जानिए ऑनलाइन बैंकिंग के 7 फायदे, मिनटों में होंगे घंटों वाले काम
ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए आप अपने पैसे को अपने कम्प्यूटर या मोबाइल डिवाइस से मैनेज कर सकते हैं. आपको बैंक की ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है.
इंटरनेट बैंकिंग पूरी तरह सेफ है और सभी बैंकों में ये सुविधा उपलब्ध है (फोटो- Pixabay).
इंटरनेट बैंकिंग पूरी तरह सेफ है और सभी बैंकों में ये सुविधा उपलब्ध है (फोटो- Pixabay).
ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए आप अपने पैसे को अपने कम्प्यूटर या मोबाइल डिवाइस से मैनेज कर सकते हैं. आपको बैंक की ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं है. ऐसे काम जिनके लिए बैंक में आपको कई घंटे लगते हैं, ऑनलाइन बैंकिंग से घर बैठे कुछ मिनटों में किया जा सकता है. इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आप अपना एकाउंट बैलेंस देख सकते हैं, पैसे एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा भी कई काम इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किए जा सकते हैं.
इंटरनेट बैंकिंग पूरी तरह सेफ है और सभी बैंकों में ये सुविधा उपलब्ध है. अगर आपको इंटरनेट बैंकिंग के बारे में कोई सहायता चाहिए तो बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल की जा सकती है. आइए इंटरनेट बैंकिंग के फायदों के बारे में जाने-
1. बिल का भुगतान - लगभग सभी तरह के यूटिलिटी बिल और क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है.
2. डिपॉजिट चेक - आपके बैंक एकाउंट में कितना पैसा है और जमा किया गया पैसा खाते में आया है या नहीं, ये पता किया जा सकता है.
3. पैसे भेजना - एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में पैसे भेजना. इंटरनेट बैकिंग के जरिए दूसरे बैंक के खातों में भी निफ्ट या आरटीजीएस से पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
4. रिसर्च हिस्ट्री - आपने कब किसे भुगतान किया या खाते की पूरी गतिविधियां देखी जा सकती हैं.
5. पेपरलेस बैंकिंग - ऑनलाइन बैकिंग से कागज का कोई इस्तेमाल नहीं होता, जो पर्यावरण के अनुकूल है.
6. वित्तीय टूल्स का इस्तेमाल - ऑनलाइन बैंकिंग में कई अन्य टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं - जैसे एफडी या आरडी कराना, बैंक की दूसरी सेवाओं का परिचालन करना.
7. उधार लेना - आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए बैंक से पैसे उधार ले सकते हैं. कई बार तो सिर्फ माउस की कुछ क्लिक पर आपके एकाउंट में पैसे आ जाते हैं.
01:33 PM IST