेशन (OM) फेक है.
सरकारी एजेंसी PIB ने Fact Check में साफ किया है कि ये मेमोरेडम झूठा है. डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर ने ऐसा कोई ऑफिस मेमोरेडम जारी नहीं किया है. वित्त मंत्रालय ने फिलहाल ऐसा कोई ऑफिशियल नोट जारी नहीं किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
An order circulating on #WhatsApp claims that the additional installment of Dearness Allowance will be effective from 01.07.2022#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 22, 2022
▶️This order is #Fake
▶️Department of Expenditure, @FinMinIndia has not issued any such order pic.twitter.com/VQ07ZvpMXE
कब आएगा 38% DA का पैसा?
डियरनेस अलाउंस (Dearness allowance) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता 38% पर पहुंच जाएगा. नए महंगाई भत्ते का भुगतान सितंबर 2022 की सैलरी में होगा. इसमें दो महीने जुलाई और अगस्त के एरियर का पैसा भी आएगा. नया महंगाई भत्ता क्योंकि 1 जुलाई 2022 से लागू माना जाएगा. कुल मिलाकर नवरात्र के टाइम पर सरकार इसका भुगतान करेगी. इससे कर्मचारियों की जेब में मोटा पैसा आएगा.
सैलरी में कितना अंतर आएगा?
7th Pay Commission में न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है और कैबिनेट सेक्रेटरी के लेवल पर 56900 रुपए है. 38 फीसदी के हिसाब से 18000 रुपए की बेसिक सैलरी पर सालाना DA में कुल इजाफा 6840 रुपए में मिलेगा. कुल 720 रुपए महीना DA ज्यादा बढ़ेगा. अधिकतम बेसिक सैलरी ब्रैकेट 56,900 रुपए पर सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 27,312 रुपए मिलेगा. 34% के मुकाबले इस सैलरी ब्रैकेट वालों को 2276 रुपए ज्यादा मिलेंगे.
08:51 PM IST