Aadhaar Card: के जरिए अगस्त में हुए 23.45 करोड़ E-KYC ट्रांजैक्शन, 1.46 करोड़ कार्ड हुए अपडेट
अगस्त महीने में, 219.71 करोड़ ऑथेंटिकेशन ट्रांजैक्शन आधार के माध्यम से किए गए. ये जुलाई 2022 के मुकाबले 44 प्रतिशत से भी ज्यादा है. इनमें से अधिकांश मासिक लेनदेन फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन (128.56 करोड़) का उपयोग करके किए गए थे, इसके बाद जनसांख्यिकीय ऑथेंटिकेशन और ओटीपी ऑथेंटिकेशन थे.
Aadhaar Card: के जरिए अगस्त में हुए 23.45 करोड़ E-KYC ट्रांजैक्शन, 1.46 करोड़ कार्ड हुए अपडेट (PTI)
Aadhaar Card: के जरिए अगस्त में हुए 23.45 करोड़ E-KYC ट्रांजैक्शन, 1.46 करोड़ कार्ड हुए अपडेट (PTI)
आधार (Aadhaar Card) के उपयोग और नागरिकों द्वारा आधार के इस्तेमाल में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जो इस बात का संकेत है कि आधार नागरिकों के जरूरी कामों में जबरदस्त मदद कर रहा है. अगस्त महीने में, 219.71 करोड़ ऑथेंटिकेशन ट्रांजैक्शन आधार के माध्यम से किए गए. ये जुलाई 2022 के मुकाबले 44 प्रतिशत से भी ज्यादा है. इनमें से अधिकांश मासिक लेनदेन फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन (128.56 करोड़) का उपयोग करके किए गए थे, इसके बाद जनसांख्यिकीय ऑथेंटिकेशन और ओटीपी ऑथेंटिकेशन थे. अगस्त 2022 के अंत तक, अब तक कुल 8074.95 करोड़ आधार ऑथेंटिकेशन किए जा चुके हैं, जबकि जुलाई के अंत तक कुल 7855.24 करोड़ आधार ऑथेंटिकेशन किए जा चुके थे.
अगस्त के अंत तक 1272.68 करोड़ हुई आधार ई-केवाईसी लेनदेन की संख्या
अगस्त के महीने में आधार के माध्यम से किए गए ई-केवाईसी लेनदेन की संख्या 23.45 करोड़ थी. अब तक ई-केवाईसी लेनदेन की कुल संख्या जुलाई में 1249.23 करोड़ से बढ़कर अगस्त के अंत तक 1272.68 करोड़ हो गई है. आधार नंबर पर आधारित ई-केवाईसी लेनदेन केवल आधार होल्डर की स्पष्ट सहमति से किया जाता है और इस प्रक्रिया के माध्यम से फिजीकल पेपरवर्क और केवाईसी के लिए व्यक्तिगत वेरिफिकेशन की आवश्यकता भी समाप्त हो जाती है. आधार ई-केवाईसी सर्विस बेहतर और पारदर्शी ग्राहक अनुभव और व्यवसाय करने में सुविधाएं प्रदान करने में बैंकिंग और गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
अगस्त में अपडेट हुए 1.46 करोड़ आधार कार्ड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगस्त महीने में, नागरिकों ने सफलतापूर्वक 1.46 करोड़ आधार अपडेट कराए हैं और नागरिकों के आधार अपडेट करने के अनुरोधों के बाद कुल मिलाकर (अगस्त के अंत तक) 65.01 करोड़ आधार नंबर सफलतापूर्वक अपडेट किए गए हैं. आधार अपडेट करने के ये अनुरोध जनसांख्यिकीय के साथ-साथ आधार केंद्रों पर और ऑनलाइन आधार प्लेटफॉर्म का उपयोग करके किए गए बायोमेट्रिक अपडेट से संबंधित हैं. चाहे वह ई-केवाईसी हो, अंतिम छोर पर उपलब्ध बैंकिंग सेवा के लिए आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस), या आधार सक्षम प्रत्यक्ष लाभ अंतरण-डीबीटी हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया का समर्थन करने में आधार एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. अगस्त में 24.2 लाख नए आधार एनरॉलमेंट किए गए और भारत में अब लगभग सभी वयस्कों के पास आधार उपलब्ध है.
एईपीएस और माइक्रो-एटीएम के जरिए हुए 1,528.81 करोड़ से ज्यादा बैंकिंग ट्रांजैक्शन
आधार, सुशासन का एक डिजिटल बुनियादी ढांचा, जीवन में सुगमता और व्यापार करने में आसानी दोनों के लिए मुख्य स्त्रोत है. डिजिटल पहचान पत्र, केंद्र और राज्यों में विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों को लक्षित लाभार्थियों को दक्षता, पारदर्शिता और कल्याणकारी सेवाओं के वितरण में सुधार करने में मदद कर रहा है. देश में केंद्र और राज्यों द्वारा चलाई जा रही लगभग 1000 सामाजिक कल्याण योजनाओं को अब तक आधार का उपयोग करने के लिए नोटिफाई किया गया है.
इसके अलावा, आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) और माइक्रो-एटीएम के नेटवर्क के माध्यम से अब तक 1,528.81 करोड़ से अधिक बैंकिंग ट्रांजैक्शन संभव हुए हैं, जिसमें अकेले अगस्त महीने में ऐसे लगभग 22 करोड़ लेनदेन शामिल हैं.
पीआईबी इनपुट्स के साथ
09:07 PM IST