Mutual Funds में निवेश के 10 सीक्रेट मंत्र, इन गलतफहमियों को दूर करें, मिलेगा अच्छा रिटर्न
चुअल फंड में निवेश को लेकर कुछ गलतफहमियां हैं, जिनके चलते कई लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करने से बचते हैं.
कम उम्र की बात कहकर कई लोग निवेश नहीं करते, तो कुछ ज्यादा उम्र का हवाला देकर निवेश से दूर रहते हैं. लेकिन म्यूचुअल फंड में हर उम्र के लिए निवेश के विकल्प हैं. (Image- Pixabay)
कम उम्र की बात कहकर कई लोग निवेश नहीं करते, तो कुछ ज्यादा उम्र का हवाला देकर निवेश से दूर रहते हैं. लेकिन म्यूचुअल फंड में हर उम्र के लिए निवेश के विकल्प हैं. (Image- Pixabay)
आपको कैसे निवेश करना है, कहां निवेश करना है और किन आदतों को छोड़कर आप ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं, इन बातों के बारे में ज़ी बिजनेस समय-समय पर जानकारी देता रहता है. लेकिन म्यूचुअल फंड में निवेश को लेकर कुछ गलतफहमियां हैं, जिनके चलते कई लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करने से बचते हैं. आज हम दूर कर रहे हैं म्यूचुअल फंड से जुड़ी 10 ऐसी ही गलतफहमियां और इन गलतफहमियों को दूर करने पर चर्चा कर रहे हैं. म्यूचुअल फंड्स से जुड़ी तमाम जानकारी दे रहे हैं कुवेरा के COO नीलाभ सान्याल.
1- निवेश के लिए मैं अभी बहुत छोटा हूं
कम उम्र की बात कहकर कई लोग निवेश नहीं करते, तो कुछ ज्यादा उम्र का हवाला देकर निवेश से दूर रहते हैं. लेकिन म्यूचुअल फंड में हर उम्र के लिए निवेश के विकल्प हैं. आपने अभी कमाई शुरू की है या फिर रिटायर हैं, सभी लोगों के लिए अलग-अलग तरह के म्यूचुअल फंड्स हैं. रिस्क प्रोफाइल के मुताबिक आपको विकल्प मिलेंगे. यहां आप शॉर्ट से लॉन्ग टर्म, दोनों तरह के निवेश कर सकते हैं.
2- म्यूचुअल फंड के लिए डिमैट अकाउंट जरूरी
म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी नहीं है. एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स के लिए डीमैट की जरूरत होती है. म्यूचुअल फंड में निवेश अब ऑनलाइन भी किया जा सकता है. इसलिए आप घर बैठे भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#LIVE | #MutualFundHelpline में देखिए '10 गलतफहमियों से बचके' https://t.co/JUDEdxc1Xx
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 2, 2020
3- टॉप रेटेड फंड्स मतलब रिटर्न की गारंटी
म्यूचुअल फंड स्कीम का प्रदर्शन उसके पोर्टफोलियो पर निर्भर करता है. और पोर्टफोलियो बाजार के जोखिमों के अधीन होता है. पोर्टफोलियो का जैसा प्रदर्शन होगा, वैसा ही रिटर्न मिलेगा. हर महीने म्यूचुअल फंड रेटिंग्स बदलती हैं. हाई रेटिंग्स का मतलब हमेशा अच्छा रिटर्न नहीं होता है.
4- कम NAV वाला फंड होता है अच्छा
स्कीम होल्डिंग्स की मार्केट वैल्यू बताता है नेट असेट वैल्यू (NAV). दो म्यूचुअल फंड का प्रदर्शन सिर्फ NAV के आधार पर ना आंकना चाहिए. कुछ वक्त के दौरान NAV में क्या बदलाव हुआ, वह देखें. म्यूचुअल फंड चुनने से पहले कई और चीजें भी देखें. बेंचमार्क, अल्फा-बीटा समेत अन्य चीजों को भी देखना अहम है.
5- SIP सिर्फ छोटे निवेशकों के लिए
SIP का मतलब है सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान. इसका मतलब स्मॉल इन्वेस्टर्स प्लान नहीं होता है. छोटे निवेशक हों चाहे बड़े, सबके लिए SIP होती है. SIP अनुशासित निवेश बनाए रखने में मदद करती है. हर महीने तय रकम खाते से निवेश के लिए जाती है. SIP से कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है.
6- SIP की मिस तो लगेगा फाइन
SIP के लिए आमतौर पर आप इलेक्ट्रोनिक क्लियरेंस सर्विस (ECS) साइन करते हैं. बैंक खाते में पैसे नहीं होने पर मिस हुई. SIP ऐसे में AMC की तरफ से कोई फाइन नहीं लगता. ECS के चलते आपका बैंक लगा सकता है पेनल्टी.
7- ELSS में 3 साल बाद हर SIP होगी विद्ड्रॉ
इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) फंड 3 साल का लॉक-इन पीरियड होता है. 3 साल बाद आप पूरा निवेश नहीं विद्ड्रॉ कर पाएंगे. आपकी हर SIP 3-3 साल के लिए लॉक-इन होती है. ॉ
8- जिस फंड में SIP, उसमें एकमुश्त निवेश संभव नहीं
जब भी आप किसी फंड में निवेश करते हैं, आपको एक फोलियो नंबर मिलता है. फोलियो नंबर आपके बैंक अकाउंट की तरह होता है. आप कभी भी फोलियो में निवेश बढ़ा सकते हैं. आप अभी किसी फंड में 10,000 रुपये की SIP कर रहे हैं, फोलियो में आप 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश करना चाहते हैं, तो SIP वाले फंड में एकमुश्त निवेश संभव है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
9- AMC डूबी तो डूबेंगे मेरे भी पैसे
कई लोगों को म्यूचुअल फंड निवेश को लेकर गलतफहमी होती है कि AMC डूबी तो उसके पैसे भी डूब जाएंगे. लेकिन आप को बता दें कि म्यूचुअल फंड का स्ट्रक्चर काफी सिक्योर होता है. सेबी म्यूचुअल फंड्स को रेगुलेट करता है. घोटाले और AMC बैंकरप्ट होने से पैसे डूबने का खतरा ना के बराबर होता है. AMC सिर्फ यूनिट्स बेचने और खरीदने का फैसला लेती है. यूनिट्स और निवेशकों का पैसा कस्टोडियन के पास सुरक्षित होता है.
10- मार्केट गिरने पर SIP रोकना अच्छा
बाजार में गिरावट पर कई निवेशक निवेश रोक देते हैं. या निवेशक घबराकर अपने फंड बेचना शुरू कर देते हैं. लेकिन बाजार में जब भी गिरावट हो, निवेशक को संयम बरतना चाहिए. म्यूचुअल फंड में निवेश हमेशा लंबी अवधि के लिए करें. बाजार में गिरावट निवेश का एक अच्छा मौका होता है. गिरावट के वक्त आप ज्यादा यूनिट्स खरीद सकते हैं.
01:03 PM IST