7th CPC: केंद्रीय कर्मचारियों का लगेगा JackPot! जुलाई में होगा इतना बड़ा DA Hike, 57% से ऊपर पहुंचा, आगे क्या?
जनवरी से अप्रैल तक के AICPI आंकड़े बता रहे हैं कि जुलाई 2025 में महंगाई भत्ते (DA) में 3% तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इससे DA 58% के पार जा सकता है. आने वाले महीनों के डेटा इस अनुमान को और पुख्ता करेंगे. साथ ही 8वें वेतन आयोग के लागू होने से DA का फायदा और भी ज्यादा बढ़ेगा, जो जनवरी 2026 तक 61% तक पहुंच सकता है.
)
01:43 PM IST
7th CPC DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते को लेकर गुड न्यूज आई है. जुलाई 2025 एक बड़ी राहत लेकर आ सकता है. जनवरी से अप्रैल 2025 तक के AICPI (All India Consumer Price Index) आंकड़ों के अनुसार, महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 57.47% तक पहुंच चुका है. ऐसे में आने वाले दिनों में एक बार फिर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. मौजूदा ट्रेंड्स के हिसाब से देखें तो महंगाई भत्ते में 3 फीसदी तक का उछाल देखने को मिल सकता है. अभी दो महीने के आंकड़ा आना बाकी हैं इसके बाद एक्चुअल नंबर पता चलेगा. 7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को DA में सीधे 3% का इजाफा होगा, जिससे यह 58% पहुंच जाएगा.
AICPI इंडेक्स में आया उछाल
AICPI इंडेक्स से नंबर्स से तय होता है कि महंगाई भत्ते में कितना इजाफा हो सकता है. जनवरी से जून 2025 के बीच आए नंबर्स के आधार पर तय होगा कि जुलाई 2025 से कर्मचारियों को कितना महंगाई भत्ता मिलेगा. अभी तक जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल के नंबर्स आ चुके हैं. मई का नंबर जून के अंत में जारी होगा. बता दें, अभी तक 7वें वेतन आयोग के तहत आने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को 55 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. अब जुलाई में ये महंगाई भत्ते बढ़ेगा. जनवरी में इंडेक्स का नंबर 143.2 अंक पर था, जिससे महंगाई भत्ता बढ़कर 56.39 फीसदी हो गया था. इसके बाद फरवरी में इंडेक्स 142.8 अंक, मार्च में 143 अंक और अप्रैल में 143.5 अंक पर रहा. इस पैटर्न पर महंगाई भत्ता 56.72 फीसदी, 57.09 फीसदी और अप्रैल तक 57.47 फीसदी पहुंच चुका है.
AICPI और DA कैलकुलेशन का ट्रेंड
जनवरी 2025 से अप्रैल 2025 तक के AICPI इंडेक्स और DA स्कोर कुछ ऐसा रहा है.
महीना | AICPI इंडेक्स | अनुमानित DA (%) |
---|---|---|
जनवरी | 143.2 | 56.39% |
फरवरी | 142.8 | 56.72% |
मार्च | 143.0 | 57.09% |
अप्रैल | 143.5 | 57.47% |
निष्कर्ष: अप्रैल तक DA 57% पार कर चुका है. अगर मई-जून में यह ट्रेंड बना रहा, तो जुलाई में DA 58% तय माना जा सकता है.
TRENDING NOW
)
गुरुग्राम में ये है 'अरबपतियों की गली'!यहां जमीन नहीं आसमान में बन रहे हैं 'महल'! पेंटहाउस भी इनके आगे फीके
)
6 महीने से पोर्टफोलियो चमका रहा है ये NBFC Stock, बाजार बंद होने के बाद जारी किए दमदार नतीजे, 38% बढ़ा मुनाफा
)
सोने के सिक्कों पर सरकार की सख़्ती! ज्वेलर्स नहीं बना पाएंगे अपना Gold Coin, अब सिर्फ यहां बनेंगे क्वॉइन
)
भूलकर भी मत करना ये 7 गलतियां- झटके में SIP का पैसा हो जाएगा जीरो (0)! पहली और पांचवीं तो आधे भारतीय करते हैं
)
पर्सनल लोन की भारी-भरकम EMI ने कर दिया है परेशान? 1 डिसीजन से फटाक से घटेगी किस्त, देखता रह जाएगा बैंक
कब होगा महंगाई भत्ते में अगला रिविजन?
कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA Hike) में अगला रिविजन जुलाई 2025 से लागू होना है. लेकिन, इसका ऐलान सितंबर या अक्टूबर तक होता है. दरअसल, जुलाई के अंत तक जून का आंकड़ा आएगा. इसके बाद इस आधार पर तय होगा कि इजाफा कितना होना है. इसके बाद फाइल लेबर ब्यूरो से वित्त मंत्रालय पहुंचेगी और फिर कैबिनेट की मंजूरी होगी. इसके बाद जिस महीने में मंजूरी मिलेगी, उसकी सैलरी से बढ़े हुए DA का भुगतान भी हो जाएगा. बीच के महीनों का भुगतान एरियर के जरिए होता है.
DA में 3% की बढ़ोतरी का क्या होगा असर?
मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹30,000 है.
महंगाई भत्ता | प्रतिशत | DA राशि |
---|---|---|
मौजूदा DA | 55% | ₹16,500 |
नया DA | 58% | ₹17,400 |
अंतर (बढ़ोतरी) | ₹900 |
यानी हर महीने ₹900 की सैलरी बढ़ेगी. सालाना बढ़ोतरी ₹10,800 के करीब होगी.
8वें वेतन आयोग का DA पर असर
8वें वेतन आयोग का गठन अभी होना है. इसके बाद सिफारिशों के हिसाब से कर्मचारियों की सैलरी में रिविजन होगा. लेकिन, महंगाई भत्ते का रोल नए वेतन आयोग में भी रहेगा. सरकार ने साफ किया है कि नया वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू होगा. ऐसी स्थिति में महंगाई भत्ते का 61% तक पहुंचना तय माना जा रहा है. नए बेसिक पर DA और HRA जैसे भत्तों की गणना अलग होगी, जिससे नेट सैलरी में बड़ा उछाल संभावित है.
क्या कहता है नियम?
सरकार हर 6 महीने में DA रिवीजन करती है- एक बार जनवरी और फिर जुलाई में. DA का निर्धारण AICPI (IW) इंडेक्स के औसत के आधार पर किया जाता है. हर बढ़ोतरी 50% पर पहुंचने के बाद महंगाई भत्ते को मर्ज कर नया बेसिक वेतन तय किया जाता है. लेकिन, 50 फीसदी होने पर इसे मर्ज नहीं किया गया. लेकिन, नया वेतन आयोग आने पर इसे शून्य किया जाएगा और मर्ज कर दिया जाएगा.
निष्कर्ष: 58 फीसदी पहुंच सकता है महंगाई भत्ता
फिलहाल तक आए AICPI आंकड़े बताते हैं कि जुलाई 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए DA का Jackpot तय है. 3% की बढ़ोतरी लगभग पक्की मानी जा रही है. AICPI के मौजूदा आंकड़े यह साफ बता रहे हैं कि जुलाई 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों का DA 58% तक जा सकता है. इससे सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी होगी और अगले वेतन आयोग के आने पर इसकी गणना और भी फायदेमंद साबित होगी.
FAQs
Q1. अभी केंद्रीय कर्मचारियों को कितना DA मिल रहा है?
जनवरी 2025 से 55% DA मिल रहा है.
Q2. जुलाई 2025 में DA कितना हो सकता है?
AICPI के आंकड़ों के अनुसार, यह 58% तक बढ़ सकता है.
Q3. AICPI इंडेक्स क्या है और ये DA को कैसे प्रभावित करता है?
यह एक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक है जो महंगाई के आधार पर तैयार होता है। इसके जरिए सरकार DA तय करती है.
Q4. DA में 3% बढ़ने से सैलरी पर कितना असर पड़ेगा?
अगर बेसिक सैलरी ₹30,000 है तो ₹900 प्रति माह की बढ़ोतरी होगी.
Q5. 8वें वेतन आयोग का DA पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
DA की दरें नई बेसिक सैलरी पर लागू होंगी जिससे कर्मचारियों की कुल सैलरी में बड़ा उछाल आ सकता है.
01:43 PM IST